चंडीगढ़ नगर निगम की बैठक में शहर में चल रही 89 पार्किंग को लेकर एक प्रस्ताव लाया गया था। जिसे चर्चा के दौरान कुछ सुधारों के साथ पास कर दिया गया है। इसमें शहर की सभी पार्टियों को स्मार्ट पार्किंग बनाकर नए रेट तय किए गए हैं। इसके लिए किसी निजी कंपनी को ठेका दिया जाएगा..
इसके लिए निगम की तरफ पूरा ड्राफ्ट तैयार कर लिया गया है। इसमें चंडीगढ़, पंचकूला और मोहाली के अलावा बाहर से आने वाले सभी वाहनों से तय किए गए रेट से दोगुना रेट वसूला जाएगा। इसमें स्थानीय लोगों को निगम ने राहत देते हुए दो पहिया वाहन को फ्री कर दिया है। वहीं चार पहिया वाहन के लिए 15 मिनट तक कोई चार्ज नहीं लगेगा।
यह रहेंगे रेट
निगम द्वारा पास किए गए प्रस्ताव के अनुसार निजी कार के लिए पहले 15 मिनट फ्री, उसके बाद अगले 4 घंटे के लिए 15 रुपए, अगले 8 घंटे के लिए 20 रुपए और उसके बाद 10 रुपए प्रति घंटे के हिसाब से पैसे वसूले जाएंगे। इसके अलावा पूरे दिन का 50 रुपए का पास बनाया जाएगा। जिसको शहर की किसी भी पार्किंग में इस्तेमाल किया जा सकता है। अगर किसी को महीने का पास बनाना है, तो उसके लिए 300 रुपए चुकाने होंगे ।
व्यवसायिक वाहनों का होगा अलग रेट
इसके साथ ही व्यवसायिक वाहनों के लिए रेट में भी बदलाव किए गए हैं। इसमें पहले 15 मिनट फ्री उसके बाद 4 घंटे के लिए 30 रुपए, 8 घंटे के लिए 36 रुपए, उसके बाद 15 रुपए प्रति घंटा और पूरे दिन के पास के लिए 100 वसूले जाएंगे। वहीं महीने का पास 800 रुपए में बनेगा।
क्या होगा स्मार्ट पार्किंग में
निगम की बैठक में जानकारी देते हुए नगर निगम के कमिश्नर ने बताया कि स्मार्ट पार्किंग योजना के तहत किसी कंपनी को इसका ठेका दिया जाएगा। उस कंपनी की तरफ से एंट्री प्वाइंट पर बूम बैरियर लगाया जाएगा। जो की गाड़ी का नंबर ट्रेस करेगा। यहां पर कोई पैसे नहीं देने होंगे। एग्जिट गेट पर कार चालक फास्टैग या किसी ऑनलाइन तरीके से पार्किंग फीस का भुगतान कर सकता है।
यहीं पर उसके समय की गणना की जाएगी। उसके हिसाब से कार चालक से पैसे वसूले जाएंगे। ठेकेदार को बाहर एक डिस्प्ले बोर्ड लगाना होगा। इसमें कितनी जगह खाली है यह दिखाना पड़ेगा। पार्किंग में सभी जगह कैमरे लगेंगे ताकि किसी प्रकार की चोरी या दूसरी वारदात न हो सके।
नगद में देने होंगे दोगुने दाम
निगम पार्किंग में ट्रांसपेरैंसी लाने के लिए ऑनलाइन भुगतान को बढ़ावा दे रही है। इसलिए अगर कोई व्यक्ति ऑनलाइन भुगतान नहीं करेगा तो उसके दोगुने दाम देने पड़ेंगे। साथ ही ट्राइसिटी से बाहर की गाड़ी अगर पार्किंग में आएगी तो उसको भी दोगुने पैसे देने पड़ेंगे।