बड़ी ख़बरें
मध्य प्रदेश में वोटों की गिनती का काउनडाउन शुरू, कमलनाथ की जीत वाली थ्योरी के बीच मामा के साथ ही अब ‘महाराजा’ की जय-जयकार से सियासी उबालहरियाणा पुलिस ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए उठाया ये खास कदम, DGP ने बताया पूरा प्लानसीएम मनोहर लाल ने इतने राजमार्गों के सुधार को दी मंजूरी, खर्च होंगे 156.20 करोड़ रुपयेगुरदासपुर व पठानकोट के लोगों को मिली कई परियोजनाओं की सौगात, जानें पंजाब सरकार ने किन परियोजना का किया ऐलानचंडीगढ़ से लोकसभा चुनाव लड़ने की खबरों के बीच आई कंगना रनौत की प्रतिक्रिया, जानें क्या बोलीं1854 करोड़ रुपए के विकास प्रोजेक्ट हुए शुरु, मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हुआ ये कामसंत निरंकारी मिशन के नशा मुक्ति अभियान कार्यक्रम में पहुंचे सीएम , जानें क्या कहा आगेपंजाब में लोग खुश, 2024 के लोकसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी जीतेगी 13 सीटें, गुरदासपुर में आगे क्या बोले केजरीवालमतगणना से ठीक पहले ‘लीक’ हो गया बीजेपी के सीएम कैंडीडेट का नाम, बाबा बालकनाथ ले सकते हैं राजस्थान के मुख्यमंत्री पद की शपथहां ऐसे ही हैं सीएम भूपेश बघेल, बंजर जमीन पर तैयार कर दी कांग्रेस की सियासी जमीन, दूसरी बार ‘काका’ ले सकते हैं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री पद की शपथ

GlobalInvestorSummit:एमएसएमई कैबिनेट मंत्री राकेश सचान डकार कर बैठे 72 प्लाटों का आवंटन

एक तरफ गरीबों की झोपड़ी पर बुलडोजर चल रहा है तो दूसरी तरफ सरकार के मंत्री सरकारी जमीनों पर कुंडली मारकर बैठे है ।

वह भी एक दो नहीं 72 आवंटन अपने नाम करा कर बैठे हैं और बिना एक धेला दिए हुए...

उत्तर प्रदेश की एक राजनीतिक दल के लिए कभी एक नारा जोर शोर से गूंजा करता था जो जमीन सरकारी है वह जमीन हमारी है बीजेपी की सरकार के एक मंत्री के लिए भी अब ये बात पूरी तरह से सच साबित हो रहा है औद्योगिक विकास के के नाम पर सरकार के मंत्री जी 1/2 नहीं बल्कि पूरे 72 लोगों का हक मारकर बैठे 72 लोगों के लिए उद्योग लगाने के लिए जमीन को अकेले डकार कर बैठे.. सत्ता और रसूख के आगे नियम कानून कैसे बने साबित हो जाते हैं उसकी बानगी है ये घटना ..

इस खबर को पूरा देखने के लिए इस लिंक को क्लिक करें 

उत्तर प्रदेश की सरकार में एमएसएमई विभाग के कैबिनेट मंत्री है राकेश सचान इनके ऊपर जिम्मेदारी है छोटे छोटे उद्योगों को लगाने की इनके ऊपर जिम्मेदारी है जनपद स्तर में छोटे-छोटे निवेश को बुलाने की इन पर जिम्मेदारी है बेरोजगारों को लघु और मध्यम रोजगार के साथ जोड़ने की… जो लोग आज मंत्री जी के ऊपर सरकारी जमीनों को हथियाने का आरोप लगा रहे हैं दरअसल उन बुर्बकों को नहीं मालूम है कि मंत्री जी ने वह जमीन सही समय में युवाओं के रोजगार लगाने के लिए बचा कर रखी थी। मंत्री जी की काबिलियत इससे बड़ी बानगी क्या होगी की उन्होंने पिछली सरकार में 72 जमीनों को अपनी इस नई सरकार ने निवेशकों के लिए बचा कर रख लिया था जी हां 2012 में मंत्री जी समाजवादी पार्टी के सांसद हुआ करते थे फतेहपुर से सांसद रहते हुए दूरदर्शी मंत्री जी को यह आभास हो गया था कि इस सरकार में ना कोई उद्योग लगाएगा और ना ही जमीन बच पाएगी उन्हें आभास हो गया था आने वाले समय में वह बीजेपी में जाएंगे बीजेपी इन्वेस्टर समिट करेगी और निवेशकों को आमंत्रित करेगी तब भला निवेशकों को जमीन कैसे मिलेगी इसके लिए उन्होंने पिछले 11 साल से 72 लोगों की जमीन अपने पास बचा कर रखें और अब मंत्री जी उन जमीनों को सरकार को वापस करके निवेशकों को वहां बसाएंगे लेकिन भला सत्ता विरोधी मानसिकता से ग्रस्त मूढ़ विपक्षियों को ये बात कहां समझ में आती है लगे आरोप लगाने मंत्री जी ने सरकारी जमीन हथिया ली है ..लेकिन मंत्री जी की ईमानदारी सुनकर आप उनके कायल हुए बगैर नहीं रह पाएंगे ..सुनिए क्या कह रहे है मंत्री जी सब सच पता चल जायेगा ..

 

मंत्री राकेश सचान के 72 आवंटन को लेकर जो समाजवादी पार्टी और कांग्रेस आज उछल उछल कर आरोप लगा रही है लेकिन वह शायद भूल गई कि माननीय मंत्री जी उससे पहले उन्हीं दलों को सुशोभित करके आए हैं और यह जो 72 प्लाटों का आवंटन का पुरस्कार उन्हें किसी और ने नहीं बल्कि अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री काल में ही मिला था लेकिन तब ना तो कांग्रेसियों ने आवाज उठाई थी और ना सपाइयों ने लेकिन आज मामला क्या सामने आ गया लगे भाजपा को पानी पी पीकर गरियाने ..
भाजपा वाले भले ही ना कह पा रहे हो कि भैया आज भले ही नेता जी हमारी पार्टी में है लेकिन शायद इन्हें आपने हमारी सुपारी लेकर के ही भेजा है आए दिन कोई न कोई काम है ऐसा जरूर करते हैं जिससे उनकी ही सरकार की छिछर लेदर जरूर हो जाय ,वो फिर अदालत से फाइल लेकर आना हो या फिर गरीबों के हक में डांका डालना हो हर बार सचान साहब सुर्खियों में रहते हैं।

Related posts

Leave a Comment

अपना शहर चुने

Top cities