मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा है कि उनके द्वारा जो सड़क सुरक्षा फोर्स के गठन किया गया है, उसकी वजह से हादसों में आई कमी का डाटा एक महीने बाद जारी किया जाएगा..
सी.एम. मान ने कहा कि उन्होंने एम.पी. रहने के दौरान जो डाटा हासिल किया था, उसके मुताबिक सड़क हादसों की वजह से रोजाना 14 लोगों की मौत हो रही है। इनमें मुख्य रूप से वो मामले शामिल है, जिनमें धूंध के दौरान सड़क के किनारे खड़े रहने वाले ट्रकों के पीछे से टक्कर होने पर किसी परिवार के सभी सदस्यों की मौत हो जाती है।
इसके मद्देनजर उन्होंने हादसों पर रोक लगाने के लिए सड़क सुरक्षा फोर्स के गठन का फैसला किया गया है। इसके तहत हर 30 किलोमीटर के दायरे में एक गाड़ी दी गई है। उन्हें फर्स्ट एड किट के साथ एम्बुलेंस व रिकवरी वैन की सुविधा से लैस किया जाएगा।