हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बुधवार को चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने सम्राट मिहिर भोज प्रतिमा विवाद पर प्रतिक्रिया दी। उनका कहना है कि इस विवाद का जल्द ही समाधान होगा। मंत्री ने ये भी कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी मामले में संज्ञान लिया है। जल्द ही राजपूत और गुर्जर समुदाय के लोग एक मंच पर आ जाएंगे..
हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने दावा किया है कि सम्राट मिहिर भोज प्रतिमा विवाद का जल्द ही समाधान कर लिया जाएगा। दोनों समुदाय के लोगों में कुछ गलतफहमियां पैदा हो गई हैं, जिन्हें दूर कर लिया जाएगा।
बुधवार को चंडीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत में कंवरपाल ने कहा कि सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा को लेकर जो विवाद हुआ है, वह मुख्यमंत्री मनोहर लाल के संज्ञान में आ चुका है। पहले दौर की बैठक हो चुकी है, लेकिन कुछ लोग इसे लेकर सहमत नहीं हैं।
इसमें थोड़ा समय लग सकता है, लेकिन…’
उन्होंने आगे कहा कि गुर्जर समाज तथा राजपूत समाज के बुद्धिजीवियों को साथ लेकर आपसी सहमति बनाने का प्रयास किया जा रहा है। इसमें थोड़ा समय लग सकता है लेकिन बहुत जल्द राजपूत व गुर्जर समाज के लोग एक राय के साथ एक मंच पर आ जाएंगे।
शिक्षिकों के तबादलों का विवाद
अध्यापकों के तबादलों को लेकर छिड़े विवाद पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि तबादला प्रक्रिया में कुछ दिक्कतें आ रही थी। मुख्यमंत्री के निर्देश पर इसमें कुछ बदलाव किए गए हैं। शिक्षा विभाग द्वारा ऐसी नीति तैयार की गई है जिससे अब अध्यापक हर साल तबादला अभियान का हिस्सा बन सकेंगे। शिक्षकों के जिन वर्गों के तबादले अटके हुए थे, उन्हें भी जल्द पूरा कर लिया जाएगा।