भारत ने पहली पारी में 400 रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने अक्षर पटेल को क्लीन बोल्ड कर भारत की पारी खत्म की। अक्षर पटेल ने 174 गेंद में 84 रन बनाए। उनकी पारी में 10 चौके और एक छक्का शामिल था। अक्षर शतक से जरूर चूक गए, लेकिन उनकी बेहतरीन पारी के चलते भारत ने 223 रन की बढ़त ले ली है।
नागपुर की पिच में स्पिन गेंदबाजों को काफी मदद मिल रही है और यह बढ़त निर्णायक साबित हो सकती है। भारत की पारी खत्म होने के साथ ही अंपायरों ने लंच का एलान कर दिया है। टी टाईम से पहले ऑस्ट्रेलिया की आधी से ज्यादा टीम पवेलियन लौट चुकी है।