बड़ी ख़बरें
अमित शाह के वादे पर पीएम नरेंद्र मोदी ने मुहर लगाते हुए विष्णु देव साय को बनाया छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री, मध्य प्रदेश में इस नेता को तो राजस्थान में सियासत के ‘चाणक्य’ को मिल सकती सत्ता की चाबीसालों से लटकी पड़ी पेंशन पाकर लाभार्थियों के चेहरे खिले ,कुरुक्षेत्र पहुंची संकल्प यात्रा में पूर्व मंत्री कृष्ण वेदी ने लाभार्थियों को दिलाये उज्ज्वला गैस कनेक्शन !मोदी की गारंटी से होगा अंत्योदय का स्वप्न साकार : कृष्णपाल गुर्जर केंद्रीय मंत्रीविकसित भारत संकल्प यात्रा 2047 तक भारत को विकसित करने के संकल्प का प्रतीक :अनिल विज‘गजब’ इत्र कारोबारी के बाद अब इस कांग्रेस सांसद की तिजोरी से निकली मनी को गिनते-गिनते थक गई मशीन, पीएम नरेंद्र मोदी ने ब्लैकबनी की साझा की तस्वीरछत्तीसगढ़ में ‘काका’ की कद-काठी के नेता की खोज करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी के ये तीन रणनीतिकार, अगले कुछ घंटे के अंदर सूबे की जनता को मिलने वाली है बीजेपी की सरकारपीएम नरेंद्र मोदी से बन गई बात जेपी नड्डा ने इन तीन नेताओं को सौंपी राजस्थान की बागडोर, अगले 48 घंटे के अंदर बीजेपी इस नेता को बना सकती है सूबे का मुख्यमंत्रीपीएम मोदी से बन गई बात जेपी नड्डा ने इन तीन नेताओं को सौंपी मध्य प्रदेश की कमान, बीजेपी अगले 48 घंटे के अंदर सीएम कैंडीडेट के नाम का कर सकती ऐलानहरियाणा में संकल्प यात्रा को लेकर जबरदस्त उत्साह,पलवल और फरीदाबाद में उमड़े लाभार्थियों ने मनोहर लाल की सरकार की तारीफों के बांधे पुल !कौन है गाजा का ओसामा बिन लादेन के साथ ही ‘खान यूनिस का कसाई’, जिन्हें मारने के लिए कुत्तों के साथ आईडीएफ के कमांडो ने कर दी चढ़ाई

Sid-Kiara Wedding: सिड-कियारा की शादी में शाहिद और मीरा राजपूत ने दिखा कातिलाना अंदाज… शादी के बाद फोटो-वीडियो आ रहे सामने

Bollywood star: बॉलीवुड स्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की शादी के बाद अब सोशल मीडिया (Social Media) पर वेडिंग से जुड़े वीडियो और फोटोज सामने आ रहे हैं। कियारा आडवाणी के खास दोस्त शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) पत्नी मीरा राजपूत (Mira Rajput) के साथ शादी समारोह में ग्लैमर का तड़का लगाया था। इसके साथ ही शाहिद और मीरा राजपूत बेहद खूबसूरत अंदाज में दिखे। सूर्यगढ़ पैलेस (Suryagarh Palace) में छत पर पत्नी के साथ पोज देते हुए नजर आ रहे हैं।

शाहिद कपूर ने इंस्टाग्राम हैंडल पर पत्नी मीरा राजपूत के साथ अपनी कुछ फोटोज पोस्ट की हैं। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि शाहिद शाइनी ब्लैक कोट और ब्लैक पैंट पहने हुए नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने ब्लैक कलर के पॉइंटेड शूज पहने हैं। इस लुक में शाहिद कपूर बेहद हैंडसम लग रहे हैं। वहीं मीरा राजपूत मिंट ग्रीन शरारा सेट में बहुत खूबसूरत लग रही हैं। उन्होंने नेट श्रग पहना है। इन फोटोज से अंदाजा लगाया जा सकता है कि कपल ने सिड-कियारा की शादी में ग्लैमर का जमकर तड़का लगाया होगा।

कियारा-सिड का वीडियो आया सामने
सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ सात फेरे लेने के बाद कियारा आडवाणी ने अपनी शादी का एक खूबसूरत वीडियो पोस्ट किया है। इसमें देखा जा सकता है कि कियारा दुल्हन बन सज-धजकर स्टेज पर डांस करते हुए एंट्री मारती हैं। इसके सिद्धार्थ और कियारा एक-दूसरे को वरमाला पहनाते हैं और मेहमानों के सामने दोनों एक-दूजे को लिप किस करते हैं। कपल का ये वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है।

द फैमिली मैन
शाहिद कपूर के वर्क फ्रंट की बात करें हाल ही में उनकी वेब सीरीज फर्जी रिलीज हुई है। इस सीरीज का निर्देशन राज और डीके की जोड़ी ने किया है। इससे पहले ये दोनों डायरेक्टर ’द फैमिली मैन’ जैसी धमाकेदार सीरीज के दो सीजन का निर्देशन कर चुके हैं।

सोशल मीडिया पर तारीफ
फर्जी सीरीज में अमोल पालेकर, विजय सेतुपति, केके मेनन, भुवन अरोड़ा और राशि खन्ना जैसे सितारों ने काम किया था। शाहिद कपूर की ये सीरीज उनके फैंस को बहुत पसंद आ रही है। लोगों ने ’फर्जी’ देखने के बाद सोशल मीडिया पर शाहिद कपूर की एक्टिंग की जमकर तारीफ की है।

Related posts

Leave a Comment

अपना शहर चुने

Top cities