पंजाब और मालवा क्षेत्र के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। आज से बठिंडा से दिल्ली के लिए उड़ानें शुरू हो रही हैं। इससे लोगों को काफी फायदा होगा और मालवा का क्षेत्र सीधे तौर पर दिल्ली से जुड़ जाएगा। वहीं इससे मालवा के लोगों की तरक्की और खुशहाली के रास्ते खुल जाएंगे। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एक्स पर पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी है।
कितना होगा फ्लाइट का शुरुआती किराया
मान ने बताया कि कंपनी ने इस उड़ान के लिए शुरुआती किराया केवल 1999 रुपये रखा है। आने वाले दिनों में पंजाब के और भी एयरपोर्ट से उड़ानें शुरू होंगी। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि निखर्दा पंजाब की दिशा में हमारी सरकार द्वारा उठाए गए कदम लगातार सफल हो रहे हैं।
ज्यादातर कारोबारियों ने की थी दिल्ली तक जाने वाली फ्लाइट की मांग
लुधियाना से गाजियाबाद हिंडन एयरपोर्ट के लिए चालू की गई फ्लाइट को कारोबारी दिल्ली तक चलाने की मांग की जा रही थी। व्यवसायी यह कह रहे थे कि गाजियाबाद तक फ्लाइट चलने से दिल्ली जाने के लिए अतिरिक्त दो घंटे लगते हैं। इसके साथ ही, कनेक्टिंग फ्लाइट पकड़ने के लिए कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है।
उस सम्बंध में व्यापारियों ने मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) से भी कहा था कि वे इस मुद्दे को निराकरण करने के लिए केंद्र सरकार से बात करके दिल्ली उड़ान के लिए समय सारणी तय करने का प्रयास करें।