पंचकूला पुलिस ने शहर में जाम की स्थिति को देखते हुए भारी वाहनों की एंट्री पर सुबह 8 बजे से शाम को 8 बजे तक प्रवेश पर पाबंदी लगाई गई है। सेक्शन 144 के तहत आदेश जारी करते हुए डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस समर प्रताप सिंह ने कहा है कि शहर में जगह-जगह जाम की शिकायत मिल रही थी। भारी वाहन ट्रैफिक लाइट्स पर समस्या उत्पन्न कर रहे थे..
पंचकूला के लोगों को जाम से बचाने के लिए भारी वाहनों पर रोक लगा दी गई है। उन्हें एंट्री पर ही रोक लिया जाएगा। यह आदेश तुरंत प्रभाव से दो महीने तक लागू रहेंगे।
इन वाहनों पर रहेगी छूटआदेश में रोडवेज की बसें, कोऑपरेटिव सोसाइटी और फूड एंड सप्लाई विभाग के वाहनों पर छूट रहेगी। इसके अलावा एसडीएम से छूट लिए वाहनों पर यह पाबंदी नहीं रहेगी। आदेशों को नहीं मानने वालों के खिलाफ सेक्शन 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी।
क्यों जरूरत पड़ी रोक की
पिछले दिनों बारिश के बाद मध्य मार्ग पर भारी जान देखा गया था। इसके अलावा चंडीगढ़ शहर के लगभग सभी चौराहों पर 1-1 घंटे का जाम लग रहा था। इस कारण लोगों को परेशानी हो रही थी। इसी वजह से पंचकूला पुलिस ने यह फैसला लिया है।