बड़ी ख़बरें
अमित शाह के वादे पर पीएम नरेंद्र मोदी ने मुहर लगाते हुए विष्णु देव साय को बनाया छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री, मध्य प्रदेश में इस नेता को तो राजस्थान में सियासत के ‘चाणक्य’ को मिल सकती सत्ता की चाबीसालों से लटकी पड़ी पेंशन पाकर लाभार्थियों के चेहरे खिले ,कुरुक्षेत्र पहुंची संकल्प यात्रा में पूर्व मंत्री कृष्ण वेदी ने लाभार्थियों को दिलाये उज्ज्वला गैस कनेक्शन !मोदी की गारंटी से होगा अंत्योदय का स्वप्न साकार : कृष्णपाल गुर्जर केंद्रीय मंत्रीविकसित भारत संकल्प यात्रा 2047 तक भारत को विकसित करने के संकल्प का प्रतीक :अनिल विज‘गजब’ इत्र कारोबारी के बाद अब इस कांग्रेस सांसद की तिजोरी से निकली मनी को गिनते-गिनते थक गई मशीन, पीएम नरेंद्र मोदी ने ब्लैकबनी की साझा की तस्वीरछत्तीसगढ़ में ‘काका’ की कद-काठी के नेता की खोज करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी के ये तीन रणनीतिकार, अगले कुछ घंटे के अंदर सूबे की जनता को मिलने वाली है बीजेपी की सरकारपीएम नरेंद्र मोदी से बन गई बात जेपी नड्डा ने इन तीन नेताओं को सौंपी राजस्थान की बागडोर, अगले 48 घंटे के अंदर बीजेपी इस नेता को बना सकती है सूबे का मुख्यमंत्रीपीएम मोदी से बन गई बात जेपी नड्डा ने इन तीन नेताओं को सौंपी मध्य प्रदेश की कमान, बीजेपी अगले 48 घंटे के अंदर सीएम कैंडीडेट के नाम का कर सकती ऐलानहरियाणा में संकल्प यात्रा को लेकर जबरदस्त उत्साह,पलवल और फरीदाबाद में उमड़े लाभार्थियों ने मनोहर लाल की सरकार की तारीफों के बांधे पुल !कौन है गाजा का ओसामा बिन लादेन के साथ ही ‘खान यूनिस का कसाई’, जिन्हें मारने के लिए कुत्तों के साथ आईडीएफ के कमांडो ने कर दी चढ़ाई

कांग्रेस और अकाली दल को झटका, कार्यकर्ताओं व नेताओं ने थामा आम आदमी पार्टी का हाथ

अकाली

पिछले 70 सालों से, राज्य में पारंपरिक पार्टियों जैसे कांग्रेस और अकाली दल ने जनता के साथ विश्वासघात किया है, और अब वे खुद को समझकर वो कार्रवाई कर रहे हैं क्योंकि वे लंबे समय तक शासन करने के बावजूद पंजाब के लोगों के लिए कुछ नहीं किया हैं। वे बेरोजगारी को नहीं रोक सके, और तो और उल्टे पंजाब का खजाना और आम जनता को लूटने के अलावा कुछ नहीं किया, केवल अब लोग पारंपरिक पार्टियों को छोड़कर ‘आप’ में शामिल होने लगे हैं। आपको बता दें कि यह खुलासा खुद कैबिनेट मंत्री चेतन सिंह ने जौड़ामाजरा ने गांव मायलकलां के अकाली दल और कांग्रेस के 48 कार्यकर्ताओं और नेताओं को आम आदमी पार्टी में शामिल कराते समय पत्रकारों से बातचीत करते हुए किया हैं ।

ज्यादा से ज्यादा नौकरियां दी जा रही
आपको बता दें कि जोड़ामाजरा ने भी भाग लेने वाले नेताओं को सम्मानित किया साथ ही पार्टी में बराबर सम्मान देने का वादा भी किया। और इस दौरान आगे बताया कि आम आदमी पार्टी सिर्फ और सिर्फ आम लोगों की पार्टी है, जिसमें कोई भी जन शामिल होकर पंजाब की भलाई के लिए आगे आ सकता है। साथ ही कहा कि पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में राज्य में विकास कार्यों को धारदार गति दी जा रही है, दूसरी और शिक्षित युवाओं को अलग अलग विभागों में उनकी योग्यता के आधार पर ही नौकरियां भी प्रदान की जा रही हैं।

कौन कौन हुआ शामिल
इस अवसर पर, गांव मयालकलां से ‘आप’ के सदस्यों और नेताओं ने अपनी पूरी प्रतिबद्धता का इजहार किया है, जिसमें कांग्रेस और अकाली कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ रसपाल सिंह मंड, मालक सिंह मंड, सुखविंदर सिंह मंड, अवतार सिंह मंड, साधा सिंह मंड, कुलदीप सिंह मंड, गुरप्रीत सिंह मेंबर, रणधीर सिंह फौजी, बलदेव सिंह मंड, गुरबख्श सिंह मंड, शमशेर सिंह मंड, दलेर सिंह मंड, जसबीर सिंह मंड, भूपिंदर सिंह मंड, दविंदर सिंह मंड, कंवलजीत सिंह मंड, जसविंदर सिंह मंड, रणजीत सिंह मंड, गुरबाज सिंह मंड, बलबीर सिंह फौजी, दलजीत सिंह मंड, अमरेंद्र सिंह मंड, सहजपाल सिंह मंड, अमरीक सिंह मंड, गुरमीत सिंह मंड, अतर सिंह मंड, गुरविंदर सिंह मंड, पंजाब सिंह मंड, सरवन सिंह मंड, सुबेग सिंह मंड, दर्शन सिंह, सुखविंदर सिंह, जसपाल सिंह, निशान सिंह, मोहन सिंह, महिंदर सिंह पूर्व सरपंच, दलेर सिंह ढोडा, राज सिंह, डॉक्टर बलविंदर सिंह, मनजीत सिंह फौजी, रणजीत सिंह मैंबर, बलजीत सिंह, बलविंदर सिंह ढोडा, सुखजीत सिंह चीमा, जोगा सिंह ढोडा, बलविंदर सिंह ढोडा, रसपाल सिंह सुसेता, तलविंदर सिंह विरक ने आम आदमी पार्टी की मजबूती के लिए दिन-रात मेहनत करने का आश्वासन दिया है।

यह भी पढ़े:-https://astitvanews.com/2023/10/23/manpreet-badal-did-not-appear-before-vigilance-due-to-back-pain-know-what-happened-next/

Related posts

Leave a Comment

अपना शहर चुने

Top cities