बड़ी ख़बरें
मध्य प्रदेश में वोटों की गिनती का काउनडाउन शुरू, कमलनाथ की जीत वाली थ्योरी के बीच मामा के साथ ही अब ‘महाराजा’ की जय-जयकार से सियासी उबालहरियाणा पुलिस ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए उठाया ये खास कदम, DGP ने बताया पूरा प्लानसीएम मनोहर लाल ने इतने राजमार्गों के सुधार को दी मंजूरी, खर्च होंगे 156.20 करोड़ रुपयेगुरदासपुर व पठानकोट के लोगों को मिली कई परियोजनाओं की सौगात, जानें पंजाब सरकार ने किन परियोजना का किया ऐलानचंडीगढ़ से लोकसभा चुनाव लड़ने की खबरों के बीच आई कंगना रनौत की प्रतिक्रिया, जानें क्या बोलीं1854 करोड़ रुपए के विकास प्रोजेक्ट हुए शुरु, मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हुआ ये कामसंत निरंकारी मिशन के नशा मुक्ति अभियान कार्यक्रम में पहुंचे सीएम , जानें क्या कहा आगेपंजाब में लोग खुश, 2024 के लोकसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी जीतेगी 13 सीटें, गुरदासपुर में आगे क्या बोले केजरीवालमतगणना से ठीक पहले ‘लीक’ हो गया बीजेपी के सीएम कैंडीडेट का नाम, बाबा बालकनाथ ले सकते हैं राजस्थान के मुख्यमंत्री पद की शपथहां ऐसे ही हैं सीएम भूपेश बघेल, बंजर जमीन पर तैयार कर दी कांग्रेस की सियासी जमीन, दूसरी बार ‘काका’ ले सकते हैं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री पद की शपथ

आउटकम और गवर्नमेंट मैनेजमेंट के अंतर्गत छह मापकों और उनके 73 सूचकों के आधार पर की गई रिपोर्ट तैयार! स्कूली शिक्षा में पंजाब और चंडीगढ़ देश भर में अव्वल

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने परफॉर्मिंग ग्रेडिंग इंडेक्स-2.0 (पीजीआई-2.0) 2021-22 की रिपोर्ट शुक्रवार को जारी कर दी। इसमें चंडीगढ़ और पंजाब ने देशभर में पहला स्थान प्राप्त किया है। बच्चों को शिक्षा उपलब्ध करवाने में चंडीगढ़ और पंजाब सबसे आगे हैं। छह मापकों और 73 सूचकों के आधार पर तैयार इस रिपोर्ट में 1000 में से चंडीगढ़ ने 659 और पंजाब ने 647.4 अंक प्राप्त किए हैं। एक्सेस मापक में अर्थात शिक्षा उपलब्ध कराने में 68.6 अंक प्राप्त कर चंडीगढ़ दूसरे ग्रेड और 62.1 अंक लेकर पंजाब तीसरे ग्रेड पर रहा है।

यह भी पढ़े:

https://astitvanews.com/the-punjab-government-made-a-big-announcement-preparing-to-regularize-the-staff-of-the-government-ayurvedic-college-in-patiala-soon/

आउटकम और गवर्नमेंट मैनेजमेंट के अंतर्गत छह मापकों और उनके 73 सूचकों के आधार पर यह रिपोर्ट तैयार की गई, जिसके लिए यूडाईस प्लस, एनएएस, पोषण पोर्टल, प्रबंध और विद्यांजलि पोर्टल से डाटा लिया गया। वर्ष 2017 से हो रहे पीजीआई इंडेक्स को इस बार पीजीआई 2.0 नाम दिया है, जिसमें राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत स्कूलों में शिक्षकों की स्थिति का नया मापक जोड़ा गया है। साथ ही चौथे सतत विकास लक्ष्य गुणवत्ता शिक्षा को भी जोड़ा गया है। इसमें शिक्षकों की भर्ती से लेकर शिक्षा का स्तर, स्कूल में उपलब्ध सुविधा और बेहतर शिक्षा का आकलन किया गया है।

