चित्रकूट- शादी सुदा महिलाओ के प्रेम प्रसंग और प्रेमी के साथ जाने के
तमाम मामले रोज आते है किंतु इन दिनों जहा एसडीएम ज्योति मौर्या की पति के साथ बेवफाई के किस्से आम हो रहे हैं वही चित्रकूट में भी एक धोखेबाज पत्नी का कारनामा सामने आया है। पत्नी ने पहले अपने पति के खेत बेचवा कर गहने बनवाये है और उसके बाद पति के बचे हुए 80 हजार रुपये एटीएम कार्ड और दो बच्चों को लेकर प्रेमी के साथ फुर्र हो गयी है। अब पीड़ित पति बेचारा पत्नी की तलाश में पुलिस से गुहार लगा रहा है।
मामला चित्रकूट के बरगढ थाना क्षेत्र अंतर्गत करौंदी खुर्द गांव का है जहाँ पत्नी ने अपने पति की जमीन बेचवाकर पहले गहने बनवाए इसके उपरांत खाते में 80 हजार रुपए डलवाकर दो बच्चे साहित फुर्र हो गयी है।
अब पीड़ित पति ने हरदी कला पुलिस चौकी में प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।
हालांकि तीन दिन बीत जानें के बाद भी पीड़ित पति की कोई सुनवाई नही हुई है।
पीड़ित पति चंद्रपाल दुबे उर्फ बबलू के मुताबिक 10 वर्ष पूर्व रीना बरमैया पुत्री कमल सिंह बरमैया निवासी- सारसडोल थाना-लजनव जिला सिवनी मध्य प्रदेश से प्रेम विवाह हुआ था और दो बच्चे भी हो चुके है। जिनको वह अपने साथ ले गयी है
पीड़ित ने मामले को लेकर पुलिस प्रशासन और आमजन से गुहार लगाई है कि उसकी पत्नी और बच्चियों को सुरक्षित खोजा जाए। पीड़ित ने अपनी बच्चियो और खुद की जान का खतरा बताया है। पीड़ित पति ने बताया कि उसके प्रेमी द्वारा फोन से धमकियां भी जा रही है । पीड़ित ने मोबाइल नम्बर 701593775 भी शेयर किया है जिससे उसको धमकी दी जा रही है।