बड़ी ख़बरें
अमित शाह के वादे पर पीएम नरेंद्र मोदी ने मुहर लगाते हुए विष्णु देव साय को बनाया छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री, मध्य प्रदेश में इस नेता को तो राजस्थान में सियासत के ‘चाणक्य’ को मिल सकती सत्ता की चाबीसालों से लटकी पड़ी पेंशन पाकर लाभार्थियों के चेहरे खिले ,कुरुक्षेत्र पहुंची संकल्प यात्रा में पूर्व मंत्री कृष्ण वेदी ने लाभार्थियों को दिलाये उज्ज्वला गैस कनेक्शन !मोदी की गारंटी से होगा अंत्योदय का स्वप्न साकार : कृष्णपाल गुर्जर केंद्रीय मंत्रीविकसित भारत संकल्प यात्रा 2047 तक भारत को विकसित करने के संकल्प का प्रतीक :अनिल विज‘गजब’ इत्र कारोबारी के बाद अब इस कांग्रेस सांसद की तिजोरी से निकली मनी को गिनते-गिनते थक गई मशीन, पीएम नरेंद्र मोदी ने ब्लैकबनी की साझा की तस्वीरछत्तीसगढ़ में ‘काका’ की कद-काठी के नेता की खोज करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी के ये तीन रणनीतिकार, अगले कुछ घंटे के अंदर सूबे की जनता को मिलने वाली है बीजेपी की सरकारपीएम नरेंद्र मोदी से बन गई बात जेपी नड्डा ने इन तीन नेताओं को सौंपी राजस्थान की बागडोर, अगले 48 घंटे के अंदर बीजेपी इस नेता को बना सकती है सूबे का मुख्यमंत्रीपीएम मोदी से बन गई बात जेपी नड्डा ने इन तीन नेताओं को सौंपी मध्य प्रदेश की कमान, बीजेपी अगले 48 घंटे के अंदर सीएम कैंडीडेट के नाम का कर सकती ऐलानहरियाणा में संकल्प यात्रा को लेकर जबरदस्त उत्साह,पलवल और फरीदाबाद में उमड़े लाभार्थियों ने मनोहर लाल की सरकार की तारीफों के बांधे पुल !कौन है गाजा का ओसामा बिन लादेन के साथ ही ‘खान यूनिस का कसाई’, जिन्हें मारने के लिए कुत्तों के साथ आईडीएफ के कमांडो ने कर दी चढ़ाई

Nikki murder case साहिल करना चाहता था निक्की के शव के टुकड़े… कार में हत्याकर फ्रीजर में छिपाया शव… फिर दूसरी युवती से कर ली शादी

Shraddha murder case: दिल्ली  (Delhi) ये एक बार फिर से दिल दहलाने वाली घटना प्रकाश में आई है। सिरफिरे प्रेमी ने कार में प्रेमिका की मोबाइल लीड (Mobile lead) से गलाघोट कर हत्या कर दी। इसके बाद दिल्ली की सड़कों के बीच कार में शव (dead body in car) लेकर 40 किलोमीटर तक घूमता रहा। प्रेमी ने निक्की के शव को अपने ढाबे रखे फ्रीजर (freezer) में छिपा दिया था। हत्या के कुछ ही घंटे बाद उसने दूसरी युवती से शादी कर ली। सिरफिरे ने इतने दिनों तक शव को फ्रीजर में शव क्यों छिपाकर रखा पुलिस इसकी जानकारी जुटा रही है। कहीं सिरफिरा श्रद्धा मर्डर केस (Shraddha murder case) की तरह बॉडी के टुकड़े कर ठिकाने लगाने की फिराक में तो नहीं था।

बाबा हरिदास नगर थाना क्षेत्र स्थित मित्राऊ गांव में रहने वाली निक्की यादव की बेरहमी से हत्या कर दी गई। इसी गांव में रहने वाले साहिल गहलोत की निक्की से दोस्ती थी। दोनों के बीच बीते पांच वर्षों से प्रेम संबंध थे। निक्की और साहिल कई वर्षों तक लिव इन में भी रह चुके थे। निक्की अपने प्रेमी साहिल से शादी करना चाहती थी। लेकिन साहिल के परिवार को यह रिश्ता मंजूर नहीं थी।

कार में शव को लेकर घूमता रहा
साहिल गहलोत की बीते 10 फरवरी को दूसरी युवती से शादी थी। निक्की को जब इस बात की भनक लगी, तो उसने विरोध करना शुरू कर दिया। निक्की ने साहिल को मिलने के बुलाया था। शादी की बात को लेकर साहिल और निक्की के बीच विवाद हुआ था। इसके बाद साहिल ने निक्की की गलाघोट कर हत्या कर दी। निक्की के शव को लेकर दिल्ली की सड़कों में 40 किलोमीटर तक घूमता रहा था।

शव के करना चाहता था टुकड़े
साहिल ने रात में शव को ढ़ाबे के फ्रीजर में छिपा दिया था। इसके बाद उसने दूसरी युवती से शादी कर ली। इस घटना पर सवाल उठ रहे हैं, कि आरोपी साहिल ने इतने दिनों तक शव को क्यों छिपाया था। पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि कहीं साहिल निक्की के शव के टुकड़े कर बॉडी को ठिकाने लगाने की फिराक में तो नहीं था।

Related posts

Leave a Comment

अपना शहर चुने

Top cities