बड़ी ख़बरें
अमित शाह के वादे पर पीएम नरेंद्र मोदी ने मुहर लगाते हुए विष्णु देव साय को बनाया छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री, मध्य प्रदेश में इस नेता को तो राजस्थान में सियासत के ‘चाणक्य’ को मिल सकती सत्ता की चाबीसालों से लटकी पड़ी पेंशन पाकर लाभार्थियों के चेहरे खिले ,कुरुक्षेत्र पहुंची संकल्प यात्रा में पूर्व मंत्री कृष्ण वेदी ने लाभार्थियों को दिलाये उज्ज्वला गैस कनेक्शन !मोदी की गारंटी से होगा अंत्योदय का स्वप्न साकार : कृष्णपाल गुर्जर केंद्रीय मंत्रीविकसित भारत संकल्प यात्रा 2047 तक भारत को विकसित करने के संकल्प का प्रतीक :अनिल विज‘गजब’ इत्र कारोबारी के बाद अब इस कांग्रेस सांसद की तिजोरी से निकली मनी को गिनते-गिनते थक गई मशीन, पीएम नरेंद्र मोदी ने ब्लैकबनी की साझा की तस्वीरछत्तीसगढ़ में ‘काका’ की कद-काठी के नेता की खोज करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी के ये तीन रणनीतिकार, अगले कुछ घंटे के अंदर सूबे की जनता को मिलने वाली है बीजेपी की सरकारपीएम नरेंद्र मोदी से बन गई बात जेपी नड्डा ने इन तीन नेताओं को सौंपी राजस्थान की बागडोर, अगले 48 घंटे के अंदर बीजेपी इस नेता को बना सकती है सूबे का मुख्यमंत्रीपीएम मोदी से बन गई बात जेपी नड्डा ने इन तीन नेताओं को सौंपी मध्य प्रदेश की कमान, बीजेपी अगले 48 घंटे के अंदर सीएम कैंडीडेट के नाम का कर सकती ऐलानहरियाणा में संकल्प यात्रा को लेकर जबरदस्त उत्साह,पलवल और फरीदाबाद में उमड़े लाभार्थियों ने मनोहर लाल की सरकार की तारीफों के बांधे पुल !कौन है गाजा का ओसामा बिन लादेन के साथ ही ‘खान यूनिस का कसाई’, जिन्हें मारने के लिए कुत्तों के साथ आईडीएफ के कमांडो ने कर दी चढ़ाई

Mother-daughter burnt alive: राख के ढेर में 23 घंटे से पड़े हैं-मां बेटी के शव… प्रशासनिक अमला ग्रामीणों को समझाने में जुटा… सपा का प्रतिनिधी मंडल पहुंच रहा

Bodies lying for 23 hours: यूपी के कानपुर देहात से एक दर्दनाक घटना प्रकाश में आई है। सोमवार को कब्जा हटवाने गई प्रशासनिक अधिकारियों के सामने मां-बेटी झोपड़ी में जिंदा जल गईं। पूरा प्रशासनिक अमला मूकदर्शक बना देखता रहा। मंगलवार को भी मां-बेटी का शव उसी झोपड़ी में राख के ढ़ेर में पड़े हुए हैं। एसपी, मांडलायुक्त समेत तमाम प्रशानिक ऑफसर पीड़ित परिवार और ग्रामीणों को समझाने में जुटा है। लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि पहले इस घटना में जिम्मेदार लोगों की गिरफ्तारी की जाए। इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गांव बुलाया जाए।

रूरा थाना क्षेत्र स्थित मड़ौली के चाहला गांव में रहने वाले कृष्ण गोपाल दीक्षित पत्नी प्रमिला, बेटी शिवा बेटे शिवम के साथ ग्राम समाज की जमीन पर झोपड़ी बनाकर रह रहे थे। मड़ौली गांव के लोगों ने सोमवार को डीएम से कृष्ण गोपाल दीक्षित की शिकायत की थी कि ग्राम समाज की जमीन पर कब्जा करके रह रहे हैं। इस पर डीएम ने एसडीएम मैथा ज्ञानेश्वर प्रसाद को कब्जा हटवाने का आदेश दिया था। एसडीएम ज्ञानेश्वर प्रसाद लेखपाल, राजस्व अधिकारी और रूरा इंस्पेक्टर के साथ मय फोर्स कब्जा हटवाने पहुंचे थे। इसी दौरान अचानक झोपड़ी में आग लग, जिसमें मां-बेटी की जिंदा जलकर मौत हो गई।

एसडीएम समेत 10 नामजद-27 अज्ञात पर केस दर्ज
इस घटना के बाद ग्रामीण भड़क गए। ग्रामीणों ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को लाठी डंडे लेकर दौड़ा लिया। सभी अधिकारी अपने वाहनों को गांव में छोड़कर भाग गए। घटना स्थल पर कई थानों का फोर्स और पीएसी को भेजा गया। फोर्स के साथ अधिकारियों ने गांव के अंदर एंट्री की थी। सोमवार रातभर मंडलायुक्त राजशेखर मौजूद रहे। ग्रामीणों और पीड़ित परिवार को समझाते रहे। देररात मृतका के बेटे शिवम की तहरीर पर एसडीएम ज्ञानेश्वर प्रसाद, लेखपाल, कानूनगो, रूरा एसओ दिनेश कुमार, अशोक दीक्षित, अनिल दीक्षित, निर्मल दीक्षित, विशाल, दीपक समेत 27 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

प्रशासन ने दर्ज कराया था मुकदमा
दिवंगत प्रमिला के बेटे शिवम दीक्षित तहरीर में लिखा कि इस जमीन पर हमारे बाबा निवास करते थे। 14 जनवरी को मैथा एसडीएम, लेखपाल व रूरा एसओ बुलडोजर लेकर बिना किसी सूचना के मकान गिराने आ गए। उस दिन कुछ निर्माण गिराया व 10 से 12 दिन का समय दिया गया कि इसे खुद गिरा लो। इसके बाद हम मवेशी संग कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां एडीएम प्रशासन ने सुनवाई नहीं की बल्कि बलवा का मुकदमा लिखवा दिया गया।

प्रशासनिक अधिकारियों पर गंभीर आरोप
इसके बाद सोमवार को यही लोग टीम लेकर आए और विपक्षी अशोक दीक्षित, अनिल दीक्षित, निर्मल, विशाल व बुलडोजर का चालक दीपक सुनियोजित तरीके से आए। परिवार घर में था लेकिन सूचित किए बना निर्माण गिराने लगे। आरोप है कि लेखपाल ने आग लगा दी और एसडीएम ने कहा कि आग लगा दो झोपड़ी में कोई बच न पाए। मुझे भी पीटा गया और एसओ व पुलिसकर्मियों ने आग में फेंकने की कोशिश की। आग से मेरी मां व बहन जलकर मर गईं जबकि पिता झुलस गए।

Related posts

Leave a Comment

अपना शहर चुने

Top cities