बड़ी ख़बरें
अमित शाह के वादे पर पीएम नरेंद्र मोदी ने मुहर लगाते हुए विष्णु देव साय को बनाया छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री, मध्य प्रदेश में इस नेता को तो राजस्थान में सियासत के ‘चाणक्य’ को मिल सकती सत्ता की चाबीसालों से लटकी पड़ी पेंशन पाकर लाभार्थियों के चेहरे खिले ,कुरुक्षेत्र पहुंची संकल्प यात्रा में पूर्व मंत्री कृष्ण वेदी ने लाभार्थियों को दिलाये उज्ज्वला गैस कनेक्शन !मोदी की गारंटी से होगा अंत्योदय का स्वप्न साकार : कृष्णपाल गुर्जर केंद्रीय मंत्रीविकसित भारत संकल्प यात्रा 2047 तक भारत को विकसित करने के संकल्प का प्रतीक :अनिल विज‘गजब’ इत्र कारोबारी के बाद अब इस कांग्रेस सांसद की तिजोरी से निकली मनी को गिनते-गिनते थक गई मशीन, पीएम नरेंद्र मोदी ने ब्लैकबनी की साझा की तस्वीरछत्तीसगढ़ में ‘काका’ की कद-काठी के नेता की खोज करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी के ये तीन रणनीतिकार, अगले कुछ घंटे के अंदर सूबे की जनता को मिलने वाली है बीजेपी की सरकारपीएम नरेंद्र मोदी से बन गई बात जेपी नड्डा ने इन तीन नेताओं को सौंपी राजस्थान की बागडोर, अगले 48 घंटे के अंदर बीजेपी इस नेता को बना सकती है सूबे का मुख्यमंत्रीपीएम मोदी से बन गई बात जेपी नड्डा ने इन तीन नेताओं को सौंपी मध्य प्रदेश की कमान, बीजेपी अगले 48 घंटे के अंदर सीएम कैंडीडेट के नाम का कर सकती ऐलानहरियाणा में संकल्प यात्रा को लेकर जबरदस्त उत्साह,पलवल और फरीदाबाद में उमड़े लाभार्थियों ने मनोहर लाल की सरकार की तारीफों के बांधे पुल !कौन है गाजा का ओसामा बिन लादेन के साथ ही ‘खान यूनिस का कसाई’, जिन्हें मारने के लिए कुत्तों के साथ आईडीएफ के कमांडो ने कर दी चढ़ाई

जल्द जारी होगी कांग्रेस प्रत्याशियों की लिस्ट, मध्य प्रदेश में ये हो सकते है कांग्रेस के संभावित चेहरे!

चुनाव की घोषणा के बाद अब कांग्रेस 15 अक्टूबर को अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करेगी और  उसके बाद 16 अक्टूबर को वचन पत्र के साथ दूसरी लिस्ट और 17 अक्टूबर को कांग्रेस की तरफ से आखिरी लिस्ट जारी की जाएगी.

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (MP Assembly Elections) को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है तो वहीं अब कांग्रेस की ओर से भी पहली सूची जल्दी जारी की जाएगी. श्राद्ध पक्ष खत्म होते ही नवरात्रि (Navratri Festival) के पहले दिन कांग्रेस पार्टी अपनी पहली सूची जारी कर देगी. प्रत्याशियों के नामों लेकर शुक्रवार (13 अक्टूबर) को दिल्ली में काफी देर तक मंथन हुआ.

बताया जा रहा है कि शनिवार को भी कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व की बैठक होगी. संभावना जताई जा रही है कि कांग्रेस तीन दिनों के भीतर अपने सभी कैंडिडेट्स की 3 सूची जारी करेगी. संभवत: पहली सूची 15 अक्टूबर को आएगी. वहीं मन जा रहा है की 16 अक्टूबर को कांग्रेस का वचन पत्र के साथ सेकेंड लिस्ट और 17 अक्टूबर को तीसरी व आखिरी लिस्ट जारी की जाएगी.

नई दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में राष्ट्रीय नेतृत्व की बैठक आयोजित की गई जिसमें प्रदेश पार्टी के पदाधिकारी भी मौजूद रहे. बैठक में उम्मीदवारों के नामों पर अंतिम मुहर लग गई है. 15 अक्टूबर को पहली लिस्ट में 60 से 130 नामों की घोषणा किए जाने की संभावना है. पार्टी सूत्र बताते हैं कि दिल्ली बैठक में कांग्रेस ने करीब-करीब सभी सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए हैं.

