बड़ी ख़बरें
सालों से लटकी पड़ी पेंशन पाकर लाभार्थियों के चेहरे खिले ,कुरुक्षेत्र पहुंची संकल्प यात्रा में पूर्व मंत्री कृष्ण वेदी ने लाभार्थियों को दिलाये उज्ज्वला गैस कनेक्शन !मोदी की गारंटी से होगा अंत्योदय का स्वप्न साकार : कृष्णपाल गुर्जर केंद्रीय मंत्रीविकसित भारत संकल्प यात्रा 2047 तक भारत को विकसित करने के संकल्प का प्रतीक :अनिल विज‘गजब’ इत्र कारोबारी के बाद अब इस कांग्रेस सांसद की तिजोरी से निकली मनी को गिनते-गिनते थक गई मशीन, पीएम नरेंद्र मोदी ने ब्लैकबनी की साझा की तस्वीरछत्तीसगढ़ में ‘काका’ की कद-काठी के नेता की खोज करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी के ये तीन रणनीतिकार, अगले कुछ घंटे के अंदर सूबे की जनता को मिलने वाली है बीजेपी की सरकारपीएम नरेंद्र मोदी से बन गई बात जेपी नड्डा ने इन तीन नेताओं को सौंपी राजस्थान की बागडोर, अगले 48 घंटे के अंदर बीजेपी इस नेता को बना सकती है सूबे का मुख्यमंत्रीपीएम मोदी से बन गई बात जेपी नड्डा ने इन तीन नेताओं को सौंपी मध्य प्रदेश की कमान, बीजेपी अगले 48 घंटे के अंदर सीएम कैंडीडेट के नाम का कर सकती ऐलानहरियाणा में संकल्प यात्रा को लेकर जबरदस्त उत्साह,पलवल और फरीदाबाद में उमड़े लाभार्थियों ने मनोहर लाल की सरकार की तारीफों के बांधे पुल !कौन है गाजा का ओसामा बिन लादेन के साथ ही ‘खान यूनिस का कसाई’, जिन्हें मारने के लिए कुत्तों के साथ आईडीएफ के कमांडो ने कर दी चढ़ाईजानिए प्रेमानंद जी महाराज ने अपनी किडनी के नाम क्यों रखे राधा और श्याम, विराट कोहली-अनुष्का समेत देश-दुनिया के भक्त इस वजह से महान संत के दर पर लगाते हैं हाजिरी

पंजाब के सीएम भगवंत मान बोले- देश एक गुलदस्ते की तरह, सबकी सहमति से लागू हो समान नागरिक संहिता! मानव तस्करों की खैर नहीं, हाईटेक वाहनों से दबोचेगी पुलिस

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने समान नागरिक संहिता (यूसीसी) पर बड़ा बयान दिया है। मंगलवार को पत्रकारों के सवाल पर कहा कि हमारा देश एक गुलदस्ते की तरह है। इसमें हर रंग का फूल होता है, इसी तरह हर धर्म का अपना अपना कल्चर है। हमारे सिखों में चार लावे होते हैं और हिंदू धर्म में सात फेरे होते हैं। इसी तरह सभी के साथ सहमति होनी जरूरी है। देश एक गुलदस्ते की तरह है। गुलदस्ते में हर रंग के फूल हैं और हर रंग की एक अलग संस्कृति है। यूसीसी को सबकी सहमति से लागू किया जाए..

अध्यादेश पर आप का समर्थन करे कांग्रेस

भगवंत मान ने कहा कि दिल्ली सरकार के खिलाफ लाए गए अध्यादेश का कांग्रेस को विरोध करना चाहिए, क्योंकि कांग्रेस पार्टी भाजपा की गलत नीतियों का सबसे ज्यादा नुकसान उठा रही है। राहुल गांधी की सदस्यता तक रद्द कर दी गई। उनसे सरकारी घर तक छीन लिया गया है। ऐसे में सभी को एकजुट होने की जरूरत है।

अब मानव तस्करों की खैर नहीं, हाईटेक वाहनों से पुलिस दबोचेगी

मानव तस्करी विरोधी इकाई (एएचटीयू) को मंगलवार अति आधुनिक 16 हाईटेक महिंद्रा बोलेरो वाहन और 56 मोटर साइकिल मिले। इन बोलेरो की खास बात यह है कि इनके अंदर और बाहर कैमरे लगे हैं, जो कि 30 मीटर तक निगरानी करने में सक्षम हैं। कंट्रोल रूम में बैठकर अधिकारी इन वाहनों पर नजर रख पाएंगे। साथ ही वाहनों में कैमरों की रिकॉर्डिंग 30 दिन तक रहेगी। सीएम भगवंत मान ने वाहनों को हरी झंडी देकर रवाना किया।

यह पहल मानव तस्करी की अमानवीय प्रथा को रोकने के लिए अभियान का हिस्सा

सीएम ने कहा कि यह पहल मानव तस्करी की अमानवीय प्रथा को रोकने के लिए राज्य सरकार के अभियान का हिस्सा है। इस नेक काम के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी और पंजाब पुलिस को इस अपराध से निपटने के लिए अत्याधुनिक बुनियादी ढांचे से लैस किया जाएगा। ये वाहन अति आधुनिक मोबाइल नेटवर्क वीडियो रिकॉर्डिंग सिस्टम (एमएनवीआरएस), चार कैमरे- दो आउटडोर, दो इनडोर और वाहन लोकेशन ट्रैकिंग सिस्टम (वीएलटी) से लैस हैं।

इन हाईटेक उपकरणों की शुरुआत को पुलिस के आधुनिकीकरण की दिशा में एक और कदम बताते हुए सीएम ने कहा कि इससे राज्य में महिलाओं और बच्चों की मानव तस्करी को प्रभावी ढंग से रोकने में मदद मिलेगी। सीएम ने कहा कि इन वाहनों के कैमरों की फुटेज की निगरानी के लिए डैश वार्ड पर सात इंच की स्क्रीन लगाई गई है।

सड़क सुरक्षा बल से रुकेंगे हादसे

मुख्यमंत्री ने दोहराया कि पंजाब सरकार ने राज्य में सड़क यातायात को सुव्यवस्थित करने और सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए समर्पित एक ‘सड़क सुरक्षा बल’ गठित करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि सड़कों के उचित रखरखाव से इन कारणों की जांच की जा सकेगी। इस बल को सड़क दुर्घटनाओं को रोकने, अनुचित ड्राइविंग, सड़कों पर वाहनों की आवाजाही को सुव्यवस्थित करने और अन्य कार्यों की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी और इससे पुलिस स्टेशनों में तैनात पुलिस कर्मियों पर बोझ भी कम होगा।

 

 

Related posts

Leave a Comment

अपना शहर चुने

Top cities