पंजाब हेडमास्टरों का पहला बैच स्पेशल ट्रेनिंग के लिए आईआईएम-अहमदाबाद में नामांकित हुआ है। राज्य में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए एक बड़ी पहल करते हुए पंजाब सरकार ने हेडमास्टरों के पहले बैच को इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमैंट (IIM) अहमदाबाद रवाना किया है..
हैडमास्टर के पहले बैच को हरी झंडी के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बताया कि आज का दिन राज्य में एक ऐतिहासिक दिन है। जहां प्रिंसिपलों का पिछला प्रतिनिधिमंडल सिंगापुर में प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद वापस आ रहा है, वहीं यह बैच अब अहमदाबाद में 5 दिवसीय अपग्रेडेशन कार्यक्रम से गुजरने के लिए तैयार है।
बता दें रविवार को सी.एम. भगवंत मान ने मोहाली से 50 हेडमास्टर्स को आई.आई.एम. अहमदाबाद में स्पेशल ट्रेनिंग लेने के लिए हरी झंडी देकर रवाना किया। इस समय शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस भी उनके साथ मौजूद थे। सरकार का उद्देश्य है कि हेडमास्टर्स बढ़िया से बढ़िया ट्रेनिंग लेकर वापिस लौटे। ट्रेनिंग लेने के बाद बच्चों को अच्छी तरह से पढ़ाया जा सके और बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे ले जाया सके। इस दौरान सी.एम. मान ने सभी हेडमास्टर्स के साथ मुलाकात और बातचीत की।