Bollywood Star: बालीवुड स्टार (Bollywood Star) शाहरूख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म ‘पठान’ (Pathan) फिल्म का दुनिया भर में डंका बज रहा है। बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर ‘पठान’ बंपर कमाई कर रही है। जिसकी वजह से ‘पठान’ वर्ल्डवाइड कलेक्शन (Worldwide Box Office Collection) में प्रतिदिन बढ़ता रहा है। दुनिया भर ‘पठान’ के कलेक्शन (Collection) की नए आकड़े सामने आ रहे हैं। शाहरुख की स्पाई थ्रिलर ’पठान’ ने अब तक वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कितना कलेक्शन चुकी है।
सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म ’पठान’ ने कमाई के मामले में कई फिल्मों के पीछे छोड़ दिया है. खास बात ये है कि रिलीज के महज 13 दिन में ही ’पठान’ कई बड़ी फिल्मों से आगे निकल गई है। कोई-मोई की रिपोर्ट्स के मुताबिक ’पठान’ ने रिलीज के 13 बाद वर्ल्डवाइड 850 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर डाला है। ओवरसीज भी ’पठान’ की कमाई में काफी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है।
विदेशों में भी अब तक ’पठान’ ने 323 करोड़ का कलेक्शन किया है। इस तरह से दुनिया भर में शाहरुख खान की ’पठान’ का जलवा कायम है। इससे ये साफ जाहिर होता है कि किंग खान के लिए फिल्म पठान काफी लकी साबित हुई है। दर्शकों ने पूरी दुनिया में शाहरुख की इस फिल्म को बेशुमार प्यार दिया है।
दुनिया भर के साथ-साथ ’पठान’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन किया है। फिल्म क्रिटिक्स तरण आदर्श ने मंगलवार को ’पठान’ के 13वें दिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की जानकारी दी है। तरण के मुताबिक ’पठान’ ने रिलीज के 13वें दिन बॉक्स ऑफिस पर 8.25 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया है। जिसके चलते भारत में सभी भाषाओं में ’पठान’ की कुल कमाई 438.45 करोड़ हो गई है। सही मायने में कहा जाए तो बड़े पर्दे पर शाहरुख खान ने दमदार वापसी की है।