Bollywood star: बॉलीवुड स्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की शादी के बाद अब सोशल मीडिया (Social Media) पर वेडिंग से जुड़े वीडियो और फोटोज सामने आ रहे हैं। कियारा आडवाणी के खास दोस्त शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) पत्नी मीरा राजपूत (Mira Rajput) के साथ शादी समारोह में ग्लैमर का तड़का लगाया था। इसके साथ ही शाहिद और मीरा राजपूत बेहद खूबसूरत अंदाज में दिखे। सूर्यगढ़ पैलेस (Suryagarh Palace) में छत पर पत्नी के साथ पोज देते हुए नजर आ रहे हैं।
शाहिद कपूर ने इंस्टाग्राम हैंडल पर पत्नी मीरा राजपूत के साथ अपनी कुछ फोटोज पोस्ट की हैं। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि शाहिद शाइनी ब्लैक कोट और ब्लैक पैंट पहने हुए नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने ब्लैक कलर के पॉइंटेड शूज पहने हैं। इस लुक में शाहिद कपूर बेहद हैंडसम लग रहे हैं। वहीं मीरा राजपूत मिंट ग्रीन शरारा सेट में बहुत खूबसूरत लग रही हैं। उन्होंने नेट श्रग पहना है। इन फोटोज से अंदाजा लगाया जा सकता है कि कपल ने सिड-कियारा की शादी में ग्लैमर का जमकर तड़का लगाया होगा।
कियारा-सिड का वीडियो आया सामने
सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ सात फेरे लेने के बाद कियारा आडवाणी ने अपनी शादी का एक खूबसूरत वीडियो पोस्ट किया है। इसमें देखा जा सकता है कि कियारा दुल्हन बन सज-धजकर स्टेज पर डांस करते हुए एंट्री मारती हैं। इसके सिद्धार्थ और कियारा एक-दूसरे को वरमाला पहनाते हैं और मेहमानों के सामने दोनों एक-दूजे को लिप किस करते हैं। कपल का ये वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है।
द फैमिली मैन
शाहिद कपूर के वर्क फ्रंट की बात करें हाल ही में उनकी वेब सीरीज फर्जी रिलीज हुई है। इस सीरीज का निर्देशन राज और डीके की जोड़ी ने किया है। इससे पहले ये दोनों डायरेक्टर ’द फैमिली मैन’ जैसी धमाकेदार सीरीज के दो सीजन का निर्देशन कर चुके हैं।
सोशल मीडिया पर तारीफ
फर्जी सीरीज में अमोल पालेकर, विजय सेतुपति, केके मेनन, भुवन अरोड़ा और राशि खन्ना जैसे सितारों ने काम किया था। शाहिद कपूर की ये सीरीज उनके फैंस को बहुत पसंद आ रही है। लोगों ने ’फर्जी’ देखने के बाद सोशल मीडिया पर शाहिद कपूर की एक्टिंग की जमकर तारीफ की है।