सीएम योगी के बयान के बाद,मायावती का पलटवार
हिंदू राष्ट्र के बयान पर माया,ने किया सरकार पर हमला
बीजेपी ने उठाया हिंदू राष्ट्र का मुद्दा,बसपा को सताई दलितों के वोट कटने की चिंता
2024 के लिए कार्यकर्ताओं के पेच कसने में लगी मायावती आज बीजेपी पर जमकर हमलावर हो गई..
हिंदू राष्ट्र के मुद्दे पर मायावती ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला बसपा सुप्रीमो मायावती ने सीधे तौर पर कह दिया चुनाव से पहले हिंदू राष्ट्र का मुद्दा उत्तर प्रदेश की गरीबी बेरोजगारी महंगाई जैसी भीषण समस्याओं व सरकारी संस्थाओं से लोगों का ध्यान भटकाने का षड्यंत्र है…
मायावती ने कहा संविधान की शपथ लेकर उच्च संवैधानिक पद पर बैठने वाले लोगों को ऐसे घूर स्वार्थ की राजनीति शोभा नहीं देती जो सरकार संविधान के मान मर्यादा की परवाह न करके अपने शपथ की खुल्लम खुल्ला उल्लंघन करें उस राज में जनहित कैसे संभव है?
बसपा सुप्रीमो मायावती 2024 के चुनाव से पहले यूपी में बसपा को हर स्तर तक मजबूत करने की कोशिशों में जुटी हैं मंडली स्तर की बैठकों की लगातार समीक्षा कर रही हैं समीक्षा के जरिए उत्तर प्रदेश में बीएसपी की खोई हुई जमीन को वापस लाने की कोशिशों में जुटी है।
मायावती को डर सता रहा है की हार्ड हिंदुत्व की राजनीति से बीजेपी से बीएसपी का बचा कुचा वोट बैंक भी अपने पाले में कर सकती है हिंदुत्व का बड़ागांव अगर 2024 में पोलराइजेशन के मुहाने तक चुनाव को लेकर जाता है तो इसका सीधा सा फायदा बीजेपी को मिलेगा जो किताब बहुसंख्यक वोट बैंक बीजेपी के साथ खड़ा होगा और बीएसपी का कोर दलित वोट बैंक पहले ही मायावती से खिसक चुका है अब बचा कुच वोट बैंक भी हिंदुत्व के नाम पर अटक सकता है यही वजह है कि मायावती अब बेचैन हो गए अभी कुछ दिन पहले ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बयान दिया था जिसमें उन्होंने हिंदू राष्ट्र की वकालत की थी उसी बयान का पलटवार मायावती का यह बड़ा हमला माना जा रहा है लेकिन लगातार यूपी की सियासत में योगी आदित्यनाथ के बयान को लेकर जो पलटवार हो रहे हैं वही बता रहा है कि शायद योगी आदित्यनाथ ने विपक्षियों की दुखती रग पर हाथ रख दिया है।
Related posts
- Comments
- Facebook comments