जाखड़ के बयान पर ‘आप’ का पलटवार सामने आया है। ‘आप’ प्रवक्ता कंग का कहना है कि राज्य में चल रहे संकट के बीच पंजाब भाजपा प्रधान सुनील जाखड़ द्वारा इस तरह का बयान देना बड़े दुख की बात है..
कंग ने कहा कि भाजपा सिर्फ लाशों पर राजनीति करना जानती है। कंग ने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री भगवंत मान खुद मैदान में उतरे हैं तथा पानी में जाकर लोगों से मिल रहे हैं तथा उनसे बातचीत कर रहे हैं।
जिक्रयोग्य है कि आज भाजपा प्रधान सुनील जाखड़ द्वारा एक मजदूर की मौत पर सी.एम. मान पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि सी.एम. मान के फोटोशूट के चलते रोड को ब्लाक किया गया था, जिस दौरान युवक को सही समय पर इलाज नहीं मिल सका, जिसके चलते युवक की मौत हुई है। वहीं जाखड़ का कहना था कि इस सबके बीच युवक की मौत का असली जिम्मेदार कौन है।