इन विधानसभा सीटों में सबलगढ़ से बैजनाथ कुशवाह, श्योपुर से बाबू जंडेल, मुरैना से राकेश मावई, लहार से डॉ. गोविंद सिंह, ग्वालियर पूर्व से डॉ. सतीश सिकरवार, ग्वालियर दक्षिण से प्रवीण पाठक, सेंवढ़ा से घनश्याम सिंह, करैरा से प्रागीलाल जाटव, पिछोर से केपी सिंह कक्काजू, चाचौड़ा से लक्ष्मण सिंह, राद्योगढ़ से जयवर्धन सिंह, चंदेरी से गोपाल सिंह चौहान, देवरी से हर्ष यादव, बंडा से तरबर सिंह लोधी, महाराजपुर से नीरज दीक्षित, राजनगर से विक्रम सिंह नातीराजा, छतरपुर से आलोक चतुर्वेदी, दमोह से अजय टंडन, गुनौर से शिवदयाल बागरी, चित्रकूट से नीलांशु चतुर्वेदी, रैगांव से कल्पना वर्मा के नाम प्रमुख रूप से शामिल माने जा रहे हैं.

इसके अलावा सतना से सिद्धार्थ कुशवाह, सिहावल से कमलेश्वर पटेल, पुष्पराजगढ़ से फंदेलाल सिंह मार्को, बड़वारा से विजय राघवेंद्र सिंह, बरगी से संजय यादव, जबलपुर पूर्व से लखन घनघोरिया, जबलपुर उत्तर से विनय सक्सेना, जबलपुर पश्चिम से तरुण भनोट, शहपुरा से भूपेन्द्र मरावी, डिण्डोरी से ओमसिंह मरकाम, बिछिया से नारायण सिंह पट्टा, निवास से डॉ. अशोक मर्सकोले, बैहर से संजय उईके, लांजी से हिना लिखीराम कांवरे, बरघाट से अर्जुन सिंह काकोडिय़ा, लखनादौर से योगेन्द्र सिंह, गोटेगांव से नर्मदा प्रसाद प्रजापति, तेंदूखेड़ा से संजय शर्मा, गाडरवारा से सुनीता पटेल, जुन्नादेव से सुनील उइके, अमरवाड़ा से कमलेश प्रताप शाह, चौरई से चौधरी सुजीत मेर सिंह, सौंसर से विजय रेवनाथ चौरे, छिंदवाड़ा से कमलनाथ, परासिया से सोहनलाल बाल्मीक, पांढुर्णा से निलेश पुसाराम उईके, मुलताई से सुखदेव पांसे, बैतूल से निलय डागा, घोड़ाडोंगरी से ब्रह्मा भलावी, भैंसदेही से धरमूसिंह सिरसाम, उदयपुरा से देवेन्द्र सिंह पटेल, विदिशा से शशांक भार्गव, भोपाल उत्तर से आतिफ अकील, भोपाल दक्षिण-पश्चिम से पीसी शर्मा, भोपाल मध्य से आरिफ मसूद, ब्यावरा से रामचंद्र दांगी, राजगढ़ से बापूसिंह तंवर, खिलचीपुर से प्रियव्रत सिंह, आगर से विपिन वानखेड़े को टिकट दे सकती है.

सूत्रों के द्वारा ये बताया कि कालापीपल से कुणाल चौधरी, सोनकच्छ से सज्जन सिंह वर्मा, भीकनगांव से झूमाध्यान सिंह सोलंकी, महेश्वर से डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ, कसरावद से सचिव यादव, खरगोन से रवि रमेशचंद्र जोशी, सेंधवा से ग्यारसीलाल रावत, राजपुर से बाला बच्चन, पारेसमल से चंद्रभागा किराड़े, अलीराजपुर से मुकेश रावत, झाबुआ से विक्रांत भूरिया, थांदला से वीरसिंह भूरिया, पेटलावद से वालसिंह मेड़ा, सरदारपुर से प्रताप ग्रेवाल, गंधवानी से उमंग सिंघार, कुक्षी से सुरेन्द्र सिंह हनी बघेल, मनावर से डॉ. हिरालाल अलावा, देपालपुर से विशाल जगदीश पटेल, इंदौर-1 से संजय शुक्ला, राऊ से जीतू पटवारी, नागदा से दिलीप सिंह गुर्जर, तराना से चुनाव लड़ सकते है.

इसी प्रकार महेश परमार, घट्टिया से रामलाल मालवीय, बडऩगर से मुरली मोरवाल, सैलाना हर्ष विजय गहलोत, आलोट से मनोज चावला, अटेर से हेमंत कटारे, भांडेर से फूलसिंह बरैया, कोलारस से वीरेन्द्र रघुवंशी, बमोरी से सुमेर सिंह गड़ा, खुरई से अरुणोदय चौबे, टीकमगढ़ से यादवेन्द्र सिंह, जतारा से किरण अहिरवार, पृथ्वीपुर से नितेन्द्र सिंह राठौर, खरगापुर से चंदारानी गौर, चंदला से हरप्रसाद अनुरागी, बिजावर से भुवन विक्रम सिंह, मलहरा से रामसिया भारती, पथरिया से लक्ष्मण सिंह, जबेरा से प्रताप सिंह लोधी, हटा से भगवानदास चौधरी के नाम पर भी मुहर लगा दी गई है.

Related posts

Leave a Comment

अपना शहर चुने

Top cities