बड़ी ख़बरें
मध्य प्रदेश में वोटों की गिनती का काउनडाउन शुरू, कमलनाथ की जीत वाली थ्योरी के बीच मामा के साथ ही अब ‘महाराजा’ की जय-जयकार से सियासी उबालहरियाणा पुलिस ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए उठाया ये खास कदम, DGP ने बताया पूरा प्लानसीएम मनोहर लाल ने इतने राजमार्गों के सुधार को दी मंजूरी, खर्च होंगे 156.20 करोड़ रुपयेगुरदासपुर व पठानकोट के लोगों को मिली कई परियोजनाओं की सौगात, जानें पंजाब सरकार ने किन परियोजना का किया ऐलानचंडीगढ़ से लोकसभा चुनाव लड़ने की खबरों के बीच आई कंगना रनौत की प्रतिक्रिया, जानें क्या बोलीं1854 करोड़ रुपए के विकास प्रोजेक्ट हुए शुरु, मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हुआ ये कामसंत निरंकारी मिशन के नशा मुक्ति अभियान कार्यक्रम में पहुंचे सीएम , जानें क्या कहा आगेपंजाब में लोग खुश, 2024 के लोकसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी जीतेगी 13 सीटें, गुरदासपुर में आगे क्या बोले केजरीवालमतगणना से ठीक पहले ‘लीक’ हो गया बीजेपी के सीएम कैंडीडेट का नाम, बाबा बालकनाथ ले सकते हैं राजस्थान के मुख्यमंत्री पद की शपथहां ऐसे ही हैं सीएम भूपेश बघेल, बंजर जमीन पर तैयार कर दी कांग्रेस की सियासी जमीन, दूसरी बार ‘काका’ ले सकते हैं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री पद की शपथ

पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता ओपी सोनी गिरफ्तार! आय से अधिक संपत्ति के लगे हैं आरोप

पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता ओपी सोनी को गिरफ्तार कर लिया गया है. ओपी सोनी पंजाब कांग्रेस के बड़े हिंदू चेहरे हैं और जब कांग्रेस की सरकार में कैप्टन अमरिंदर सिंह मुख्यमंत्री थे तब ओपी सोनी को कैबिनेट मंत्री की रैंक दी गई थी..

पंजाब की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता ओपी सोनी को पंजाब विजिलेंस ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में गिरफ्तार किया है. पंजाब के उपमुख्यमंत्री पद पर रहने के दौरान ओपी सोनी पर अपने पद का दुरुपयोग करके संपत्तियां बनाने के साथ ही साल 2007 से लेकर 2022 तक के अपने राजनीतिक जीवन में आय से अधिक संपत्ति जुटाने के आरोप हैं.

इसी मामले को लेकर पंजाब विजिलेंस की ओर से लगातार ओपी सोनी से पूछताछ की जा रही थी और उन्हें जांच में शामिल करवाया गया था. अब पुख्ता सबूत मिलने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. विजिलेंस की जांच में कांग्रेस नेता ओपी सोनी पर गंभीर आरोप पाए गए हैं. पंजाब विजिलेंस की ओर से जारी की गई आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, इस मामले की एफआईआर नंबर 20 को तहत जांच के बाद ओपी सोनी के खिलाफ पुलिस स्टेशन विजिलेंस, अमृतसर रेंज में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 13 (1) (बी) और 13 (2) के तहत मामला दर्ज किया गया.

पहले पंजाब के कैबिनेट मंत्री और बाद में उपमुख्यमंत्री पद पर रहने के दौरान 1 अप्रैल 2016 से 31 मार्च 2022 तक की अवधि के दौरान उनकी और उनके परिवार की आय 4,52,18,771 रुपए थी, जबकि खर्च 12,48,42,692 रुपये था. ये उनकी आय के ज्ञात स्रोतों से 7,96,23,921 रुपये या 176.08 प्रतिशत अधिक था. इस दौरान आरोपी ओपी सोनी ने अपनी पत्नी सुमन सोनी और बेटे राघव सोनी के नाम पर कई संपत्तियां बनाईं.

ओपी सोनी पंजाब कांग्रेस के बड़े हिंदू चेहरे हैं और जब कांग्रेस की सरकार में कैप्टन अमरिंदर सिंह मुख्यमंत्री थे तब ओपी सोनी को कैबिनेट मंत्री की रैंक दी गई थी. बाद में कांग्रेस ने सत्ता परिवर्तन करके जब चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री बनाया था तो उस मंत्रिमंडल में ओपी सोनी को उपमुख्यमंत्री का पद दिया गया था और कई महत्वपूर्ण मंत्रालय भी दिए गए थे.

इससे पहले पंजाब विजिलेंस पूर्व की कांग्रेस सरकार के कई मंत्रियों के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में जांच कर रही है. खुद पूर्व मुख्यमंत्री और सीनियर कांग्रेस नेता चरणजीत सिंह चन्नी के खिलाफ भी आय से अधिक संपत्ति मामले की जांच चल रही है और उन्हें भी विजिलेंस जांच के लिए बुलाती रहती है.

Related posts

Leave a Comment

अपना शहर चुने

Top cities