बड़ी ख़बरें
अमित शाह के वादे पर पीएम नरेंद्र मोदी ने मुहर लगाते हुए विष्णु देव साय को बनाया छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री, मध्य प्रदेश में इस नेता को तो राजस्थान में सियासत के ‘चाणक्य’ को मिल सकती सत्ता की चाबीसालों से लटकी पड़ी पेंशन पाकर लाभार्थियों के चेहरे खिले ,कुरुक्षेत्र पहुंची संकल्प यात्रा में पूर्व मंत्री कृष्ण वेदी ने लाभार्थियों को दिलाये उज्ज्वला गैस कनेक्शन !मोदी की गारंटी से होगा अंत्योदय का स्वप्न साकार : कृष्णपाल गुर्जर केंद्रीय मंत्रीविकसित भारत संकल्प यात्रा 2047 तक भारत को विकसित करने के संकल्प का प्रतीक :अनिल विज‘गजब’ इत्र कारोबारी के बाद अब इस कांग्रेस सांसद की तिजोरी से निकली मनी को गिनते-गिनते थक गई मशीन, पीएम नरेंद्र मोदी ने ब्लैकबनी की साझा की तस्वीरछत्तीसगढ़ में ‘काका’ की कद-काठी के नेता की खोज करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी के ये तीन रणनीतिकार, अगले कुछ घंटे के अंदर सूबे की जनता को मिलने वाली है बीजेपी की सरकारपीएम नरेंद्र मोदी से बन गई बात जेपी नड्डा ने इन तीन नेताओं को सौंपी राजस्थान की बागडोर, अगले 48 घंटे के अंदर बीजेपी इस नेता को बना सकती है सूबे का मुख्यमंत्रीपीएम मोदी से बन गई बात जेपी नड्डा ने इन तीन नेताओं को सौंपी मध्य प्रदेश की कमान, बीजेपी अगले 48 घंटे के अंदर सीएम कैंडीडेट के नाम का कर सकती ऐलानहरियाणा में संकल्प यात्रा को लेकर जबरदस्त उत्साह,पलवल और फरीदाबाद में उमड़े लाभार्थियों ने मनोहर लाल की सरकार की तारीफों के बांधे पुल !कौन है गाजा का ओसामा बिन लादेन के साथ ही ‘खान यूनिस का कसाई’, जिन्हें मारने के लिए कुत्तों के साथ आईडीएफ के कमांडो ने कर दी चढ़ाई

MP Assembly Election 2023: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान मध्यप्रदेश के दौरे पर!

पंजाब सरकार

MP Assembly Election 2023: आम आदमी पार्टी का फोकस अब चुनाव पर हो गया है मध्य प्रदेश चुनाव के बारे में बात करते हुए भगवंत मान बोले-भाजपा के लोग कहते हैं कि डबल इंजन की सरकार, अरे इंजन में दम हो तो एक इंजन भी बहुत कुछ कर सकता है। उन्होंने लोगों से कहा कि कांग्रेस को वोट दोगे तो भाजपा को ही जाएगा, कांग्रेस के विधायकों को खरीदकर भाजपा फिर सरकार बना लेगी।

बीजेपी छोड़ ममता मीणा भी आप में हो चुकी है शामिल

ममता मीणा बीजेपी से आप में शामिल हुई हैं। वह चाचौड़ा से एक बार विधायक रह चुकी हैं। वहीं, सींधी जिले के चुरहट में अजय सिंह के खिलाफ आप ने पूर्व सांसद गोविंद मिश्रा के बेटे अनेन्द्र मिश्रा राजन को उतार दिया है। अब दोनों स्थानों पर रोचक त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा। दोनों प्रत्याशियों की सूची में आम आदमी पार्टी ने यह जग जाहिर कर दिया है।

कि वहां मध्य प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस को कड़ी टक्कर देगी वहीं भाजपा और कांग्रेस से बगावत करने वाले नेताओं को भी आम आदमी पार्टी चुनावी मैदान में उतर रही है। मध्य प्रदेश में लगातार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भागवत मान अपनी चुनावी सभाएं और रोड शो कर रहे हैं।

आप प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी जनसभा करने पहुंचे थे भगवंत मान

पंजाब के मुख्यमंत्री भागवत मान ने सिरमौर के अतरैला में आप प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने प्रदेश और केंद्र की भाजपा सरकार पर खूब हमला बोला। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में भाजपा डबल इंजन की सरकार का नारा देती है, लेकिन अगर इंजन में दम हो तो एक इंजन ही काफी होता है।

 

भगवंत मान ने कहा कि अगर आप लोग कांग्रेस को वोट दोगे तो वो भाजपा को जाएगा। भाजपा फिर से कांग्रेस के विधायकों को खरीदकर सरकार बना लेगी। चुनाव के अगले दिन ही कांग्रेस के जीतने वाले विधायक बोर्ड लगा लेते हैं ‘यहां जनता द्वारा चुने हुए विधायक सस्ते रेट पर मिलते हैं’।

मध्य प्रदेश बदलाव के लिए हैं तैयार, भगवंत मान

भगवंत मान ने कहा कि अतरैला में दूर-दूर से लोग, नवजवान,महिलाएं, बुजुर्ग आए हैं। आपका आना बताता है, कि मध्य प्रदेश इस बार चुनाव में बदलाव के लिए तैयार है। आपका चला हुआ एक-एक कदम हमारे सिर माथे पर। उन्होंने कहा कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल ने बिजली मुफ्त कर दी। दिल्ली में सरकारी स्कूलों का कायापलट कर दिया।

भगवंत मान ने कहा कि दिल्ली के स्कूलों में जज का बेटा, गरीब झुग्गी वाले का बेटा एक ही बेंच पर एक साथ पढ़ते हैं। गरीबों के लिए सरकारी अस्पतालों में मुफ्त इलाज की व्यवस्था कर दी। भगवंत मान ने कहा कि जनता को 5 साल में एक ही दिन और वह भी 9 घंटे मिलते हैं जिसमे वो अपने भाग्य का फैसला करती है।

कांग्रेस को आम आदमी पार्टी की कड़ी चुनौती

भगवंत मान बोले अगर जनता ठान ले तो सत्ता बदल सकती है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में अबकी बार जनता बदलाव का मन बना चुकी है। मध्य प्रदेश चुनाव के पहले अगर हम गुजरात विधानसभा के चुनावी परिणाम पर नजर डालें तो गुजरात में आम आदमी पार्टी ने 5 विधानसभा सीट जीती और 35 विधानसभा सीटों में दूसरे स्थान पर रही। इससे आम आदमी पार्टी की मंशा साफ नजर आ रही है कि मध्यप्रदेश में भी बीजेपी और कांग्रेस को आम आदमी पार्टी कड़ी चुनौती देगी।

Related posts

Leave a Comment

अपना शहर चुने

Top cities