हिसार में आयोजित की गई भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक शुरू हो गई है। बैठक में प्रदेश के मुख्यमंत्री भी शामिल हुए हैं। भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक का पहला सत्र दोपहर दो बजे तक चलेगा..
देश में अगले साल यानी 2024 में लोकसभा चुनावों का आयोजन किया जाएगा। ऐसे में सभी पार्टिया लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई हैं। बीजेपी भी आगामी चुनाव के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है, इसलिए पार्टी मजबूत रणनीतियां बनाने में जुटी हुई है। बीजेपी लगातार बैठक कर रही है।
मिशन 2024 के लिए बुलाई गई बैठक
हिसार में आज बीजेपी के सभी जिला अध्यक्षों और मंडल अध्यक्षों की बैठक हो रही है। इस बैठक में सभी 311 मंडल अध्यक्ष और 22 जिलों के अध्यक्षों के साथ-साथ प्रदेश मोर्चा अध्यक्ष भी उपस्थित हैं। बैठक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल, प्रदेश प्रभारी बिप्लब देब और प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ मुख्य रूप से शामिल हुए हैं। बता दें कि मिशन 2024 को देखते हुए ही यह अहम बैठक प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने बुलाई है।
सभी विधानसभा क्षेत्रों में तिरंगा यात्रा निकालेगी पार्टी
जानकारी के मुताबिक हिसार में आयोजित इस बैठक में आगामी महीनों में चलने वाले महत्वपूर्ण कार्यक्रमों व रणनीतियों के बारे में विस्तार से चर्चा की जाएगी। वहीं, स्वतंत्रता दिवस को ध्यान में रखते हुए बीजेपी हरियाणा की सभी 90 विधानसभाओं में तिरंगा यात्रा निकालेगी। इसके अलावा पार्टी बूथ सशक्तिकरण, अल्पकालीन विस्तारक कार्यक्रम योजना पर भी बैठक करेगी।