रायपुर। छत्तीसगढ़ के कई जिलों में इस समय लगातार बारिश हो रही है, जिसमें हल्की बूंदाबांदी से लेकर भारी बारिश तक शामिल है। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, बिलासपुर, मुंगेली, बेमेतरा, राजनांदगांव और कबीरधाम क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर मध्यम से बारिश होने का अनुमान है। मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए सुबह 8:30 बजे से येलो अलर्ट जारी किया है. यह शनिवार को राज्य के अधिकांश हिस्सों में व्यापक लेकिन हल्की से मध्यम बारिश दर्ज होने के बाद आया है।
पिछले 24 घंटों में वर्षा (मिलीमीटर में)
दुर्ग: 170.4
बलौदाबाजार (सिमगा): 155
कोरबा (करतला): 125.4
जांजगीर (चांपा): 115.9
रायगढ़ (खरासिया): 135.4
बेमेतरा (बेरला): 65.5
राजनांदगांव (छुरिया): 46.7
रायपुर (तिल्दा): 42.6
सुकमा: 41.8
बलरामपुर (रामानुजगंज): 40.4
रायपुर में लगातार बारिश का दौर जारी है।
कम वर्षा वाले क्षेत्र
बस्तर, दंतेवाड़ा, कोंडागांव, कांकेर, मुंगेली, गरियाबंद, महासमुंद और कबीरधाम जिलों में अपेक्षाकृत कम बारिश हुई है।
अगले 24 घंटों के लिए मौसम का पूर्वानुमान
यहां हल्की से मध्यम बारिश की उम्मीद
सरगुजा
जशपुर
कोरिया
Surajpur
बलरामपुर
रायगढ़
जांजगीर
कोरबा
महासमुंद
रायपुर
बलौदाबाजार
धमतरी
जबकि गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, बिलासपुर, मुंगेली, बेमेतरा, कबीरधाम और राजनांदगांव जिले में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है,
मौसम विशेषज्ञों की राय
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, औसत मानसून द्रोणिका जैसलमेर, कोटा, गुना, सतना, पुरुलिया, कृष्णानगर से लेकर मणिपुर तक समुद्र तल से लगभग 4.5 किलोमीटर ऊपर फैली हुई है। इसके अतिरिक्त, उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश से उत्तर-पूर्व मध्य प्रदेश तक एक ट्रफ रेखा, जो पश्चिमी असम तक फैली हुई है, औसत समुद्र तल से 0.9 से 1.5 किलोमीटर ऊपर स्थित है। अगले 5 दिनों में अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री बढ़ोतरी की उम्मीद है.
येलो अलर्ट कब जारी किया जाता है?
जब कुछ क्षेत्रों में भारी वर्षा की आशंका होती है तो सरकार येलो अलर्ट जारी करती है। येलो अलर्ट 64.5 से 115.5 मिलीमीटर के बीच बारिश की उम्मीद दर्शाता है। यह चेतावनी दर्शाती है कि तत्काल कोई खतरा नहीं है, लेकिन मौसम की स्थिति संभावित रूप से खतरनाक हो सकती है, जिसमें 2 घंटे तक भारी वर्षा होने और बाढ़ की संभावना बनी रहेगी।