बड़ी ख़बरें
चंडीगढ़ से लोकसभा चुनाव लड़ने की खबरों के बीच आई कंगना रनौत की प्रतिक्रिया, जानें क्या बोलीं1854 करोड़ रुपए के विकास प्रोजेक्ट हुए शुरु, मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हुआ ये कामसंत निरंकारी मिशन के नशा मुक्ति अभियान कार्यक्रम में पहुंचे सीएम , जानें क्या कहा आगेपंजाब में लोग खुश, 2024 के लोकसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी जीतेगी 13 सीटें, गुरदासपुर में आगे क्या बोले केजरीवालमतगणना से ठीक पहले ‘लीक’ हो गया बीजेपी के सीएम कैंडीडेट का नाम, बाबा बालकनाथ ले सकते हैं राजस्थान के मुख्यमंत्री पद की शपथहां ऐसे ही हैं सीएम भूपेश बघेल, बंजर जमीन पर तैयार कर दी कांग्रेस की सियासी जमीन, दूसरी बार ‘काका’ ले सकते हैं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री पद की शपथIND vs AUS : वर्ल्ड कप में मिली हार का रायपुर में ‘सूर्या एंड बिग्रेड’ ने कंगारूओं से लिया बदला, चौथे टी 20 मुकाबले में आस्ट्रेलिया को पटखनी देकर सीरीज पर किया कब्जाजानिए किस वजह से साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया के बनाए गए तीन कप्तान, इन्हें मिला मौका ‘बॉस’ ने इन दिग्गज क्रिकेटर्स को दिखाया टीम से बाहर का रास्ताExit Polls 2023 के बाद सामने आया इन चार कलमकारों का सर्वे, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में इस दल के हाथों में होगी सत्ता की चाबीRajasthan Exit Polls 2023 : एक्जिट पोल में राजस्थान की पिक्चर हो गई क्लियर, 3 दिसंबर के बाद इस दल की बनाने जा रही सरकार

हरियाणा सरकार का दावा- राज्य में पराली जलाने की घटनाओं में आई कमी, जानें आगे क्या कहा

सीएम मनोहर

हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार ने कहा है कि किसानों को पराली न जलाने की सलाह दी है और इसके लिए कठिन कदम उठाए हैं। सरकार राज्य में पराली जलाने की निगरानी और रोकथाम के लिए ड्रोन का उपयोग कर रही है। इसके अलावा, पराली जलाने वाले किसानों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की जा रही है।

हरियाणा में, मनोहर लाल खट्टर सरकार के द्वारा पराली जलाने के घटनाओं को रोकने के प्रयासों का प्रभाव दिख रहा है। राज्य में अब तक केवल 714 मामले पराली जलाने के आए हैं। सरकार ने कहा है कि वे किसानों में जागरूकता और सहयोग के साथ पूरी तरह से पराली जलाने के प्रति प्रतिबद्ध हैं।

सरकार द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि पराली प्रबंधन को लेकर महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं, और इसके सकारात्मक परिणाम दिख रहे हैं। पिछले साल के मुकाबले, इस साल प्रदेश में पराली जलाने की घटनाओं में सामान्यत: कमी आई है। अब तक, राज्य में 714 पराली जलाने के मामले सामने आए हैं, जबकि इस अवधि के दौरान वर्ष 2022 में 893 मामले दर्ज किए गए थे। वहीं, वर्ष 2021 में इनकी संख्या 1508 थी। पड़ोसी राज्य पंजाब में इस साल अब तक पराली जलाने की 1794 घटनाएं सामने आ चुकी है.

सरकार ने पराली जलाने की समस्या को गंभीरता से लिया
खट्टर सरकार ने बताया कि वह पराली जलाने की समस्या को गंभीरता से देख रही है और किसानों के सहयोग से पराली जलाने के प्रशासनिक कार्यों में काफी सफलता प्राप्त की है। पराली के बिना जलाने के संबंध में हरियाणा सरकार ने सिर्फ जागरूकता अभियान ही नहीं चलाया है, बल्कि वह इसे प्रबंधन के लिए हर एकड़ पर 1000 रुपए की प्रोत्साहन राशि देने का प्रावधान भी किया है।

किसानों के लिए उपलब्ध कराए जा रहे उपकरण
कृषि विभाग के द्वारा किसानों को पराली प्रबंधन के लिए विभिन्न मशीनों और उपकरणों की भी बेहतरी प्राप्त करवाने की योजना है। नियमन की घट रही होने की घटनाओं से स्पष्ट हो रहा है कि हरियाणा सरकार फसल अवशेष प्रबंधन के मामले में किसानों को जागरूक करने के प्रयासों में सफल हो रही है। राज्य सरकार पराली को जलाने के बिना इसे नष्ट करने का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए पूरी तरह से समर्थ हो रही है।

यह भी पढ़े:-https://astitvanews.com/2023/10/23/municipal-corporation-election-ludhiana-deputy-commissioner-issued-these-orders-know-what-happened-next/

Related posts

Leave a Comment

अपना शहर चुने

Top cities