बड़ी ख़बरें
अमित शाह के वादे पर पीएम नरेंद्र मोदी ने मुहर लगाते हुए विष्णु देव साय को बनाया छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री, मध्य प्रदेश में इस नेता को तो राजस्थान में सियासत के ‘चाणक्य’ को मिल सकती सत्ता की चाबीसालों से लटकी पड़ी पेंशन पाकर लाभार्थियों के चेहरे खिले ,कुरुक्षेत्र पहुंची संकल्प यात्रा में पूर्व मंत्री कृष्ण वेदी ने लाभार्थियों को दिलाये उज्ज्वला गैस कनेक्शन !मोदी की गारंटी से होगा अंत्योदय का स्वप्न साकार : कृष्णपाल गुर्जर केंद्रीय मंत्रीविकसित भारत संकल्प यात्रा 2047 तक भारत को विकसित करने के संकल्प का प्रतीक :अनिल विज‘गजब’ इत्र कारोबारी के बाद अब इस कांग्रेस सांसद की तिजोरी से निकली मनी को गिनते-गिनते थक गई मशीन, पीएम नरेंद्र मोदी ने ब्लैकबनी की साझा की तस्वीरछत्तीसगढ़ में ‘काका’ की कद-काठी के नेता की खोज करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी के ये तीन रणनीतिकार, अगले कुछ घंटे के अंदर सूबे की जनता को मिलने वाली है बीजेपी की सरकारपीएम नरेंद्र मोदी से बन गई बात जेपी नड्डा ने इन तीन नेताओं को सौंपी राजस्थान की बागडोर, अगले 48 घंटे के अंदर बीजेपी इस नेता को बना सकती है सूबे का मुख्यमंत्रीपीएम मोदी से बन गई बात जेपी नड्डा ने इन तीन नेताओं को सौंपी मध्य प्रदेश की कमान, बीजेपी अगले 48 घंटे के अंदर सीएम कैंडीडेट के नाम का कर सकती ऐलानहरियाणा में संकल्प यात्रा को लेकर जबरदस्त उत्साह,पलवल और फरीदाबाद में उमड़े लाभार्थियों ने मनोहर लाल की सरकार की तारीफों के बांधे पुल !कौन है गाजा का ओसामा बिन लादेन के साथ ही ‘खान यूनिस का कसाई’, जिन्हें मारने के लिए कुत्तों के साथ आईडीएफ के कमांडो ने कर दी चढ़ाई

मध्यप्रदेश चुनाव: कांग्रेस के दो दिग्गजों को आम आदमी पार्टी ने कर दिया ‘बेचैन’

भोपाल: अरविन्द केजरीवाल के नेत्रत्त्व वाली आम आदमी पार्टी धीरे-धीरे पूरे देश में अपने पैर पसार रही है। गुजरात चुनाव के बाद अब उसने मध्य प्रदेश की सभी 230 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान करते हुए दो लिस्ट भी जारी कर दी है। आप की दो लिस्टों से कांग्रेस के कुछ दिग्गजों का खेल भी बिगड़ता नजर आने लगा है। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के भाई और गुना जिले के चाचौड़ा से विधायक लक्ष्मण सिंह के खिलाफ आप ने ममता मीणा को टिकट दिया है। ममता मीणा बीजेपी से आप में शामिल हुई हैं। वह चाचौड़ा से एक बार विधायक भी रह चुकी हैं।

वहीं, सीधी जिले के चुरहट में अजय सिंह के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने पूर्व सांसद गोविंद मिश्रा के बेटे अनेन्द्र मिश्रा राजन को उतार दिया है। जाहिर है, अब दोनों स्थानों पर रोचक त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा।

आपको बता दें कि कभी सांकेतिक लड़ाई लड़ने वाली आम आदमी पार्टी अब सीरीयस होकर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में सभी सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है। इसका सीधा मायने यह है कि वह ‘india’ गठबंधन में शामिल कांग्रेस को धता बता कर उसके खिलाफ ही चुनाव लड़ेगी। कांग्रेस और ‘आप’ की खींचतान के बीच ‘आप’ के वरिष्ठ नेता संदीप पाठक का कहना है कि इंडी गठबंधन लोकसभा के लिए बना है इसका राज्यों पर कोई असर नही पड़ेगा।

वहीं, गुजरात विधानसभा के चुनावी परिणाम पर अगर नजर डालें तो कांग्रेस को 77 से 17 सीटों पर करने में AIMIM के साथ साथ सबसे बड़ा योगदान 12.2% वोट पाने वाली आम आदमी पार्टी का भी है। इसी तरह, दिल्ली और पंजाब में भी आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस के वोटो में ही सेंधमारी की थी। यह चुनाव परिणाम पुष्टि करते हैं कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के मतदाता लगभग एक हैं।

एमपी चुनाव 2023: आम आदमी पार्टी और कांग्रेस की राहें मध्यप्रदेश में में अलग-अलग दिखाई देने लगी हैं। कांग्रेस के दो दिग्गज नेताओं के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने अपने धाकड़ उम्मीदवार खड़े कर दिए हैं। इसके बाद दोनों नेताओं की बेचैनी बढ़ गई है।

ऐसे में, यह माना जा रहा है कि पूरे मध्य प्रदेश की तरह इन दोनों सीटों पर आम आदमी पार्टी के मजबूत उम्मीदवार भाजपा की तुलना में कांग्रेस को ज्यादा नुकसान पहुंचा सकते हैं।

Related posts

Leave a Comment

अपना शहर चुने

Top cities