बड़ी ख़बरें
हरियाणा पुलिस ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए उठाया ये खास कदम, DGP ने बताया पूरा प्लानसीएम मनोहर लाल ने इतने राजमार्गों के सुधार को दी मंजूरी, खर्च होंगे 156.20 करोड़ रुपयेगुरदासपुर व पठानकोट के लोगों को मिली कई परियोजनाओं की सौगात, जानें पंजाब सरकार ने किन परियोजना का किया ऐलानचंडीगढ़ से लोकसभा चुनाव लड़ने की खबरों के बीच आई कंगना रनौत की प्रतिक्रिया, जानें क्या बोलीं1854 करोड़ रुपए के विकास प्रोजेक्ट हुए शुरु, मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हुआ ये कामसंत निरंकारी मिशन के नशा मुक्ति अभियान कार्यक्रम में पहुंचे सीएम , जानें क्या कहा आगेपंजाब में लोग खुश, 2024 के लोकसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी जीतेगी 13 सीटें, गुरदासपुर में आगे क्या बोले केजरीवालमतगणना से ठीक पहले ‘लीक’ हो गया बीजेपी के सीएम कैंडीडेट का नाम, बाबा बालकनाथ ले सकते हैं राजस्थान के मुख्यमंत्री पद की शपथहां ऐसे ही हैं सीएम भूपेश बघेल, बंजर जमीन पर तैयार कर दी कांग्रेस की सियासी जमीन, दूसरी बार ‘काका’ ले सकते हैं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री पद की शपथIND vs AUS : वर्ल्ड कप में मिली हार का रायपुर में ‘सूर्या एंड बिग्रेड’ ने कंगारूओं से लिया बदला, चौथे टी 20 मुकाबले में आस्ट्रेलिया को पटखनी देकर सीरीज पर किया कब्जा

बुड्ढा नाला फिर उफान पर, कई घरों में घुसा पानी! जिला प्रशासन के साथ-साथ नगर निगम के अधिकारी और आप विधायक खुद सड़कों पर उतरे, लोगो को दिया आश्वासन कि जल्द ही हालात को काबू में कर लिया जाएगा

एक तरफ जहां बारिश गर्मी से राहत दे रही है, वहीं अपना कहर भी बरपा रही है। लगातार हो रही बारिश के कारण बुड्ढा नाला एक बार फिर उफान पर है। लगातार पानी का स्तर बढ़ता जा रहा है और पानी खतरे के निशान से ऊपर चल रहा है। बुड्ढा नाला उफान पर आने के बाद कई घरों में पानी घुस गया..

शहर के कई इलाकों में बुड्ढे नाले का गंदा पानी घुसने के कारण कई लोगों की परेशानी बढ़ गई है। कई लोगों का सामान भी पूरी तरह से खराब हो चुका है। प्रशासन भी पूरी तरह से अलर्ट पर है। जिला प्रशासन के साथ-साथ नगर निगम के अधिकारी और आप विधायक खुद सड़कों पर उतरे हैं। लोगों के साथ हमदर्दी जताई जा रही है और आश्वासन दिया जा रहा है कि जल्द ही हालात को काबू में कर लिया जाएगा।

शहर की सियासत का केंद्र रहे बुड्ढा नाला में दूसरी बार बारिश होने के कारण जलस्तर बढ़ गया है। पहले झुग्गियों को वहां से खाली करवाकर अस्थाई तौर पर लोगों को शिफ्ट किया गया। इसके बाद फिर बरसात आ गई और ताजपुर रोड पर बनी झुग्गियों के साथ-साथ कई घरों में भी पानी घुस गया। वहां हलका सेंट्रल के माधोपुरी और न्यू माधोपुरी इलाके में पानी गलियों और कई घरों में भी घुस गया है। इसके बाद लोगों में डर का माहौल बना है।

मौसम विभाग लगातार तेज बारिश का अलर्ट जारी कर रहा था। उधर, लगातार बारिश और पानी छोड़े जाने के कारण जलस्तर बढ़ गया। नगर निगम का पूरा अमला रविवार को छुट्टी होने के बावजूद लगातार हालात पर काबू पाने में जुटा रहा। बुड्ढे नाले में जल बूटी को निकालने के लिए कई गाड़ियां लगी रहीं। इसके अलावा आप विधायक दलजीत ग्रेवाल भोला भी जायजा लेने पहुंचे।

सेंट्रल हलके से अशोक पराशर पप्पी खुद पानी में उतर गए। उधर, हलका नार्थ की बात करें तो विधायक चौधरी मदन लाल बग्गा भी अपनी पूरी टीम के साथ बुड्ढे नाले के किनारे बसे इलाकों में आने वाले पानी का जायजा लेते रहे और पानी को कहां से निकाला जाए इसकी तैयारी करते रहे।

Related posts

Leave a Comment

अपना शहर चुने

Top cities