बड़ी ख़बरें
अमित शाह के वादे पर पीएम नरेंद्र मोदी ने मुहर लगाते हुए विष्णु देव साय को बनाया छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री, मध्य प्रदेश में इस नेता को तो राजस्थान में सियासत के ‘चाणक्य’ को मिल सकती सत्ता की चाबीसालों से लटकी पड़ी पेंशन पाकर लाभार्थियों के चेहरे खिले ,कुरुक्षेत्र पहुंची संकल्प यात्रा में पूर्व मंत्री कृष्ण वेदी ने लाभार्थियों को दिलाये उज्ज्वला गैस कनेक्शन !मोदी की गारंटी से होगा अंत्योदय का स्वप्न साकार : कृष्णपाल गुर्जर केंद्रीय मंत्रीविकसित भारत संकल्प यात्रा 2047 तक भारत को विकसित करने के संकल्प का प्रतीक :अनिल विज‘गजब’ इत्र कारोबारी के बाद अब इस कांग्रेस सांसद की तिजोरी से निकली मनी को गिनते-गिनते थक गई मशीन, पीएम नरेंद्र मोदी ने ब्लैकबनी की साझा की तस्वीरछत्तीसगढ़ में ‘काका’ की कद-काठी के नेता की खोज करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी के ये तीन रणनीतिकार, अगले कुछ घंटे के अंदर सूबे की जनता को मिलने वाली है बीजेपी की सरकारपीएम नरेंद्र मोदी से बन गई बात जेपी नड्डा ने इन तीन नेताओं को सौंपी राजस्थान की बागडोर, अगले 48 घंटे के अंदर बीजेपी इस नेता को बना सकती है सूबे का मुख्यमंत्रीपीएम मोदी से बन गई बात जेपी नड्डा ने इन तीन नेताओं को सौंपी मध्य प्रदेश की कमान, बीजेपी अगले 48 घंटे के अंदर सीएम कैंडीडेट के नाम का कर सकती ऐलानहरियाणा में संकल्प यात्रा को लेकर जबरदस्त उत्साह,पलवल और फरीदाबाद में उमड़े लाभार्थियों ने मनोहर लाल की सरकार की तारीफों के बांधे पुल !कौन है गाजा का ओसामा बिन लादेन के साथ ही ‘खान यूनिस का कसाई’, जिन्हें मारने के लिए कुत्तों के साथ आईडीएफ के कमांडो ने कर दी चढ़ाई

अनिल विज ने सुनाई कांग्रेस को खरी खोटी कहा ‘रोज-रोज नए सब्ज बाग दिखाता है, जिंदगी में कभी नहीं बन सकता मुख्यमंत्री’

अनिल विज

हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने एक कार्यक्रम में कांग्रेस को खूब खरी-खरी सुनाई। विज ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा को भी आड़े हाथ लेते हुए कहा कि वह अब अपनी जिंदगी में कभी दोबारा सीएम नहीं बन सकते। चलिए आगे जानते हैं कि अनिल विज ने और क्या-क्या कहा।

“हुड्डा रोज-रोज नए सब्ज़ी बाग़ दिखाता है… हे हुड्डा, क्या तुम सब्ज़ी बाग़ ही दिखाते रहोगे? तुम कभी मुख्यमंत्री नहीं बन सकते, तुम्हारे लिए मैंने जेल में कमरा तैयार करवा दिया है, तुम्हारे दस साल के कार्यकाल में जितना भ्रष्टाचार किया है, तुम जेल जाने के योग्य हो।”

यह वाक्य हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के मुंह से निकले थे। आखिरकार, अनिल विज आज राज्य क्षय और हृदय श्वसन रोग संस्थान की नींव रखने के लिए यहां पहुंचे थे। इस दौरान, उन्होंने कांग्रेस पर तीखा निशाना साधा। विज ने कहा, “यह हिंदुस्तान का स्वर्णिम युग हो रहा है, पहले किसानों से लूट होती थी। किसानों से सस्ती जमीन खरीदकर प्रॉपर्टी डीलर को बेच दी जाती थी। नौकरियों की मांग थी, तबादलों के बाजार थे। इन सभी चीजों से नरेंद्र मोदी और मनोहर सरकार ने मुक्ति दिलाई है। हरियाणा में जीजाश्री और वाड्रा ने अच्छा काम किया था, आप छिपा नहीं सकते। इन दुष्टों से हमने मुक्ति पाई है।

हरियाणा में ये क्या तमाशा हो रहा है
विपक्ष के प्रति आलोचना करते हुए, मंत्री विज ने कहा कि 10 सालों के बाद भी कांग्रेस अपने संगठन को सुदृढ़ नहीं कर पाई है, और उनके आपसी टकराव सभी के सामने प्रकट हो रहे हैं। वह इसे एक तानाशाही पार्टी के रूप में वर्णित करते हैं। विज ने कहा कि हरियाणा में क्या दिखाई दे रहा है, और किस तरह का तमाशा ये हरियाणा में हो रहा हैं।”
उन्होंने कहा, “सैलजा हुड्डा की पक्ष में नहीं खड़ी है, किरण चौधरी हुड्डा के कार्यक्रम में नहीं जाती, और वे विधानसभा में एक ही बेंच पर साथ-साथ बैठते हैं। मैंने अब तक इन्हें आपसी चर्चा करते नहीं देखा है, और ये सुरजेवाला, सैलजा, किरण के द्वारा बनाई गई पार्टी को भी मानने में आसानी नहीं है, जो हुड्डा के बयान के खिलाफ है। अगले दिन ही वे इस बयान को जारी करते हैं, लेकिन हम इससे सहमत नहीं हैं। यानी पार्टी का बयान वही है जो प्रधान कह रहे हैं, न कि आरएसके का कहना.

हरियाणा में सिर्फ बीजेपी ने ही किए विकास कार्य
उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने प्रदेश में जितने विकास कार्य किए हैं, विपक्ष ने कभी 70 सालों के दौरान भी सपने में सोचा तक नहीं था। हमने इन विकास कार्यों को धरातल पर करने का काम किया है।

यह भी पढ़े:-https://astitvanews.com/2023/10/25/strict-action-will-be-taken-against-those-who-bring-and-burst-firecrackers-know-what-the-deputy-commissioner-of-jhajjar-said/

Related posts

Leave a Comment

अपना शहर चुने

Top cities