बड़ी ख़बरें
अमित शाह के वादे पर पीएम नरेंद्र मोदी ने मुहर लगाते हुए विष्णु देव साय को बनाया छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री, मध्य प्रदेश में इस नेता को तो राजस्थान में सियासत के ‘चाणक्य’ को मिल सकती सत्ता की चाबीसालों से लटकी पड़ी पेंशन पाकर लाभार्थियों के चेहरे खिले ,कुरुक्षेत्र पहुंची संकल्प यात्रा में पूर्व मंत्री कृष्ण वेदी ने लाभार्थियों को दिलाये उज्ज्वला गैस कनेक्शन !मोदी की गारंटी से होगा अंत्योदय का स्वप्न साकार : कृष्णपाल गुर्जर केंद्रीय मंत्रीविकसित भारत संकल्प यात्रा 2047 तक भारत को विकसित करने के संकल्प का प्रतीक :अनिल विज‘गजब’ इत्र कारोबारी के बाद अब इस कांग्रेस सांसद की तिजोरी से निकली मनी को गिनते-गिनते थक गई मशीन, पीएम नरेंद्र मोदी ने ब्लैकबनी की साझा की तस्वीरछत्तीसगढ़ में ‘काका’ की कद-काठी के नेता की खोज करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी के ये तीन रणनीतिकार, अगले कुछ घंटे के अंदर सूबे की जनता को मिलने वाली है बीजेपी की सरकारपीएम नरेंद्र मोदी से बन गई बात जेपी नड्डा ने इन तीन नेताओं को सौंपी राजस्थान की बागडोर, अगले 48 घंटे के अंदर बीजेपी इस नेता को बना सकती है सूबे का मुख्यमंत्रीपीएम मोदी से बन गई बात जेपी नड्डा ने इन तीन नेताओं को सौंपी मध्य प्रदेश की कमान, बीजेपी अगले 48 घंटे के अंदर सीएम कैंडीडेट के नाम का कर सकती ऐलानहरियाणा में संकल्प यात्रा को लेकर जबरदस्त उत्साह,पलवल और फरीदाबाद में उमड़े लाभार्थियों ने मनोहर लाल की सरकार की तारीफों के बांधे पुल !कौन है गाजा का ओसामा बिन लादेन के साथ ही ‘खान यूनिस का कसाई’, जिन्हें मारने के लिए कुत्तों के साथ आईडीएफ के कमांडो ने कर दी चढ़ाई

संजय सिंह की गिरफ्तारी पर भड़के CM भगवंत मान ने ले लिया भाजपा को आड़े हाथों, जानें आगे क्या कहा

संजय सिंह

संजय सिंह को “दिल्ली आबकारी नीति मामले में बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसके बाद पूरा विपक्ष केंद्र सरकार पर हमलावर हो गया पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी संजय सिंह की गिरफ्तारी का प्रतिसाद दिया है। उन्होंने अपने पूर्व ट्वीटर खाते पर एक पोस्ट करते हुए यह लिखा है कि जहाँ जनता एकजुट नहीं हो रही, वहाँ पर ED के जरिए डराने की आदत मोदी जी की बन गई है। लेकिन हम दूसरे मिट्टी के बने हुए हैं, हम डरने वाले नहीं।”

सत्य की जीत होगी,हम नहीं झुकेंगे
पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने राज्यसभा सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी का प्रतिक्रिया दिया है। उन्होंने अपने पुराने खाते पर एक पोस्ट किया और लिखा कि वे ईडी द्वारा संजय सिंह की गिरफ्तारी को कड़ी निंदा करते हैं। उन्होंने संसद के भीतर और बाहर भ्रष्टाचार के खिलाफ तर्क की मजबूत आवाज बनाए रखने का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा के विरोधी पक्ष एजेंसियों का इस्तेमाल करके उनकी आवाज को दबाने की कोशिश कर सकती है, लेकिन वे नहीं झुकेंगे। उन्होंने यकीन दिलाया कि सत्य की जीत होगी।

‘ईडी को हथियार बनाकर इस्तमाल रही मोदी सरकार’

पंजाब सरकार के मंत्री अनमोल गगन मान ने भी संजय सिंह की गिरफ्तारी को लेकर मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया हैं । उन्होंने एक्स खाते पर एक पोस्ट में लिखा कि संजय सिंह की गिरफ़्तारी लोकतंत्र पर दिल दहला देने वाले हमले को उजागर करती है इतना ही नहीं मोदी सरकार राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों को कुचलने और असहमति को दबाने और के लिए ईडी को अपना हथियार बनाकर इस्तेमाल कर रही है, जोकि अभिव्यक्ति की आजादी के लिए एक खतरनाक खतरा है और तो और यह खतरनाक प्रवृत्ति तत्काल ध्यान देने और प्रतिरोध की मांग करती है।

‘बदले के भाव से राजनीति कर रही हैं भाजपा

“पंजाब के आप के प्रवक्ता मलविंदर सिंह कंग ने ईडी की छापे को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार लगातार आप के खिलाफ बदले की राजनीति कर रही है। लेकिन अभी तक किसी आप नेता को एक पैसा भी नहीं मिला है। हमारे कई नेताओं को प्रताड़ित किया गया और उन्हें गिरफ्तार किया गया। यह सब राजनीतिक प्रतिशोध का हिस्सा है। हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं।”

Related posts

Leave a Comment

अपना शहर चुने

Top cities