बड़ी ख़बरें
सालों से लटकी पड़ी पेंशन पाकर लाभार्थियों के चेहरे खिले ,कुरुक्षेत्र पहुंची संकल्प यात्रा में पूर्व मंत्री कृष्ण वेदी ने लाभार्थियों को दिलाये उज्ज्वला गैस कनेक्शन !मोदी की गारंटी से होगा अंत्योदय का स्वप्न साकार : कृष्णपाल गुर्जर केंद्रीय मंत्रीविकसित भारत संकल्प यात्रा 2047 तक भारत को विकसित करने के संकल्प का प्रतीक :अनिल विज‘गजब’ इत्र कारोबारी के बाद अब इस कांग्रेस सांसद की तिजोरी से निकली मनी को गिनते-गिनते थक गई मशीन, पीएम नरेंद्र मोदी ने ब्लैकबनी की साझा की तस्वीरछत्तीसगढ़ में ‘काका’ की कद-काठी के नेता की खोज करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी के ये तीन रणनीतिकार, अगले कुछ घंटे के अंदर सूबे की जनता को मिलने वाली है बीजेपी की सरकारपीएम नरेंद्र मोदी से बन गई बात जेपी नड्डा ने इन तीन नेताओं को सौंपी राजस्थान की बागडोर, अगले 48 घंटे के अंदर बीजेपी इस नेता को बना सकती है सूबे का मुख्यमंत्रीपीएम मोदी से बन गई बात जेपी नड्डा ने इन तीन नेताओं को सौंपी मध्य प्रदेश की कमान, बीजेपी अगले 48 घंटे के अंदर सीएम कैंडीडेट के नाम का कर सकती ऐलानहरियाणा में संकल्प यात्रा को लेकर जबरदस्त उत्साह,पलवल और फरीदाबाद में उमड़े लाभार्थियों ने मनोहर लाल की सरकार की तारीफों के बांधे पुल !कौन है गाजा का ओसामा बिन लादेन के साथ ही ‘खान यूनिस का कसाई’, जिन्हें मारने के लिए कुत्तों के साथ आईडीएफ के कमांडो ने कर दी चढ़ाईजानिए प्रेमानंद जी महाराज ने अपनी किडनी के नाम क्यों रखे राधा और श्याम, विराट कोहली-अनुष्का समेत देश-दुनिया के भक्त इस वजह से महान संत के दर पर लगाते हैं हाजिरी

Besharam rang song: ‘बेशरम रंग’ में शाहरूख खान की शर्ट के रेट सुनकर उड़ जाएंगे होश… यूजर समझ नहीं पा रहे… इसे महंगी कहा जाए या सस्ती

Box office: बॉलीवुड स्टार  Bollywood star) शाहरूख खान (Shahrukh khan) की फिल्म ‘पठान’ (Pathan) ने कमाई के सभी रेकॉर्ड तोड़ रही है। बॉक्स ऑफिस (Box office) पर ‘पठान’ तीसरे सप्ताह के बाद भी सुर्खियों में बनी हुई है। ‘पठान’ फिल्म का ‘बेशरम रंग’ गाने पर जमकर विवाद हुआ था। शाहरूख खान ने बेशरम रंग गाने में एक प्रिंटेड ग्रीन कलर की शर्ट पहनी है। जिसकी कीमत सुनकर सभी हैरान हैं। कमेंट्स करने वाले उनके फैंस समझ ही नहीं पा रहे हैं कि शर्ट को महंगी कहा जाए या फिर सस्ती कहा जाए।

शाहरुख खान की एक नीली वॉच को लेकर काफी चर्चा हो रही है। हर कोई लाखों की कीमत वाली शाहरुख की इस ब्लू वॉच की कीमत को जानकार हैरान हुआ था। लेकिन इससे कहीं गुना हैरानी आपको ’पठान’ फिल्म के पॉपुलर सॉन्ग ’बेशर्म रंग’ में शाहरुख खान के जरिए पहनी गई ग्रीन प्रिंटेट शर्ट की कीमत जानकर होगी। दरअसल ’बेशर्म रंग’ गाने में शाहरुख ने फेमस डिजाइनर रीतू कुमार की फुल स्लीव ग्रीन प्रिंटेट शर्ट पहनी है, जो विस्कोस क्रेप फैब्रिक में है।इससे ज्यादा कीमत का मोबाइल आता है
रीतू कुमार की वेबसाइट पर शाहरुख खान की शर्ट की कीमत महज 9,200 रुपये बताई जा रही है। ऐसे में अब आप सोच सकते हैं की लाखों की कीमत वाली घड़ी पहनने वाले शाहरुख खान इतनी सस्ती शर्ट भी पहन सकते हैं। साथ ही सोशल मीडिया पर ये भी कहा जा रहा है कि इस शर्ट से ज्यादा महंगा तो मोबाइल फोन आता है।

दीपिका की ड्रेस पर हुआ था विवाद
’पठान’ के बेशर्म रंग गाने में बी टाउन की फेमस एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की भगवा बिकिनी को लेकर काफी बवाल गर्माया था। लेकिन इसके बाद भी ’पठान’ फिल्म का ये गाना सुपरहिट साबित हुआ है। इसके साथ ही दीपिका पादुकोण की ड्रेस के अलावा अब शाहरुख खान की ये शर्ट भी सुर्खियों में बनी हुई है।

Related posts

Leave a Comment

अपना शहर चुने

Top cities