बड़ी ख़बरें
अमित शाह के वादे पर पीएम नरेंद्र मोदी ने मुहर लगाते हुए विष्णु देव साय को बनाया छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री, मध्य प्रदेश में इस नेता को तो राजस्थान में सियासत के ‘चाणक्य’ को मिल सकती सत्ता की चाबीसालों से लटकी पड़ी पेंशन पाकर लाभार्थियों के चेहरे खिले ,कुरुक्षेत्र पहुंची संकल्प यात्रा में पूर्व मंत्री कृष्ण वेदी ने लाभार्थियों को दिलाये उज्ज्वला गैस कनेक्शन !मोदी की गारंटी से होगा अंत्योदय का स्वप्न साकार : कृष्णपाल गुर्जर केंद्रीय मंत्रीविकसित भारत संकल्प यात्रा 2047 तक भारत को विकसित करने के संकल्प का प्रतीक :अनिल विज‘गजब’ इत्र कारोबारी के बाद अब इस कांग्रेस सांसद की तिजोरी से निकली मनी को गिनते-गिनते थक गई मशीन, पीएम नरेंद्र मोदी ने ब्लैकबनी की साझा की तस्वीरछत्तीसगढ़ में ‘काका’ की कद-काठी के नेता की खोज करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी के ये तीन रणनीतिकार, अगले कुछ घंटे के अंदर सूबे की जनता को मिलने वाली है बीजेपी की सरकारपीएम नरेंद्र मोदी से बन गई बात जेपी नड्डा ने इन तीन नेताओं को सौंपी राजस्थान की बागडोर, अगले 48 घंटे के अंदर बीजेपी इस नेता को बना सकती है सूबे का मुख्यमंत्रीपीएम मोदी से बन गई बात जेपी नड्डा ने इन तीन नेताओं को सौंपी मध्य प्रदेश की कमान, बीजेपी अगले 48 घंटे के अंदर सीएम कैंडीडेट के नाम का कर सकती ऐलानहरियाणा में संकल्प यात्रा को लेकर जबरदस्त उत्साह,पलवल और फरीदाबाद में उमड़े लाभार्थियों ने मनोहर लाल की सरकार की तारीफों के बांधे पुल !कौन है गाजा का ओसामा बिन लादेन के साथ ही ‘खान यूनिस का कसाई’, जिन्हें मारने के लिए कुत्तों के साथ आईडीएफ के कमांडो ने कर दी चढ़ाई

UP Police में नौकरी का सपना देख रहे युवाओं को CM Yogi का तोहफा!

UP Sarkari Naukri: उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी (Government Job) की तैयारी कर रहे युवाओं को योगी सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है. CM Yogi Adityanath आदित्यानाथ (Yogi Adityanath) ने बताया कि यूपी पुलिस विभाग में 65 हजार रिक्त पदों पर जल्द नई भर्ती की जाएगी. CM Yogi Adityanath ने कहा कि वर्ष 2017 के बाद यूपी पुलिस में विभिन्न पदों पर 1,51,985 भर्तियां की हुईं. जिनमें 22 हजार से अधिक महिला पुलिसकर्मी शामिल हैं. प्रदेश के 1 लाख 34 हजार 235 पुलिकर्मियों अधिकारियों को विभिन्न पदों पर पदोन्नत किया गया है.

65 हजार पदों पर जल्द होगी नई भर्ती
उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग जल्द 65 हजार खाली पदों पर भर्ती करने जा रहा है. CM Yogi Adityanath ने इस बात की जानकारी खुद दी है. उन्होंने बताया कि वर्ष 2017 के बाद यूपी पुलिस में विभिन्न पदों पर 1,51,985 भर्तियां की हुईं. जिनमें 22 हजार से अधिक महिला पुलिसकर्मी शामिल हैं. जल्द यूपी पुलिस में 65,389 और पदों पर भर्तियां होने के साथ 11,885 पुलिसकर्मियों को पदोन्नति प्रदान की जाएगी, जिसकी प्रक्रिया चल रही है.

CM Yogi Adityanath ने की यूपी पुलिस की तारीफ
प्रदेश की बदलती कानून-व्यवस्था के लिए CM Yogi Adityanath ने यूपी पुलिस की कार्यकुशलता की सराहना की. उन्होंने कहा कि यूपी में गुंडों माफिया का खात्मा हुआ है. जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत माफिया के विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करने में पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका रही. पुलिस आसमाजिक तत्वों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. उन्होंने कहा महिला अपराधों और बालिका अपराधों में दोषियों को सजा दिलवाने में यूपी पहले स्थान पर है.

उन्होंने कहा कि अपराध व अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस के नीति के तहत विभिन्न जिलों में मार्च 2017 से सितंबर 2023 तक पुलिस व बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में 190 अपराधी मारे गए. जबकि 5,191 अपराधी घायल हुए. इस कार्रवाई में 16 पुलिसकर्मी शौर्य का प्रदर्शन करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए. बदमाशों से मुकाबले में 1,478 पुलिसकर्मी घायल हुए.

Related posts

Leave a Comment

अपना शहर चुने

Top cities