चित्रकूट के ग्रामीण इलाकों की लड़खड़ाई बिजली व्यवस्था..20 घंटे से बिजली गुल*
ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था ध्वस्त। ग्रामीण क्षेत्रों को दी जाने वाली विद्युत आपूर्ति भगवान भरोसे। पुराने तार व जर्जर पोल के सहारे मिलने वाली यह आपूर्ति कब ठप हो जाए इसका कोई ठिकाना नहीं। *साहब! दो-चार घंटे नहीं 20 घंटे से नहीं हुए बिजली के दर्शन।*
ग्रामीण क्षेत्रों को आज भी जर्जर विद्युत पोल व तार के सहारे दी जा रही आपूर्ति। जरा सी बारिश और हवा चलने से कई दिनों के लिए गुल हो जाती बिजली। वहीं आए दिन हो रही शॉर्ट सर्किट कब किसी बड़ी दुर्घटना का कारण बन जाए इसका अंदाजा लगाना है मुश्किल। इसकी लगातार शिकायतों के बावजूद जिम्मेदारों द्वारा नही दिया जा रहा ध्यान। *मानिकपुर पावर हाउस क्षेत्र के मारकुंडी क्षेत्र के दर्जनों गांवों की बिजली पिछले 20 घंटे से गुल।* स्थानीय जनप्रतिनिधियों की ओर से ध्यान न दिए जाने को लेकर लोगों में है भारी नाराजगी। बरसात के पहले ग्रामीण क्षेत्रों की विद्युत व्यवस्था को दुरुस्त रखने जिम्मेदारों द्वारा नहीं की जाती कोई भी तैयारी। हर वर्ष बरसात मे बिजली बन जाती नासूर। फिर भई कोई फिक्र नहीं।