Kanpur Dehat: यूपी के कानपुर देहात में कब्जा हटाने पहुंची प्रशानिक टीम के सामने मां-बेटी जिंदा जल गईं। प्रशासनिक अमला मूकदर्शक बना देखता रहा। इस घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। पीड़ित परिवार और ग्रामीणों ने प्रशासनिक अमले पर हत्या का आरोप लगाया है। पूरे गांव में भारी संख्या में पुलिस फोर्स और पीएसी को तैनात किया गया है। इसके साथ इस घटना जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इस दर्दनाक वीडियो से घटना की सच्चाई सामने आ रही है।
लेखपाल पर कुल्हाड़ी से हमला
जिसमें कृष्ण गोपाल और रूरा थाना प्रभारी झुलस गए। घटना के बाद ग्रामीणों ने प्रशासनिक अधिकारियों दौड़ा लिया। सभी अधिकारी और पुलिस कर्मी जान बचाकर भाग गए। ग्रामीणों ने लेखपाल को कुल्हाड़ी मारकर घायल कर दिया। मृतका के बेटे शिवम ने एसडीएम, लेखपाल, कानूनगो समेत 10 नामजद और 27 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
परिवार की डिमांड
मंडलायुक्त राजशेखर, आईजी, डीएम सभी अधिकारी सोमवार रात से लेकर मंगलवार दोपहर तक परिवार को समझाने का प्रयास करते रहे। पीड़ित परिवार दोनों बेटों को सरकारी नौकरी, रहने के लिए जमीन, पांच करोड़ रुपए की मांग पर अड़ा हुआ है। इसके साथ ही लेखपाल और जीसीबी ड्राइवर को अरेस्ट कर लिया गया है। वहीं लेखपाल को निलंबित कर दिया गया है।
दिल दहलाने वाला वीडियो आया सामने
मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिसमें पूरा सच नजर आ रहा है। इस वीडियो में प्रमिला और उसकी बेटी शिवा जलती हुई झोपड़ी के अंदर सही सलामत मौजूद दिख रही है। जबकि, गेट के बाहर पुलिस प्रशासन दल-बल के साथ खड़ा नजर आ रहा है।
इन लोगों ने आग लगा दी
जैसे ही झोपड़ी पर बुलडोजर चलाना शुरू होता है तो प्रमिला बाहर से चिल्लाते हुए झोपड़ी के अंदर आते दिख रही है। इसके बाद जान देने की बात कहते हुए उसने अंदर से गेट बंद कर लिया। यह देखकर कुछ महिला सिपाही गेट के पास पहुंचीं और धक्का मारकर गेट खोल दिया। गेट खुलते ही अंदर रही प्रमिला चिल्लाते हुए सुनाई दे रही है कि इन लोगों ने आग लगा दी।
बुलडोजर से गिरा दी झोपड़ी
उस वक्त आग सिर्फ छप्पर पर लगी नजर आ रही थी। जबकि, महिलाएं सकुशल खड़ी दिखीं। इसी बीच एक शख्स चिल्लाता है कि पानी लाओ… आग लगा ली। प्रमिला फिर से चिल्लाते ही कि इन लोगों ने आग लगा दी। इसी बीच बुलडोजर से झोपड़ी को गिरा दी जाती है। महिला का बेटा चिल्लाता हुआ सुनाई दे रहा है। वीडियो देखकर दिल दहल जाएगा।