रायपुर: एसबीआई के हत्थे चढ़े नौ साल पहले यानी 30 सितंबर, 2014 को पांच लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए सरगुजा जिला मुख्यालय अंबिकापुर में पदस्थ जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता बृजराज दास वैष्णव को दो अलग-अलग धाराओं में 2 साल और तीन साल की सजा सुनाई है। यह सजा विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत ने सुनाई।
50 लाख रुपए की मांगी थी रिश्वत
रायपुर के गीतांजलि नगर तीन निवासी मुख्य अभियंता बृजराज दास वैष्णव (60) ने सूरजपुर जिले में रेण नदी पर बने एनिकट के पूरक बिल के भुगतान के एवज में ठेकेदार विनीत सिंह से 50 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। यह जानकारी विशेष लोक अभियोजक मिथिलेश शर्मा ने दी।
ठेकेदार विनीत सिंह ने एससीबी को बताया था की रेण नदी में उनकी कंपनी को एनिकट बनाने के लिए करीब 17 करोड़ 62 लाख रुपए का ठेका मिला था। इसमें से 13 करोड़ रुपए का काम हो चुका था बस सप्लीमेंट्री के लिए 5 करोड़ 34 लाख रुपए का था। जिसमे से 1.50 करोड़ का पूरक भुगतान रुका हुआ था। इसी भुगतान का फायदा लेते हुए मुख्य अभियंता बृजराज दास वैष्णव ने ठेकेदार विनीत सिंह से 50 लाख रुपए की घूस मांगी थी। एसीबी ने मुख्य अभियंता बृजराज दास वैष्णव को 5 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा था।
Photo Courtesy: https://www.outlookindia.com/