बड़ी ख़बरें
अमित शाह के वादे पर पीएम नरेंद्र मोदी ने मुहर लगाते हुए विष्णु देव साय को बनाया छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री, मध्य प्रदेश में इस नेता को तो राजस्थान में सियासत के ‘चाणक्य’ को मिल सकती सत्ता की चाबीसालों से लटकी पड़ी पेंशन पाकर लाभार्थियों के चेहरे खिले ,कुरुक्षेत्र पहुंची संकल्प यात्रा में पूर्व मंत्री कृष्ण वेदी ने लाभार्थियों को दिलाये उज्ज्वला गैस कनेक्शन !मोदी की गारंटी से होगा अंत्योदय का स्वप्न साकार : कृष्णपाल गुर्जर केंद्रीय मंत्रीविकसित भारत संकल्प यात्रा 2047 तक भारत को विकसित करने के संकल्प का प्रतीक :अनिल विज‘गजब’ इत्र कारोबारी के बाद अब इस कांग्रेस सांसद की तिजोरी से निकली मनी को गिनते-गिनते थक गई मशीन, पीएम नरेंद्र मोदी ने ब्लैकबनी की साझा की तस्वीरछत्तीसगढ़ में ‘काका’ की कद-काठी के नेता की खोज करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी के ये तीन रणनीतिकार, अगले कुछ घंटे के अंदर सूबे की जनता को मिलने वाली है बीजेपी की सरकारपीएम नरेंद्र मोदी से बन गई बात जेपी नड्डा ने इन तीन नेताओं को सौंपी राजस्थान की बागडोर, अगले 48 घंटे के अंदर बीजेपी इस नेता को बना सकती है सूबे का मुख्यमंत्रीपीएम मोदी से बन गई बात जेपी नड्डा ने इन तीन नेताओं को सौंपी मध्य प्रदेश की कमान, बीजेपी अगले 48 घंटे के अंदर सीएम कैंडीडेट के नाम का कर सकती ऐलानहरियाणा में संकल्प यात्रा को लेकर जबरदस्त उत्साह,पलवल और फरीदाबाद में उमड़े लाभार्थियों ने मनोहर लाल की सरकार की तारीफों के बांधे पुल !कौन है गाजा का ओसामा बिन लादेन के साथ ही ‘खान यूनिस का कसाई’, जिन्हें मारने के लिए कुत्तों के साथ आईडीएफ के कमांडो ने कर दी चढ़ाई

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला बोले- ‘क्षेत्र का विकास उनकी पहली प्राथमिकता, इसके लिए वे निरंतर प्रयासरत हौज

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि क्षेत्र का विकास उनकी पहली प्राथमिकता है। इसके लिए वे निरंतर प्रयासरत है..

उन्होंने कहा कि कोरोना काल या किसान आंदोलन जैसी गतिविधियों के बावजूद भी उन्होंने उचाना हलके को विकास की अग्रिम पंक्ति में रखने की कोशिश की है।

उचाना शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में चमचमाती सड़कें और गांव दर गांव चल रहे सार्वजनिक विकास कार्य प्रगति की कहानी बता रहे हैं। क्षेत्र के विकास के लिए कोई कमी नहीं आने दी। यह बात उपमुख्यमंत्री ने रविवार को देर शाम उचाना के गांव डूमरखां के राजकीय उच्च विद्यालय में उचाना प्रगति जनसभा को संबोधित करते हुए कही।

बता दें कि उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला अपने विधानसभा क्षेत्र उचाना के गांव डुमरखां में पहुंचे। जहां उन्हे बैलगाड़ी में बैठाकर बीन-बाजा, ढ़ोल नगाड़ों और सैंकड़ों युवाओं द्वारा नारे लगाते हुए जलूस की शक्ल में जनसभा स्थल तक लाया गया। उपमुख्यमंत्री को गांव की सर्वजातिय कमेटी द्वारा पगड़ी भेंट की गई और उचाना क्षेत्र के ब्रह्मण समाज द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने अपने संबोधन में कहा कि उचाना की वर्षों पुरानी मांग पीने के पानी की समस्या का भी स्थाई समाधान किया गया है। इसके लिए लगभग 70 करोड़ रुपए की लागत से 17 गांव को पीने का स्वच्छ पानी भाखड़ा सिरसा ब्रांच से दिया जाएगा। वर्ष 2019 से 2023 तक जितना विकास उचाना हलके में हुआ है, उतना विकास किसी की भी सरकार में नहीं हुआ। खेड़ी मसानिया में देश का दूसरा फायर ट्रेनिंग सेंटर बनाने का काम किया जाएगा, इससे हजारों युवाओं को रोजगार प्राप्त होंगे।

साथ में उन्होंने कहा कि उचाना विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांवों में विकास कार्यों के लिए मौजूदा सरकार द्वारा निरन्तर प्रयास किए जा रहे हैं। वर्तमान सरकार के साढ़े तीन साल में उचाना विधानसभा क्षेत्र में 800 करोड़ रुपए सैकड़ों विकास परियोजनाओं पर खर्च किए गए है। उचाना को नए बाईपास की सुविधा के साथ-साथ नेशनल हाईवे से भी जोड़ा जाएगा। जिससे क्षेत्रवासियों को सुगम यातायात मुहैया होगा।

इसके साथ डिप्टी सीएम ने कहा कि मौजूदा सरकार द्वारा प्रदेश की आधी आबादी महिलाओं के लिए भी क्रांतिकारी फैसले लिए गए। जिसके तहत प्रदेश की सभी पंचायत संस्थाओं में महिलाओं को पचास प्रतिशत तथा सभी ग्रामीण राशन डिपो में 33 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया गया है।

                                  (Source: oneindia.com)   

Related posts

Leave a Comment

अपना शहर चुने

Top cities