बड़ी ख़बरें
अमित शाह के वादे पर पीएम नरेंद्र मोदी ने मुहर लगाते हुए विष्णु देव साय को बनाया छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री, मध्य प्रदेश में इस नेता को तो राजस्थान में सियासत के ‘चाणक्य’ को मिल सकती सत्ता की चाबीसालों से लटकी पड़ी पेंशन पाकर लाभार्थियों के चेहरे खिले ,कुरुक्षेत्र पहुंची संकल्प यात्रा में पूर्व मंत्री कृष्ण वेदी ने लाभार्थियों को दिलाये उज्ज्वला गैस कनेक्शन !मोदी की गारंटी से होगा अंत्योदय का स्वप्न साकार : कृष्णपाल गुर्जर केंद्रीय मंत्रीविकसित भारत संकल्प यात्रा 2047 तक भारत को विकसित करने के संकल्प का प्रतीक :अनिल विज‘गजब’ इत्र कारोबारी के बाद अब इस कांग्रेस सांसद की तिजोरी से निकली मनी को गिनते-गिनते थक गई मशीन, पीएम नरेंद्र मोदी ने ब्लैकबनी की साझा की तस्वीरछत्तीसगढ़ में ‘काका’ की कद-काठी के नेता की खोज करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी के ये तीन रणनीतिकार, अगले कुछ घंटे के अंदर सूबे की जनता को मिलने वाली है बीजेपी की सरकारपीएम नरेंद्र मोदी से बन गई बात जेपी नड्डा ने इन तीन नेताओं को सौंपी राजस्थान की बागडोर, अगले 48 घंटे के अंदर बीजेपी इस नेता को बना सकती है सूबे का मुख्यमंत्रीपीएम मोदी से बन गई बात जेपी नड्डा ने इन तीन नेताओं को सौंपी मध्य प्रदेश की कमान, बीजेपी अगले 48 घंटे के अंदर सीएम कैंडीडेट के नाम का कर सकती ऐलानहरियाणा में संकल्प यात्रा को लेकर जबरदस्त उत्साह,पलवल और फरीदाबाद में उमड़े लाभार्थियों ने मनोहर लाल की सरकार की तारीफों के बांधे पुल !कौन है गाजा का ओसामा बिन लादेन के साथ ही ‘खान यूनिस का कसाई’, जिन्हें मारने के लिए कुत्तों के साथ आईडीएफ के कमांडो ने कर दी चढ़ाई

सीएम भगवंत मान ने बाबा फरीद यूनिवर्सिटी के लिए किया मैनेजमेंट बोर्ड का किया गठन

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और गवर्नर बनवारीलाल पुरोहित के बीच जल्द ही एक नया विवाद शुरू हो सकता है. सीएम भगवंत मान ने राज्यपाल बनवारीलाल परोहित को तब चैलेंज किया जब उन्होंने पंजाब के फरीदकोट स्थित बाबा फरीद मेडिकल यूनिवर्सिटी के प्रबंधन को देखने के लिए एक बोर्ड नियुक्त किया, जबकि कुछ दिनों पहले राज्यपाल द्वारा बाबा फरीद मेडिकल यूनिवर्सिटी के कुलपति की नियुक्ति की गई थी..

उत्तर भारत के प्रसिद्ध डॉक्टर गुरप्रीत सिंह वंदर को इस बोर्ड का चेयरमैन नियुक्त किया गया है, जबकि बोर्ड के अंदर पंजाब के अन्य नामी डॉक्टरों के साथ ही सीएम भगवंत मान के करीबी विधायकों को भी शामिल किया गया है. आमतौर पर पंजाब की किसी भी मेडिकल यूनिवर्सिटी या अन्य यूनिवर्सिटी में इस तरह का प्रचलन नहीं है कि यूनिवर्सिटी के संचालन के लिए बोर्ड का गठन किया जाए. अगर किसी कारण से यूनिवर्सिटी में वाइस-चांसलर की नियुक्ति ना हो पा रही हो तभी इस तरह के बोर्ड का गठन किया जाता है.

सीएम मान ने की नए प्रचलन की शुरुआत

यूनिवर्सिटी के चांसलर पंजाब के राज्यपाल होते हैं और वो सीएम व उनकी कैबिनेट के द्वारा रिकमेंड किए गए नामों में से वाइस-चांसलर की नियुक्ति करते हैं, लेकिन सीएम भगवंत मान ने अस्पताल संचालन के लिए बोर्ड का गठन कर के एक नए प्रचलन की शुरुआत कर दी है. इसी वजह से माना जा रहा है कि इस मुद्दे पर सीएम भगवंत मान और गवर्नर एक बार फिर आमने-सामने हो सकते हैं.

बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस के बोर्ड में पंजाब के चीफ सेक्रेटरी सहित सेक्रेट्री फाइनेंस और मेडिकल एजुकेशन सेक्रेट्री भी कमेटी के सदस्य होंगे. सीएम भगवंत मान की करीबी मोगा की विधायक अमनदीप कौर और फरीदकोट के विधायक गुरुदित सेखों भी कमेटी की सदस्य होंगे. डीएमसी कॉलेज लुधियाना के डॉक्टर गुरप्रीत सिंह, डॉक्टर बिशव मोहन, डॉ राजेंद्र बंसल को भी बोर्ड में जगह दी गई है.

सीएम मान ने बोर्ड के सदस्यों को ट्वीट कर दी बधाई

कोटकपूरा के डॉक्टर पी एस बराड़ भी कमेटी के सदस्य होंगे. पटियाला के डॉक्टर के के अग्रवाल और डॉक्टर विशाल चोपड़ा भी कमेटी के सदस्य होंगे. सीएम भगवंत मान ने ट्वीट करके बोर्ड के सदस्यों को बधाई दी है और उनसे बाबा फरीद मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी को आगे ले जाने के लिए काम करने की शुभकामनाएं दी है.

Related posts

Leave a Comment

अपना शहर चुने

Top cities