बड़ी ख़बरें
अमित शाह के वादे पर पीएम नरेंद्र मोदी ने मुहर लगाते हुए विष्णु देव साय को बनाया छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री, मध्य प्रदेश में इस नेता को तो राजस्थान में सियासत के ‘चाणक्य’ को मिल सकती सत्ता की चाबीसालों से लटकी पड़ी पेंशन पाकर लाभार्थियों के चेहरे खिले ,कुरुक्षेत्र पहुंची संकल्प यात्रा में पूर्व मंत्री कृष्ण वेदी ने लाभार्थियों को दिलाये उज्ज्वला गैस कनेक्शन !मोदी की गारंटी से होगा अंत्योदय का स्वप्न साकार : कृष्णपाल गुर्जर केंद्रीय मंत्रीविकसित भारत संकल्प यात्रा 2047 तक भारत को विकसित करने के संकल्प का प्रतीक :अनिल विज‘गजब’ इत्र कारोबारी के बाद अब इस कांग्रेस सांसद की तिजोरी से निकली मनी को गिनते-गिनते थक गई मशीन, पीएम नरेंद्र मोदी ने ब्लैकबनी की साझा की तस्वीरछत्तीसगढ़ में ‘काका’ की कद-काठी के नेता की खोज करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी के ये तीन रणनीतिकार, अगले कुछ घंटे के अंदर सूबे की जनता को मिलने वाली है बीजेपी की सरकारपीएम नरेंद्र मोदी से बन गई बात जेपी नड्डा ने इन तीन नेताओं को सौंपी राजस्थान की बागडोर, अगले 48 घंटे के अंदर बीजेपी इस नेता को बना सकती है सूबे का मुख्यमंत्रीपीएम मोदी से बन गई बात जेपी नड्डा ने इन तीन नेताओं को सौंपी मध्य प्रदेश की कमान, बीजेपी अगले 48 घंटे के अंदर सीएम कैंडीडेट के नाम का कर सकती ऐलानहरियाणा में संकल्प यात्रा को लेकर जबरदस्त उत्साह,पलवल और फरीदाबाद में उमड़े लाभार्थियों ने मनोहर लाल की सरकार की तारीफों के बांधे पुल !कौन है गाजा का ओसामा बिन लादेन के साथ ही ‘खान यूनिस का कसाई’, जिन्हें मारने के लिए कुत्तों के साथ आईडीएफ के कमांडो ने कर दी चढ़ाई

Lok Sabha: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शशि थरूर को बोला थैंक्यू… विपक्षी सांसदों ने किया वॉकआउट

PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को लोकसभा (Lok Sabha) में कांग्रेस (Congress) पार्टी पर जमकर बरसे। इस दौरान उन्होने यूपीए (UPA) की 2004 से 2014 के समय को याद दिलाते हुए खोया हुआ दशक बताते हुए कांग्रेस पार्टी पर हमला किया। उन्होंने यूपीए दौर की कथित बदहाल अर्थव्यवस्था, डबल डिजिट महंगाई, आंतरिक सुरक्षा के मोर्चे पर सरकार की कमजोरी, आतंकी हमलों के आम होने और भ्रष्टाचार को लेकर हमले किए। पीएम के भाषण के बीच में ही कई विपक्षी सांसदों ने सदन से वॉकआउट (Walkout) किया लेकिन शशि थरूर (   Shashi Tharoor) बैठे रहे। पीएम मोदी ने थरूर को इसके लिए शुक्रिया कहा।

सांसदों के वॉकआउट पर स्पीकर ओम बिरला ने उन्हें टोकते हुए कहा कि ये संसदीय परंपराओं के अनुरूप नहीं है। आप बिना तथ्यों के बोलते हैं और सुनते नहीं हैं। इसके बाद पीएम मोदी ने कुछ सेकंड के ब्रेक के बाद अपना भाषण फिर शुरू किया और कहा कि 20-30 का दशक इंडिया का दशक होगा। उन्होंने कहा, ’इस बात को हिंदुस्तान हर पल याद रखेगा कि 2014 से पहले का जो दशक था वह खोए हुए दशक के रूप में जाना जाएगा। और इस बात से इनकार नहीं कर सकते कि 20-30 का दशक इंडिया का दशक है।’

पीएम मोदी की नजर शशि थरूर पर पड़ी जो कई विपक्षी सांसदों के वॉकआउट के बाद भी सदन में बैठे थे। प्रधानमंत्री ने मुस्कुराते हुए कहा- थैंक्यू शशि जी। इस दौरान बीजेपी के कुछ सदस्यों ने टिप्पणी की कि कांग्रेस में बंटवारा हो गया, कांग्रेस में बंटवारा।

Related posts

Leave a Comment

अपना शहर चुने

Top cities