बड़ी ख़बरें
1854 करोड़ रुपए के विकास प्रोजेक्ट हुए शुरु, मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हुआ ये कामसंत निरंकारी मिशन के नशा मुक्ति अभियान कार्यक्रम में पहुंचे सीएम , जानें क्या कहा आगेपंजाब में लोग खुश, 2024 के लोकसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी जीतेगी 13 सीटें, गुरदासपुर में आगे क्या बोले केजरीवालमतगणना से ठीक पहले ‘लीक’ हो गया बीजेपी के सीएम कैंडीडेट का नाम, बाबा बालकनाथ ले सकते हैं राजस्थान के मुख्यमंत्री पद की शपथहां ऐसे ही हैं सीएम भूपेश बघेल, बंजर जमीन पर तैयार कर दी कांग्रेस की सियासी जमीन, दूसरी बार ‘काका’ ले सकते हैं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री पद की शपथIND vs AUS : वर्ल्ड कप में मिली हार का रायपुर में ‘सूर्या एंड बिग्रेड’ ने कंगारूओं से लिया बदला, चौथे टी 20 मुकाबले में आस्ट्रेलिया को पटखनी देकर सीरीज पर किया कब्जाजानिए किस वजह से साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया के बनाए गए तीन कप्तान, इन्हें मिला मौका ‘बॉस’ ने इन दिग्गज क्रिकेटर्स को दिखाया टीम से बाहर का रास्ताExit Polls 2023 के बाद सामने आया इन चार कलमकारों का सर्वे, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में इस दल के हाथों में होगी सत्ता की चाबीRajasthan Exit Polls 2023 : एक्जिट पोल में राजस्थान की पिक्चर हो गई क्लियर, 3 दिसंबर के बाद इस दल की बनाने जा रही सरकारChhattisgarh Exit Poll 2023 : 20 साल के बाद पहली बार छत्तीसगढ़ में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर, अब 3 अंक पर टिकी नेताओं के साथ ही पब्लिक की नजर

Raipur: छत्तीसगढ़ के 6 जिलों में जारी किया गया बारिश का यलो अलर्ट, जानिए क्या रहेगा रायपुर समेत अन्य शहरों का हाल-ए-मौसम

मौसम

रायपुर।  छत्तीसगढ़ के कई जिलों में इस समय लगातार बारिश हो रही है, जिसमें हल्की बूंदाबांदी से लेकर भारी बारिश तक शामिल है। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, बिलासपुर, मुंगेली, बेमेतरा, राजनांदगांव और कबीरधाम क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर मध्यम से बारिश होने का अनुमान है। मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए सुबह 8:30 बजे से येलो अलर्ट जारी किया है. यह शनिवार को राज्य के अधिकांश हिस्सों में व्यापक लेकिन हल्की से मध्यम बारिश दर्ज होने के बाद आया है।

पिछले 24 घंटों में वर्षा (मिलीमीटर में)

दुर्ग: 170.4
बलौदाबाजार (सिमगा): 155
कोरबा (करतला): 125.4
जांजगीर (चांपा): 115.9
रायगढ़ (खरासिया): 135.4
बेमेतरा (बेरला): 65.5
राजनांदगांव (छुरिया): 46.7
रायपुर (तिल्दा): 42.6
सुकमा: 41.8
बलरामपुर (रामानुजगंज): 40.4
रायपुर में लगातार बारिश का दौर जारी है।

कम वर्षा वाले क्षेत्र

बस्तर, दंतेवाड़ा, कोंडागांव, कांकेर, मुंगेली, गरियाबंद, महासमुंद और कबीरधाम जिलों में अपेक्षाकृत कम बारिश हुई है।

अगले 24 घंटों के लिए मौसम का पूर्वानुमान

यहां हल्की से मध्यम बारिश की उम्मीद

सरगुजा
जशपुर
कोरिया
Surajpur
बलरामपुर
रायगढ़
जांजगीर
कोरबा
महासमुंद
रायपुर
बलौदाबाजार
धमतरी

जबकि गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, बिलासपुर, मुंगेली, बेमेतरा, कबीरधाम और राजनांदगांव जिले में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है,

मौसम विशेषज्ञों की राय

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, औसत मानसून द्रोणिका जैसलमेर, कोटा, गुना, सतना, पुरुलिया, कृष्णानगर से लेकर मणिपुर तक समुद्र तल से लगभग 4.5 किलोमीटर ऊपर फैली हुई है। इसके अतिरिक्त, उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश से उत्तर-पूर्व मध्य प्रदेश तक एक ट्रफ रेखा, जो पश्चिमी असम तक फैली हुई है, औसत समुद्र तल से 0.9 से 1.5 किलोमीटर ऊपर स्थित है। अगले 5 दिनों में अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री बढ़ोतरी की उम्मीद है.

येलो अलर्ट कब जारी किया जाता है?

जब कुछ क्षेत्रों में भारी वर्षा की आशंका होती है तो सरकार येलो अलर्ट जारी करती है। येलो अलर्ट 64.5 से 115.5 मिलीमीटर के बीच बारिश की उम्मीद दर्शाता है। यह चेतावनी दर्शाती है कि तत्काल कोई खतरा नहीं है, लेकिन मौसम की स्थिति संभावित रूप से खतरनाक हो सकती है, जिसमें 2 घंटे तक भारी वर्षा होने और बाढ़ की संभावना बनी रहेगी।

Related posts

Leave a Comment

अपना शहर चुने

Top cities