बड़ी ख़बरें
सालों से लटकी पड़ी पेंशन पाकर लाभार्थियों के चेहरे खिले ,कुरुक्षेत्र पहुंची संकल्प यात्रा में पूर्व मंत्री कृष्ण वेदी ने लाभार्थियों को दिलाये उज्ज्वला गैस कनेक्शन !मोदी की गारंटी से होगा अंत्योदय का स्वप्न साकार : कृष्णपाल गुर्जर केंद्रीय मंत्रीविकसित भारत संकल्प यात्रा 2047 तक भारत को विकसित करने के संकल्प का प्रतीक :अनिल विज‘गजब’ इत्र कारोबारी के बाद अब इस कांग्रेस सांसद की तिजोरी से निकली मनी को गिनते-गिनते थक गई मशीन, पीएम नरेंद्र मोदी ने ब्लैकबनी की साझा की तस्वीरछत्तीसगढ़ में ‘काका’ की कद-काठी के नेता की खोज करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी के ये तीन रणनीतिकार, अगले कुछ घंटे के अंदर सूबे की जनता को मिलने वाली है बीजेपी की सरकारपीएम नरेंद्र मोदी से बन गई बात जेपी नड्डा ने इन तीन नेताओं को सौंपी राजस्थान की बागडोर, अगले 48 घंटे के अंदर बीजेपी इस नेता को बना सकती है सूबे का मुख्यमंत्रीपीएम मोदी से बन गई बात जेपी नड्डा ने इन तीन नेताओं को सौंपी मध्य प्रदेश की कमान, बीजेपी अगले 48 घंटे के अंदर सीएम कैंडीडेट के नाम का कर सकती ऐलानहरियाणा में संकल्प यात्रा को लेकर जबरदस्त उत्साह,पलवल और फरीदाबाद में उमड़े लाभार्थियों ने मनोहर लाल की सरकार की तारीफों के बांधे पुल !कौन है गाजा का ओसामा बिन लादेन के साथ ही ‘खान यूनिस का कसाई’, जिन्हें मारने के लिए कुत्तों के साथ आईडीएफ के कमांडो ने कर दी चढ़ाईजानिए प्रेमानंद जी महाराज ने अपनी किडनी के नाम क्यों रखे राधा और श्याम, विराट कोहली-अनुष्का समेत देश-दुनिया के भक्त इस वजह से महान संत के दर पर लगाते हैं हाजिरी

हरियाणा के 10 जिलों में हुए वैट रिफंड घोटाले (VAT Refund Scam) मामले की सुनवाई से जस्टिस अलोक जैन ने अपने को किया अलग; जानें क्या है पूरा मामला

जस्टिस अलोक जैन ने वैट रिफंड घोटाले मामले की सुनवाई से खुद को अलग कर लिया है। अब इस मामले की उस डिवीजन बेंच के सामने सुनवाई होगी जिसके सदस्य जस्टिस अलोक जैन न हों। मामला अन्य बेंच को देने के लिए चीफ जस्टिस को रेफर कर दिया गया है। पिछली सुनवाई पर 10 हजार 618 करोड़ के घोटाले के दावे को जहां हरियाणा सरकार ने नकार दिया था..

हरियाणा के 10 जिलों में हुए वैट रिफंड घोटाले (VAT Refund Scam) मामले की सुनवाई से जस्टिस अलोक जैन ने अपने को अलग कर लिया है। यह मामला जस्टिस रितू बाहरी व जस्टिस अलोक जैन की खंडपीठ के सामने सुनवाई के लिए आया था। लेकिन जस्टिस अलोक जैन ने कुछ कारणों का हवाला देकर इस मामले से अपने को अलग कर लिया।

अब इस मामले की उस डिवीजन बेंच के सामने सुनवाई होगी जिसके सदस्य जस्टिस अलोक जैन न हों। मामला अन्य बेंच को देने के लिए चीफ जस्टिस को रेफर कर दिया गया है। पिछली सुनवाई पर 10 हजार 618 करोड़ के घोटाले के दावे को जहां हरियाणा सरकार ने नकार दिया था, वहीं ईडी ने हर मामले की जांच को जरूरी बताया था। ईडी ने बताया था कि इस मामले में 74 एफआइआर दर्ज की गई थी और इनमें से सात में कैंसिलेशन रिपोर्ट दाखिल की गई हैं और 20 में चालान पेश किए जा चुके हैं।

सरकार पर लगे गंभीर आरोप

इसी मामले में याचिकाकर्ता ने कोर्ट को बताया था कि हरियाणा सरकार वैट घोटाले में छोटे व्यापारियों के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई कर रही है लेकिन जिनके खिलाफ लोकायुक्त ने सीबीआइ जांच की सिफारिश की थी, उनको बचाया जा रहा है। छोटे व्यापारियों के खिलाफ काफी संख्या में एफआइआर दर्ज की गई हैं, ताकि असली दोषियों को बचाया जा सके।

हाई कोर्ट ने हरियाणा सरकार से जब यह पूछा कि उसने लोकायुक्त की एसआइटी की जांच रिपोर्ट पर क्या कार्रवाई की तो इस पर सरकार ने जवाब दायर कर कहा था कि लोकायुक्त की एसआइटी ने इस मामले में सनसनी फैलाने के लिए बढ़ा चढ़ाकर पेश किया जबकि ऐसा कुछ नहीं हुआ था।

‘हरियाणा सरकार का जवाब संदेह पैदा करता है’

इस पर याचिकाकर्ता के वकील प्रदीप रापड़िया ने कोर्ट को कहा कि इस मामले में हरियाणा सरकार का जवाब संदेह पैदा करता है क्योंकि खुद हरियाणा सरकार यह कह चुकी है कि दो हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की रिकवरी की जा चुकी है तो ऐसे में लोकायुक्त की एसआइटी पर सरकार की ऐसी टिप्पणी उचित नहीं है।

हरियाणा में वर्ष 2004 से चर्चित वैट घोटाले की जांच हाईकोर्ट के आदेश पर विशेष रूप से गठित कमेटी ने की थी। इस जांच में 10 हजार करोड़ के घोटाले का खुलासा हुआ था और इसमें अनेक बड़े व्यापारियों और बिल्डरों के शामिल होने के संकेत मिले थे। हरियाणा सरकार ने बताया कि इस घोटाले में 10 हजार करोड़ तो बिल्डरों से जुड़ा है और बिल्डरों के कर को लेकर हाईकोर्ट कई मामलों में वैट रिकवरी पर रोक लगा चुका है।

Related posts

Leave a Comment

अपना शहर चुने

Top cities