Former Chief Minister Kamal Nath: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) होने वाले हैं। कांगेस-बीजेपी समेत सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव तैयारियों में जुटी हैं। चुनावी माहौल में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का बागेश्वर धाम पहुंचना सियासी दांव कहा जा रहा है। कमलनाथ ने पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Pt. Dhirendra Shastri) से बंद कमरे में मुलाकात की है। कमलनाथ और धीरेंद्र शास्त्री के बीच क्या बातचीत हुई, इसकी जानकारी किसी के पास नहीं है। इस दौरान उन्होने हनुमानजी की पूजा आरती भी की।
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अपने बयानों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। नागपुर में अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति के पदाधिकारियों से चमत्कारों को लेकर हुई तकरार के बाद विवादों में भी घिर गए थे। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कुछ लोगों का धर्मांतरण कर चर्चा में आए थे। ऐसे में कमलनाथ का बागेश्वर धाम पहुंचना एक बड़ा राजनीतिक घटनाक्रम है।
डैमेज कंट्रोल करने की कोशिश
उनके साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव भी थे और दोनों नेताओं ने बालाजी के दरबार में पूजा-अर्चना की। पिछले दिनों जब धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का मामला गरमाया था, तब प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह और कुछ अन्य कांग्रेस नेताओं ने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पर अविश्वास जताया था। कुछ ने तो ढोंगी और पाखंडी तक कह दिया था। ऐसे में कमलनाथ का बागेश्वर धाम पहुंचना डैमेज कंट्रोल की कोशिश बताया जा रहा है।
बालाजी मंदिर में माथा टेका
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सुबह 11 बजे बागेश्वर धाम पहुंचे। वहां भगवान हनुमान की पूजा-अर्चना की। उसके बाद पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से बंद कमरे में मुलाकात की। काफी देर तक बागेश्वर धाम में रुकने के बाद कमलनाथ वहां से पन्ना के लिए रवाना हो गए। कमलनाथ ने बागेश्वर धाम बालाजी मंदिर में माथा टेककर इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव के प्रचार-प्रसार की अनौपचारिक शुरुआत कर दी। दर्शन करने के बाद पन्ना जिले में एक सभा को संबोधित करने निकल गए।
मैं हनुमान भक्त हू
’मैं अभी बागेश्वर धाम से आ रहा हूं। मैं हनुमान भक्त हूं। भगवान बजरंग बली को प्रणाम करने गया था। महाराज जी से भी मुलाकात हुई। मध्यप्रदेश का भविष्य सुरक्षित रहे, ऐसी मैंने भगवान बजरंगबली से प्रार्थना की। मैंने प्रदेश का सबसे बड़ा हनुमान मंदिर छिंदवाड़ा जिले में बनवाया है। मेरी दिली इच्छा थी कि मैं अजयगढ़ आने के पहले भगवान बजरंग बली के चरणों में प्रणाम करता हुआ आऊं।’
देश संविधान से चलता है
बागेश्वर धाम में पत्रकारों ने सवाल पूछा कि बागेश्वर धाम के महाराज हिंदू राष्ट्र की मांग करते हैं। इस पर कमलनाथ ने कहा कि भारत अपने संविधान के अनुसार चलता है। बाबा साहेब अंबेडकर ने संविधान बनाया था। बाबा साहब ने सबके लिए संविधान लिखा है और देश उसी से चलेगा।