रिपोर्ट में अंकों के अनुसार 10 ग्रेड बनाए गए हैं, जिसमें न्यूनतम ग्रेड आकांशी-3 और ऊपरी ग्रेड दक्ष है। चंडीगढ़ और पंजाब पीजीआई इंडेक्स में ओवरऑल छठे ग्रेड अर्थात प्रचेष्टा-2 पर रहे। केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ ने लगातार दूसरी बार अपना रिकॉर्ड कायम रखा। हालांकि चंडीगढ़ का स्कोर पंजाब से अधिक है लेकिन दोनों इंडेक्स के छठे ग्रेड पर हैं।

इन मापकों में चंडीगढ़ और पंजाब का स्कोर रहा कम

गुणवत्ता शिक्षा उपलब्ध करवाने में पंजाब और चंडीगढ़ का स्कोर सबसे कम रहा। लर्निंग आउटकम के आधार पर शिक्षा की गुणवत्ता का आकलन किया गया। इसमें तीसरी, पांचवी, आठवीं और 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों के भाषा, गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान में पढ़ाई के स्तर का आकलन किया गया।

लर्निंग आउटकम में यूटी ने 103.6 और पंजाब ने 113.4 अंक प्राप्त किए हैं। यूटी का दूसरे नंबर पर गवर्नमेंट प्रोसेसेज में सबसे कम 76.1 अंक रहा। पंजाब में गवर्नमेंट प्रोसेसेज के साथ आधारभूत संरचना मापक पर अंक सबसे कम रहा। उसका स्कोर 70.3 और 102.3 रहा। रिपोर्ट में पहली बार शामिल किए टीचर एजुकेशन और ट्रेनिंग मापक में चंडीगढ़ ने 84.7 और पंजाब ने 72.2 अंक प्राप्त कर दूसरा और तीसरा ग्रेड हासिल किया।

चंडीगढ़ का स्कोर

मापक स्कोर ग्रेड

लर्निंग आउटकम – 103.6 – प्रचेष्टा-2

एक्सेस – 68.6 – उत्कर्ष

आधारभूत संरचना एवं सुविधा – 115.5 – उत्तम

इक्विटी – 210.6 – उत्कर्ष

गवर्नमेंट प्रोसेसेज – 76.1 – प्रचेष्टा-1

टीचर एजुकेशन एंड ट्रेनिंग – 84.7 – उत्कर्ष

पंजाब का स्कोर

मापक स्कोर ग्रेड

लर्निंग आउटकम – 113.4 – प्रचेष्टा-2

एक्सेस – 62.1 – अति उत्तम

आधारभूत संरचना एवं सुविधा – 102.3 – प्रचेष्ट 1

इक्विटी – 227.2 – उत्कर्ष

गवर्नमेंट प्रोसेसेज – 70.3 – प्रचेष्टा-1

टीचर एजुकेशन एंड ट्रेनिंग – 72.2 – अति उत्तम

कैप्टन बोले, उनके शिक्षा सुधारों का एक और प्रमाण

केंद्र सरकार की ओर से जारी परफॉरमेंस ग्रेडिंग इंडेक्स पर पंजाब को पहला स्थान मिलने पर भाजपा नेता व पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने खुशी जताई है। कैप्टन ने इस मामले में ट्वीट कर लिखा है कि उन्हें खुशी है कि शिक्षा मंत्रालय ने 2021-22 की ग्रेडिंग इंडेक्स रिपोर्ट में पंजाब को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाला राज्य चुना है। सभी शिक्षकों और शिक्षा विभाग के पूरे स्टाफ को मेरी बधाई। उन्होंने कहा कि यह उनकी सरकार के समय में लाए गए शिक्षा सुधारों का एक और प्रमाण है। इस मामले में पंजाब सरकार की तरफ से अभी तक को प्रतिक्रिया नहीं आई है।

 

 

 

 

 

Related posts

Leave a Comment

अपना शहर चुने

Top cities