कौन कौन है निकहत का मददगार,किसके इशारे पर रची थी
निकहत ने खतरनाक साजिश,निकहत के आईफोन ने खोल दिया बड़ा राज
फेस एप्प के चेहरे अब होंगे बेनकाब.अब रिमांड पर सच बोलेगी निकहत
पति को जेल से फरार करवाने के आरोप में जेल के सींखचों तक पहुंची माफिया मुख्तार अंसारी की बहू निकहत अब रिमांड पर सच बोलेगी.. पुलिस 3 दिनों की रिमांड लेकर अब्बास अंसारी की पत्नी निकहत अंसारी से पूछताछ कर रही है पुलिस निखत अंसारी के आईफोन को खंगालने की कोशिशों में जुटी है पुलिस को पहले ही यकीन था कि आईफोन से कई सच सामने आएंगे.. आखिरकार पुलिस का वो शक सच साबित हुआ.
इस खबर का पूरा वीडियो देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
जेल के अंदर पति अब्बास अंसारी से मुलाकात के वक्त निकहत अंसारी के पास दो मोबाइल थे जिसमें से एक उसका आईफोन था जैसे ही पुलिस निकहत तक पहुंची निखत ने अपने आई फोन को लॉक कर दिया बार-बार कहने के बावजूद निखत ने आईफोन का लॉक नहीं खोला दूसरे फोन का भी बार-बार गलत पासवर्ड डालकर उसे भी लॉक कर दिया…. लेकिन रिमांड पर सख्ती से पूछताछ के बाद आखिरकार ना नुकर के बाद निकहत अपने आई फोन का पासवर्ड अनलॉक करने को तैयार हो गई .. आईफोन के खुलने के साथ ही पुलिस को कई सनसनीखेज जानकारियां हाथ लगी है..
आईफोन में तीन इंटरनेशनल कॉल किसकी थी
UAE और दुबई से क्या है निकहत का कनेक्शन
कौन है दुबई में बैठा निकहत का अनजान मददगार
निखत के आईफोन से पुलिस को कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां हाथ लगी है यूएई और दुबई से आई तीन कॉल अब पुलिस के निशाने पर है, पुलिस अब निकहत के आईफोन के फेस ऐप को भी खंगालने में लगी है क्योंकि पुलिस को शक है कि अब्बास अंसारी फेस ऐप के जरिए जेल के अंदर से अपना कारोबार चलाता था किसी को धमकी देने से लेकर अपने गुर्गों से संपर्क साधने तक आईफोन के फेस ऐप का इस्तेमाल करता था… इतना ही नहीं आई फोन की डायरेक्टरी में और कॉल लिस्ट में भी कई महत्वपूर्ण सुराग छिपे हो सकते हैं जिसे खंगालने में अब पुलिस जुटी है ,
निखत को पुलिस ने 3 दिन की रिमांड पर लिया है जिसमें निकहत से उन तमाम नंबरों के बारे में पूछताछ कर रही है जो नंबर उसके आईफोन में दर्ज है . उसके बाद पुलिस उन तमाम कड़ियों को जोड़ने की कोशिश कर रही है , निखत के साथ अब्बास अंसारी को जेल से फरार करवाने की बड़ी साजिश में और कौन-कौन मददगार था…
पुलिस केवल निकट अंसारी से ही पूछताछ नहीं कर रही बल्कि उसके ड्राइवर नियाज से भी रिमांड में लेकर पूछताछ कर रही है नियाज वह शख्स है जो हर वक्त निकहत के साथ रहता था निखत से कौन मिलता था किस से बातचीत होती थी निखत के घर आता था सब जानकारी नियाज को है इतना ही नहीं गिरफ्तारी के वक्त नियाज ने अपने मोबाइल को भी गायब कर दिया था पुलिस रिमांड में लिया के मोबाइल को भी बरामद करने की कोशिशों में जुटी है इतना ही नहीं डाटा रिकवर करने वाली टीम भी मौजूद है जो डिलीट डाटा को रिकवर करने का काम करेगी कुल मिलाकर पुलिस की पूरी थ्योरी अब नियाज और निखत के मोबाइल पर आकर टिक गई है अगर निखत और नियाज के मोबाइल से जरूरी जानकारियां पुलिस को मिल जाती हैं तो पुलिस को कोर्ट में यह साबित करना आसान हो जाएगा कि दरअसल अब्बास अंसारी को जेल से फरार करने की साजिश निकहत और नियाज मिल कर रहे थे और उनके मददगारो तक भी पुलिस आसानी से पहुंच सकती है यही वजह है कि अब निकहत अंसारी से पुलिस लगातार इंटेरोगेट्स कर रही है पुलिस के सवालों से निकहत और नियाज दोनों को पसीने छूट रहे हैं।