सीएम का नंगल पहुंच कर अधिकारियों से मीटिंग करने के बाद भाखड़ा डैम को लेकर बड़ा बयान सामने आया है। भाखड़ा डैम को लेकर उन्होंने पंजाबियों को भरोसा दिया है कि कोई भी घबराने की जरूरत नहीं है। हालात पूरी तरह कंट्रोल में है। कोई भी खतरे की बात नहीं है..
सी.एम. मान ने कहा कि अलग-अलग नहरों की सालों से सफाई नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि नई नहरें बनाने की तैयारी की जा रही है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि बाढ़ के कारण शुरूआत जांच में 1000 करोड़ रुपए का नुकसान सामने आया है। आने वाले दिनों में इन आंकड़ों में और भी इजाफा हो सकता है।
बता दें कि आज सी.एम. मान भाखड़ा डैम के दौरे पर थे। सी.एम. मान नंगल पहुंचकर अधिकारियों से मीटिंग की और भाखड़ा डैम के बारे स्थिति का जायजा लिया जिसके बाद उन्होंने पंजाबियों को भरोसा देते हुए कहा कि भाखड़ा डैम की स्थिति कंट्रोल में है कोई खतरे की बात नहीं है।