पंजाब CM भगवंत मान ने मनरेगा योजना के तहत दिया जाने वाला मेहनताना (डेली वेज) बढ़ाने की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज मंत्री गिरिराज सिंह को पत्र लिखा है। अपने पत्र में उन्होंने डेली वेज की राशि बढ़ाकर 381 रुपए करने की मांग की है..
इससे पहले CM भगवंत मान ने करीब 21 दिन पहले ही ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग के अधिकारियों के साथ मीटिंग की थी। इस दौरान मनरेगा योजना संबंधी कई अहम मामलों पर चर्चा की गई। CM मान द्वारा कैबिनेट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर समेत अफसरों से विशेष रूप से मनरेगा बजट बढ़ाने पर चर्चा की गई थी। उनके द्वारा चर्चा की गई कि किस प्रकार मनरेगा की लेबर को बुनियादी ढांचे के विकास एवं विशेष रूप से खेल स्टेडियम के निर्माण कार्य में लगाया जाए।
मनरेगा योजना के बजट में की कटौती
गौरतलब है कि केंद्र सरकार द्वारा पेश बजट में कटौती की गई थी। इसके खिलाफ लोगों ने रोष प्रकट किया था। हाजीपुर यूनिट प्रधान बलविंदर कौर की अगुआई में वर्करों ने बड़ी संख्या में शामिल होकर केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा बजट कटौती की सख्त निंदा करते हुए इसे मजदूर विरोधी करार दिया था।
मनरेगा बजट में तीस प्रतिशत कटौती
युवा नेता धर्मिंदर सिंह सिंबली के अनुसार केंद्र ने मनरेगा के लिए 60 करोड़ रुपए रखे हैं। जबकि पिछले बजट में यह राशि 89 करोड़ रुपए थी। केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा योजना में तीस प्रतिशत कटौती से मजदूर का रोजगार कम होने की बात कही गई। मनरेगा वर्कर यूनियन द्वारा केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी किया गया था।