बड़ी ख़बरें
अमित शाह के वादे पर पीएम नरेंद्र मोदी ने मुहर लगाते हुए विष्णु देव साय को बनाया छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री, मध्य प्रदेश में इस नेता को तो राजस्थान में सियासत के ‘चाणक्य’ को मिल सकती सत्ता की चाबीसालों से लटकी पड़ी पेंशन पाकर लाभार्थियों के चेहरे खिले ,कुरुक्षेत्र पहुंची संकल्प यात्रा में पूर्व मंत्री कृष्ण वेदी ने लाभार्थियों को दिलाये उज्ज्वला गैस कनेक्शन !मोदी की गारंटी से होगा अंत्योदय का स्वप्न साकार : कृष्णपाल गुर्जर केंद्रीय मंत्रीविकसित भारत संकल्प यात्रा 2047 तक भारत को विकसित करने के संकल्प का प्रतीक :अनिल विज‘गजब’ इत्र कारोबारी के बाद अब इस कांग्रेस सांसद की तिजोरी से निकली मनी को गिनते-गिनते थक गई मशीन, पीएम नरेंद्र मोदी ने ब्लैकबनी की साझा की तस्वीरछत्तीसगढ़ में ‘काका’ की कद-काठी के नेता की खोज करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी के ये तीन रणनीतिकार, अगले कुछ घंटे के अंदर सूबे की जनता को मिलने वाली है बीजेपी की सरकारपीएम नरेंद्र मोदी से बन गई बात जेपी नड्डा ने इन तीन नेताओं को सौंपी राजस्थान की बागडोर, अगले 48 घंटे के अंदर बीजेपी इस नेता को बना सकती है सूबे का मुख्यमंत्रीपीएम मोदी से बन गई बात जेपी नड्डा ने इन तीन नेताओं को सौंपी मध्य प्रदेश की कमान, बीजेपी अगले 48 घंटे के अंदर सीएम कैंडीडेट के नाम का कर सकती ऐलानहरियाणा में संकल्प यात्रा को लेकर जबरदस्त उत्साह,पलवल और फरीदाबाद में उमड़े लाभार्थियों ने मनोहर लाल की सरकार की तारीफों के बांधे पुल !कौन है गाजा का ओसामा बिन लादेन के साथ ही ‘खान यूनिस का कसाई’, जिन्हें मारने के लिए कुत्तों के साथ आईडीएफ के कमांडो ने कर दी चढ़ाई

देव भूमि पर फिर मंडराया तबाही का साया ! तुर्की से भी बड़ी आएगी उत्तराखंड में तबाही देवभूमि में मिलने लगी भूकंप की आहट ! देवभूमि में बज गई खतरे की घंटी आने वाली है महा तबाही ..

देव भूमि पर फिर मंडराया तबाही का साया !तुर्की से भी बड़ी आएगी उत्तराखंड में तबाही
देवभूमि में मिलने लगी भूकंप की आहट !देवभूमि में बज गई खतरे की घंटी,आने वाली है महा तबाही ..
जोशीमठ में आई दरारें .. बदरीनाथ हाईवे में जगह-जगह पर फटी धरती देवभूमि में बड़े खतरे का संकेत दे रही है अभी जोशीमठ का खौफ कम भी नहीं हुआ था कि अब वैज्ञानिकों की एक चेतावनी ने उत्तराखंड में दहशत ला दी है तुर्की और सीरिया में भूकंप के चलते आई महा तबाही में हजारों लोग अपनी जान गवा चुके हैं वहां रह रह कर भूकंप के झटके अभी भी आ रहे हैं लेकिन भारत में इससे भी ज्यादा भयानक और खतरनाक तीव्रता के भूकंप आने की चेतावनी जारी कर दी गई है हैदराबाद की नेशनल जियोग्राफी कल रिसर्च इंस्टीट्यूट यानी एनजीआरआई के चीफ सीस्मोलॉजी साइंटिस्ट डॉ एन पूर्ण चंद्र राव ने एक बड़ा दावा किया है उनका दावा है कि उत्तराखंड में इससे भी ज्यादा भीषण भूकंप आने जा रहा है..

यह भी देखें :इस खबर का पूरा वीडियो देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

डॉ राव के दावे के मुताबिक उत्तराखंड क्षेत्र में नीचे की सतह में काफी तनाव बन रहा है आने वाले समय में किसी बड़े भूकंप की वजह बन सकता है.. यूं तो इस भूकंप की तारीख और समय कि कोई भविष्यवाणी नहीं की जा सकती लेकिन यह बेहद घातक होगा दावा तो यहां तक है कि रिक्टर स्केल में 8 तीव्रता का भूकंप उत्तराखंड में आ सकता है…. भू वैज्ञानिकों ने यह दावा ठोस तथ्यों के आधार पर किया है उत्तराखंड के अलग-अलग इलाके में जीपीएस नेटवर्क स्थापित किए गए हैं और उनमें लगातार मूवमेंट हो रहा है वह दिखा रहा है कि सतह के नीचे कुछ हरकत हो रही है इन्हीं हरकतों के आधार पर यह दावा किया गया है कि देर सबेर उत्तराखंड एक खतरनाक भूकंप का सामना करने वाला है… पूरी हिमालयन बेल्ट में जमीन के नीचे भयंकर तनाव पैदा हो रहा है इस तनाव की वजह से तुर्की और सीरिया से भयंकर भूकंप की आशंका जताई जा रही है.. इस चेतावनी के बाद उत्तराखंड पर केंद्रित हिमाली क्षेत्र में लगभग 80 भूकंप स्टेशन स्थापित किए गए हैं लगातार इसकी रीयलटइम निगरानी की जा रही है वैज्ञानिकों के मुताबिक उनका डाटा दिखा रहा है कि तनाव काफी समय से जमा हो रहा है उनके पास क्षेत्र में जीपीएस नेटवर्क है वह जीपीएस पॉइंट लगातार हिल रहे हैं यानी सतह के नीचे होने वाले परिवर्तनों का संकेत दे रहे हैं.. ऐसे वक्त में जब 2 महीनों बाद चार धाम यात्रा की शुरुआत होने जा रही है, जिसमें लाखों श्रद्धालु देश और दुनिया से चार धाम यात्रा के लिए उत्तराखंड आते हैं बद्रीनाथ और केदारनाथ जैसे तीर्थ स्थलों के एंट्री गेट जोशीमठ मेंभूमि का धंसना पहले से ही चिंता का सबब था अब यहां 8 या उससे ज्यादा मैंने क्यूट के भूकंप आने की आशंका जताई गई है इस पर कितनी तबाही होगी इसका आकलन किया जा रहा है।

अस्तित्व न्यूज़ उत्तराखंड के लिए ब्यूरो रिपोर्ट।

Related posts

Leave a Comment

अपना शहर चुने

Top cities