बड़ी ख़बरें
अमित शाह के वादे पर पीएम नरेंद्र मोदी ने मुहर लगाते हुए विष्णु देव साय को बनाया छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री, मध्य प्रदेश में इस नेता को तो राजस्थान में सियासत के ‘चाणक्य’ को मिल सकती सत्ता की चाबीसालों से लटकी पड़ी पेंशन पाकर लाभार्थियों के चेहरे खिले ,कुरुक्षेत्र पहुंची संकल्प यात्रा में पूर्व मंत्री कृष्ण वेदी ने लाभार्थियों को दिलाये उज्ज्वला गैस कनेक्शन !मोदी की गारंटी से होगा अंत्योदय का स्वप्न साकार : कृष्णपाल गुर्जर केंद्रीय मंत्रीविकसित भारत संकल्प यात्रा 2047 तक भारत को विकसित करने के संकल्प का प्रतीक :अनिल विज‘गजब’ इत्र कारोबारी के बाद अब इस कांग्रेस सांसद की तिजोरी से निकली मनी को गिनते-गिनते थक गई मशीन, पीएम नरेंद्र मोदी ने ब्लैकबनी की साझा की तस्वीरछत्तीसगढ़ में ‘काका’ की कद-काठी के नेता की खोज करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी के ये तीन रणनीतिकार, अगले कुछ घंटे के अंदर सूबे की जनता को मिलने वाली है बीजेपी की सरकारपीएम नरेंद्र मोदी से बन गई बात जेपी नड्डा ने इन तीन नेताओं को सौंपी राजस्थान की बागडोर, अगले 48 घंटे के अंदर बीजेपी इस नेता को बना सकती है सूबे का मुख्यमंत्रीपीएम मोदी से बन गई बात जेपी नड्डा ने इन तीन नेताओं को सौंपी मध्य प्रदेश की कमान, बीजेपी अगले 48 घंटे के अंदर सीएम कैंडीडेट के नाम का कर सकती ऐलानहरियाणा में संकल्प यात्रा को लेकर जबरदस्त उत्साह,पलवल और फरीदाबाद में उमड़े लाभार्थियों ने मनोहर लाल की सरकार की तारीफों के बांधे पुल !कौन है गाजा का ओसामा बिन लादेन के साथ ही ‘खान यूनिस का कसाई’, जिन्हें मारने के लिए कुत्तों के साथ आईडीएफ के कमांडो ने कर दी चढ़ाई

पंजाब CM भगवंत मान ने मनरेगा योजना के तहत दिया जाने वाला मेहनताना (डेली वेज) बढ़ाने की मांग की

पंजाब CM भगवंत मान ने मनरेगा योजना के तहत दिया जाने वाला मेहनताना (डेली वेज) बढ़ाने की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज मंत्री गिरिराज सिंह को पत्र लिखा है। अपने पत्र में उन्होंने डेली वेज की राशि बढ़ाकर 381 रुपए करने की मांग की है..

इससे पहले CM भगवंत मान ने करीब 21 दिन पहले ही ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग के अधिकारियों के साथ मीटिंग की थी। इस दौरान मनरेगा योजना संबंधी कई अहम मामलों पर चर्चा की गई। CM मान द्वारा कैबिनेट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर समेत अफसरों से विशेष रूप से मनरेगा बजट बढ़ाने पर चर्चा की गई थी। उनके द्वारा चर्चा की गई कि किस प्रकार मनरेगा की लेबर को बुनियादी ढांचे के विकास एवं विशेष रूप से खेल स्टेडियम के निर्माण कार्य में लगाया जाए।

मनरेगा योजना के बजट में की कटौती

गौरतलब है कि केंद्र सरकार द्वारा पेश बजट में कटौती की गई थी। इसके खिलाफ लोगों ने रोष प्रकट किया था। हाजीपुर यूनिट प्रधान बलविंदर कौर की अगुआई में वर्करों ने बड़ी संख्या में शामिल होकर केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा बजट कटौती की सख्त निंदा करते हुए इसे मजदूर विरोधी करार दिया था।

मनरेगा बजट में तीस प्रतिशत कटौती

युवा नेता धर्मिंदर सिंह सिंबली के अनुसार केंद्र ने मनरेगा के लिए 60 करोड़ रुपए रखे हैं। जबकि पिछले बजट में यह राशि 89 करोड़ रुपए थी। केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा योजना में तीस प्रतिशत कटौती से मजदूर का रोजगार कम होने की बात कही गई। मनरेगा वर्कर यूनियन द्वारा केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी किया गया था।

 

Related posts

Leave a Comment

अपना शहर चुने

Top cities