रोहतक जिले में आज ‘मेरी माटी मेरा देश’ नामक राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत, प्रदेश के विभिन्न जिलों से 242 मिट्टी के कलश स्थापित किए गए, जो 29 तारीख को दिल्ली में होने वाले कार्यक्रम के लिए भेजे जाएंगे।
सीएम मनोहर लाल ने प्रदेश के विभिन्न जिलों से आई हुई इस मिट्टी को नमन करते हुए कहा कि हमने बहुत लंबा समय गुलामी का सहा है और देश में ऐसी स्थिति थी कि एक सुई भी नहीं बनाई जाती थी। लेकिन जो भी सरकार बनी उन्होंने जरूर काम किया लेकिन मौजूदा समय में भारत विश्व में सबसे बड़ी जनसंख्या वाला देश है और मौजूदा सरकार ने हर व्यक्ति का अच्छी तरह से ख्याल रखा है। आज हम पूरे विश्व में पांचवी अर्थव्यवस्था के तौर पर अपनी पहचान बन चुके हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जो मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम शुरू किया है वह देश में एकता और राष्ट्रभक्त जागृत करने के लिए किया गया है। हरियाणा से भी 242 कलशों में से मिट्टी दिल्ली भेजी जाएगी। जहां पर स्मारक बनेगा, उसमें इस मिट्टी का भी प्रयोग होगा। पूरे देश से 7 लाख मिट्टी के कलश दिल्ली पहुंचेंगे। जो देश की एकता और राष्ट्रभक्ति का प्रतीक होंगे। यह कार्यक्रम देश को एक सूत्र में पिरोने की ओर कदम है।
आगे क्या कहा सीएम मनोहर लाल ने
सीएम मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा ने देश के उन्नति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, चाहे वो खेल हो या सुरक्षा. युवा हमेशा देश के प्रति संवेदनशील हैं और उनका योगदान अत्यंत मूल्यवान है। उन्हें इस पर गर्व है। हम इस मिट्टी के माध्यम से उन वीरों को भी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं, जिन्होंने देश की स्वतंत्रता के लिए अपने जीवन की बलिदान दी। वर्तमान सरकार देशभक्ति को बढ़ावा देने के लिए कई कार्यक्रम चलाती है, और यह सबके घरों में तिरंगा देखा जा सकता है।
“उसी शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने कहा कि मिट्टी का सम्मान करना हर नागरिक का कर्तव्य है, क्योंकि इसी मिट्टी से पैदा हुए शहीदों ने हमें आजादी दिलाई। हमारा देश सशक्त हो चुका है और अब समय आ गया है कि हमें पाकिस्तान और चीन द्वारा जो हमारी मिट्टी पर किया गया अत्याचार सहना नहीं चाहिए, हमें उसे वापस लेना होगा। यह उदाहरण इस परिस्थिति को स्पष्ट करता है कि कैसे जम्मू कश्मीर से धारा 370 को हटाया गया.”