बड़ी ख़बरें
अमित शाह के वादे पर पीएम नरेंद्र मोदी ने मुहर लगाते हुए विष्णु देव साय को बनाया छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री, मध्य प्रदेश में इस नेता को तो राजस्थान में सियासत के ‘चाणक्य’ को मिल सकती सत्ता की चाबीसालों से लटकी पड़ी पेंशन पाकर लाभार्थियों के चेहरे खिले ,कुरुक्षेत्र पहुंची संकल्प यात्रा में पूर्व मंत्री कृष्ण वेदी ने लाभार्थियों को दिलाये उज्ज्वला गैस कनेक्शन !मोदी की गारंटी से होगा अंत्योदय का स्वप्न साकार : कृष्णपाल गुर्जर केंद्रीय मंत्रीविकसित भारत संकल्प यात्रा 2047 तक भारत को विकसित करने के संकल्प का प्रतीक :अनिल विज‘गजब’ इत्र कारोबारी के बाद अब इस कांग्रेस सांसद की तिजोरी से निकली मनी को गिनते-गिनते थक गई मशीन, पीएम नरेंद्र मोदी ने ब्लैकबनी की साझा की तस्वीरछत्तीसगढ़ में ‘काका’ की कद-काठी के नेता की खोज करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी के ये तीन रणनीतिकार, अगले कुछ घंटे के अंदर सूबे की जनता को मिलने वाली है बीजेपी की सरकारपीएम नरेंद्र मोदी से बन गई बात जेपी नड्डा ने इन तीन नेताओं को सौंपी राजस्थान की बागडोर, अगले 48 घंटे के अंदर बीजेपी इस नेता को बना सकती है सूबे का मुख्यमंत्रीपीएम मोदी से बन गई बात जेपी नड्डा ने इन तीन नेताओं को सौंपी मध्य प्रदेश की कमान, बीजेपी अगले 48 घंटे के अंदर सीएम कैंडीडेट के नाम का कर सकती ऐलानहरियाणा में संकल्प यात्रा को लेकर जबरदस्त उत्साह,पलवल और फरीदाबाद में उमड़े लाभार्थियों ने मनोहर लाल की सरकार की तारीफों के बांधे पुल !कौन है गाजा का ओसामा बिन लादेन के साथ ही ‘खान यूनिस का कसाई’, जिन्हें मारने के लिए कुत्तों के साथ आईडीएफ के कमांडो ने कर दी चढ़ाई

King khan: शाहरूख खान ने ट्रेनर बन गौरी को कराया एक्सरसाइज… कार ड्राइव कर सड़क पर अकेले निकले… सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

Viral video: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरूख (Bollywood superstar) अपनी ‘पठान’ (Pathan) फिल्म को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। ‘पठान’ ने कमाई के मामले में सबको पछाड़ दिया है। शाहरूख एक वायरल वीडियो (Viral video) सुर्खियों में बना हुआ है। वीडियो काफी पुराना बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में शाहरूख खान पत्नी गौरी (Gauri khan) को एक्सरसाइज (Exercise) कराते हुए नजर आ रहे हैं। इसके बाद वीडियो में शाहरूख खान कार ड्राइव करते हुए, फैंस से बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं।

वायरल वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल होता यह वीडियो 1990 के दशक का है। जिसकी शुरुआत शाहरुख खान के छत पर खड़े होकर फैंस के अभिवादन से शुरू होती है। इसके बाद वह गौरी खान को एक्सरसाइज करना सिखाते हैं। फिर वह अपने डॉग के साथ मस्ती करते भी नजर आते हैं। इसके अलावा वीडियो में उनकी 1994 में आई फिल्म कभी हां कभी ना का पोस्टर भी दिखाई देता है।

फिल्म देखना है
इसके बाद वीडियो में आगे शाहरुख खान अकेले ही मुंबई की सड़कों पर कार चलाते नजर आते हैं। जहां फैंस उन्हें घेर लेते हैं। वह अपने फैंस से हाथ मिलाते हैं और फिर पूछते हैं, फिल्म देखना है? और कार में म्यूजिक ऑन कर लेते हैं। फैंस अभिनेता से कुछ सवाल करते हैं तो वह कहते हैं, ’थोड़ी देर में आएगा, 9 बजे, 9 बजे… आके बेटा।

बच्ची से की बातचीत
शुक्रिया, आराम से आराम से यार…लगेगा। चलो…चलो अभी आता है।’ इसके बाद किंग खान वहां से चले जाते हैं। कुछ देर बाद एक जगह कार रोककर एक बच्ची से पूछते हैं, ’तुम मेरी फिल्म देखना चाहोगी या उसमें एक्टिंग करना चाहोगी?’ इस पर बच्ची कहती है कि वो उनके साथ एक्टिंग करना चाहती है। इस वीडियो के साथ लिखा है, ’किंग फॉर अ रिजन’।

किंग खान की आने वाली फिल्में
शाहरुख खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी फिल्म ’पठान’ सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है। इस फिल्म में वह दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम के साथ नजर आए हैं। वहीं, इसके बाद वह एटली की ’जवान’ में नयनतारा के साथ दिखाई देंगी और राजकुमार हिरानी की फिल्म ’डंकी’ में तापसी पन्नू के साथ उनकी जोड़ी बनेगी। चार साल बाद हुई शाहरुख खान की वापसी को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं और अब उनकी अगली दोनों फिल्मों का भी उन्हें बेसब्री से इंतजार है।

Related posts

Leave a Comment

अपना शहर चुने

Top cities