दूध की बढ़ती कीमतों के अलावा किसानों की आय के स्त्रोत बढ़ाने के लिए पंजाब सरकार एक धांसू योजना लेकर आई है. इस योजना का लाभ उठाने वालों को न केवल डेयरी फार्मिंग का मुफ्त प्रशिक्षण मिलेगा बल्कि उन्हें रोजाना 350 रुपये वजीफे के रूप में भी मिलेंगे. हालांकि इस योजना का लाभ पंजाब में रहने वाले अनुसूचित जाति के किसानों को ही मिलेगा..
इस स्कीम को लेकर पंजाब के पशुपालन, डेयरी विकास और मत्स्य पालन मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां ने कहा कि पंजाब डेयरी विकास बोर्ड अनुसूचित जाति के किसानों को मुफ्त डेयरी प्रशिक्षण देने के अलावा प्रशिक्षण के दौरान रोजाना 350 रुपये का वजीफा भी देगा.
उन्होंने बताया कि ट्रेनिंग के दौरान उम्मीदवारों को दुधारू पशुओं को खरीदने उनके रखरखाव, नस्ल सुधार, दूध से उत्पाद बनाने, पशुओं को मौसमी बीमारियों से बचाने, घर पर पशुओं के लिए चारा तैयार करने और साल भर हरा चारा उगाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा.