मोदी आगमन से पहले जबलपुर को बनाया गया नो फ्लाइंग जोन
जबलपुरः 5 अक्टूबर को पीएम नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के दौरे पर आने वाले है। विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होने से पहले यह पीएम मोदी का आखिर दौरा माना जा रहा है। जबलपुर आगमन के दौरान पीएम मोदी रानी दुर्गावती की 500वीं जयंती पर 100 करोड़ की लागत से बने स्मारक का शिलान्यास का आवरण करेंगे। इसके साथ ही साथ 12 हजार करोड़ के अन्य विकास प्रोजेक्ट की सौगात भी देंगे। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी शाम 3 बजे जबलपुर पहुंचेंगे।
आपको बता दें कि दरअसल, पीएम मोदी 5 अक्टूबर को गोंडवाना साम्राज्य की रानी दुर्गावती के 500 वीं जयंती पर जबलपुर पहुंचेंगे। यहां पर वह स्मारक शिलान्यास के साथ ही रेल, रोड, आवास से जुड़ी कई विकास योजनाओं की शुरूआत करेंगे।
मोदी आगमन से पहले जबलपुर को बनाया गया नो फ्लाइंग जोन
5 अक्टूबर के दिन पीएम मोदी के आगमन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है। जिला प्रशासन मुस्तैदी से काम कर रहा है। एसपीजी की टीम ने शहर में डेरा डाल रखा है। आज से कल शाम 7 बजे तक शहर को नो फ्लाइंग जोन बना दिया गया है।
मोदी स्मारक का करेंगे शिलान्यास
पीएम नरेंद्र मोदी यहां पर रानी दुर्गावती की 500वीं जयंती पर स्मारक स्थापना के साथ ही 12 हजार करोड़ के विकास योजानाओं का शिलान्यास भी करेंगे। इसके तहत रेलवे विकास, रोड डेवेलपमेंट, गैस पाइप लाइन विस्तार, आवास योजना जैसी योजनाएं शामिल है।
सभी के लिए आवास का भी करेंगे शुभारंभ
पीएम मोदी जबलपुर दौरे के दौरान सभी के लिए आवास के तहत इंदौर के लाइट हाउस का उद्घाटन करेंगे। इसके तहत पीएम आवास योजना के तहत 128 करोड़ की लागत से बने घरों को 1000 हजार लाभार्थी परिवारों को लाभ होगा।
हर घर जल मिशन को भी मोदी के आने से मिलेगी गति
नल कनेक्शन के जरिए सुरक्षित और पर्याप्त ड्रिकिंग वाटर उपलब्ध कराने के विजन को ध्यान रखते हुए 2350 करोड़ की योजनाओं की आधारशिला भी रखी जानी है। यह संभाग के मंडला, जबलपर डिंडोरी जिले में होगी। पीएम मोदी सिवनी जिले में 100 करोड़ से अधिक जल जीवन मिशन परियोजना राष्ट्र को समर्पित करेंगे।