बड़ी ख़बरें
मध्य प्रदेश में वोटों की गिनती का काउनडाउन शुरू, कमलनाथ की जीत वाली थ्योरी के बीच मामा के साथ ही अब ‘महाराजा’ की जय-जयकार से सियासी उबालहरियाणा पुलिस ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए उठाया ये खास कदम, DGP ने बताया पूरा प्लानसीएम मनोहर लाल ने इतने राजमार्गों के सुधार को दी मंजूरी, खर्च होंगे 156.20 करोड़ रुपयेगुरदासपुर व पठानकोट के लोगों को मिली कई परियोजनाओं की सौगात, जानें पंजाब सरकार ने किन परियोजना का किया ऐलानचंडीगढ़ से लोकसभा चुनाव लड़ने की खबरों के बीच आई कंगना रनौत की प्रतिक्रिया, जानें क्या बोलीं1854 करोड़ रुपए के विकास प्रोजेक्ट हुए शुरु, मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हुआ ये कामसंत निरंकारी मिशन के नशा मुक्ति अभियान कार्यक्रम में पहुंचे सीएम , जानें क्या कहा आगेपंजाब में लोग खुश, 2024 के लोकसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी जीतेगी 13 सीटें, गुरदासपुर में आगे क्या बोले केजरीवालमतगणना से ठीक पहले ‘लीक’ हो गया बीजेपी के सीएम कैंडीडेट का नाम, बाबा बालकनाथ ले सकते हैं राजस्थान के मुख्यमंत्री पद की शपथहां ऐसे ही हैं सीएम भूपेश बघेल, बंजर जमीन पर तैयार कर दी कांग्रेस की सियासी जमीन, दूसरी बार ‘काका’ ले सकते हैं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री पद की शपथ

बाढ़ का असर: बारिश की वजह से चंडीगढ़-दिल्ली रेल ट्रैक कई जगह क्षतिग्रस्त हुआ! कालका-शिमला रेल ट्रैक भी बाधित, पंजाब से भी नहीं चलेंगी ये ट्रेनें

जानकारी के अनुसार बारिश की वजह से चंडीगढ़-दिल्ली रेल ट्रैक कई जगह क्षतिग्रस्त हो गया है। इस कारण ट्रेनों का संचालन दूसरे दिन मंगलवार को भी बंद रहा। चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर मौजूद यात्री विकास कुमार ने बताया कि लखनऊ की ट्रेन रद्द होने की वजह से उनको परेशानी का सामना करना पड़ा है..

भारी बारिश के कारण जगह-जगह रेल ट्रैक पर पानी और मलबा जमा होने के कारण मंगलवार को भी चंडीगढ़ से चलने वाली सभी ट्रेनों को रात 12 बजे तक निरस्त कर दिया गया है। इस कारण कई दिनों से परेशान यात्रियों को मंगलवार को भी राहत नहीं मिली। चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन के अधीक्षक जेपी सिंह ने बताया कि चंडीगढ़ से चलने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस, शताब्दी, जन शताब्दी, सद्भावना, ऊंचाहार एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। दूसरी तरफ भूस्खलन और ट्रैक पर पेड़ गिरे होने के कारण कालका-शिमला रेलमार्ग पर चलने वाली टॉय ट्रेनों का संचालन रविवार तक रोक दिया है।

जानकारी के अनुसार बारिश की वजह से चंडीगढ़-दिल्ली रेल ट्रैक कई जगह क्षतिग्रस्त हो गया है। इस कारण ट्रेनों का संचालन दूसरे दिन मंगलवार को भी बंद रहा। चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर मौजूद यात्री विकास कुमार ने बताया कि लखनऊ की ट्रेन रद्द होने की वजह से उनको परेशानी का सामना करना पड़ा है।

कालका-शिमला मार्ग पर पड़ा मलबा

कालका-शिमला रेल ट्रैक पर बारिश के कारण कई जगह भूस्खलन हुआ है। जतोग और समरहिल के बीच भूस्खलन, शोघी और तारा देवी, धर्मपुर के बीच पेड़ गिरने, कोटि और सोलन के बीच दो जगह भूस्खलन धर्मपुर और कुमार हट्टी के बीच भूस्खलन और जलजमाव, बड़ोग-सोलन और धर्मपुर स्टेशनों के बीच जलभराव और भूस्खलन। धर्मपुर-सलोगड़ा और कोटी के बीच रेल ट्रैक पर भूस्खलन और पेड़ गिरने से आवाजाही बंद की गई है।

चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन से यह ट्रेनें रहीं बाधित

  • चंडीगढ़ -लखनऊ एक्सप्रेस (15012)
  • चंडीगढ़ -नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस (12046)
  • वंदे भारत एक्सप्रेस (24448)
  • गरीब रथ (चंडीगढ़ -अजमेर) (12984)
  • ऊना-नई दिल्ली जनशताब्दी (12058)
  • चंडीगढ़-एमडीयू (12688)
  • सहारनपुर-नंगलडैम (04523)
  • चंडीगढ़ -लखनऊ एक्सप्रेस (12322)
  • नंगल डैम-अंबाला पैसेंजर ट्रेन (04580)
  • नंगल डैम-अंबाला पैसेंजर ट्रेन (04524)
  • अंबाला -नंगल डैम (04577)

भारी बारिश के चलते मंगलवार को भी ट्रैक ठीक नहीं हुए हैं। बुधवार को सुबह दस बजे रिव्यू के बाद मौसम साफ रहा तो यातायात सेवाएं बहाल की जाएंगी। – जेपी सिंह, स्टेशन अधीक्षक, चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन

 

 

Related posts

Leave a Comment

अपना शहर चुने

Top cities