बड़ी ख़बरें
अमित शाह के वादे पर पीएम नरेंद्र मोदी ने मुहर लगाते हुए विष्णु देव साय को बनाया छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री, मध्य प्रदेश में इस नेता को तो राजस्थान में सियासत के ‘चाणक्य’ को मिल सकती सत्ता की चाबीसालों से लटकी पड़ी पेंशन पाकर लाभार्थियों के चेहरे खिले ,कुरुक्षेत्र पहुंची संकल्प यात्रा में पूर्व मंत्री कृष्ण वेदी ने लाभार्थियों को दिलाये उज्ज्वला गैस कनेक्शन !मोदी की गारंटी से होगा अंत्योदय का स्वप्न साकार : कृष्णपाल गुर्जर केंद्रीय मंत्रीविकसित भारत संकल्प यात्रा 2047 तक भारत को विकसित करने के संकल्प का प्रतीक :अनिल विज‘गजब’ इत्र कारोबारी के बाद अब इस कांग्रेस सांसद की तिजोरी से निकली मनी को गिनते-गिनते थक गई मशीन, पीएम नरेंद्र मोदी ने ब्लैकबनी की साझा की तस्वीरछत्तीसगढ़ में ‘काका’ की कद-काठी के नेता की खोज करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी के ये तीन रणनीतिकार, अगले कुछ घंटे के अंदर सूबे की जनता को मिलने वाली है बीजेपी की सरकारपीएम नरेंद्र मोदी से बन गई बात जेपी नड्डा ने इन तीन नेताओं को सौंपी राजस्थान की बागडोर, अगले 48 घंटे के अंदर बीजेपी इस नेता को बना सकती है सूबे का मुख्यमंत्रीपीएम मोदी से बन गई बात जेपी नड्डा ने इन तीन नेताओं को सौंपी मध्य प्रदेश की कमान, बीजेपी अगले 48 घंटे के अंदर सीएम कैंडीडेट के नाम का कर सकती ऐलानहरियाणा में संकल्प यात्रा को लेकर जबरदस्त उत्साह,पलवल और फरीदाबाद में उमड़े लाभार्थियों ने मनोहर लाल की सरकार की तारीफों के बांधे पुल !कौन है गाजा का ओसामा बिन लादेन के साथ ही ‘खान यूनिस का कसाई’, जिन्हें मारने के लिए कुत्तों के साथ आईडीएफ के कमांडो ने कर दी चढ़ाई

पटाखे लाने और फोड़ने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई, जान लें झज्जर के डिप्टी कमिश्नर ने क्या क्या कहा?

पटाखे

दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में इन दिनों वायु प्रदूषण में बढ़ोतरी हो रही है. विशेषकर एनसीआर में, कई महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं। इस संदर्भ में, हरियाणा के झज्जर जिले के डिप्टी कमिशनर कैप्टन शक्ति सिंह ने ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) के अंतर्गत कुछ प्रतिबंधों की घोषणा की है, खासकर उन क्षेत्रों में जहां उद्योग और वाहनों से होने वाले धूल-प्रदूषण का सामना किया जाता है। उन्होंने किसानों से अपील की है कि वे पराली की जलान न करें।

“शक्ति सिंह ने कहा कि आने वाले महीने त्योहार का महीना है और उन्होंने लोगों से आतिशबाजी से बचने की अपील की। उन्होंने बताया कि एनसीआर में केवल हरित पटाखों की अनुमति है और अगर कोई प्रतिबंधित पटाखे लाता है, तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपने बच्चों को समझाएं कि ज्यादा पटाखे न जलाएं और प्रदूषण को फैलने से बचें।”

एनसीआर राज्यों से गोपाल राय ने कहा था ये
अभी हाल ही में, दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने एक बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा कि ‘सेंटर फॉर साइंस एंड एनवॉयरमेंट’ (सीएसई) नामक स्वतंत्र पर्यावरण विचारक संगठन की एक रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में 31 प्रतिशत वायु प्रदूषण राष्ट्रीय राजधानी के स्रोतों से आता है, जबकि 69 प्रतिशत प्रदूषण एनसीआर (ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुडगाँव) राज्यों के स्रोतों से उत्पन्न होता है। उन्होंने इस पर बल दिया कि एनसीआर राज्यों में पूरे क्षेत्र में पटाखों और पराली की जलान पर पूर्ण प्रतिबंध लगाना चाहिए और केवल सीएनजी और इलेक्ट्रिक वाहनों के चलने की अनुमति देनी चाहिए।

गोपाल राय ने आगे और क्या कहा था?
दरअसल दी गई राय के अनुसार , एनसीआर के राज्यों में प्रदूषण को कम करने के लिए ईंट भट्टों को जिग-जैग तकनीक का उपयोग करना चाहिए। साथ ही उन्होंने आगे कहा कि एनसीआर की सभी आवासीय सोसाइटियों को हर समय बिजली उपलब्ध करानी चाहिए, ताकि डीजल जेनरेटरों पर निर्भरता कम हो।

यह भी पढ़े:-https://astitvanews.com/2023/10/25/by-paying-obeisance-to-242-urns-cm-manohar-lal-gave-the-message-that-india-will-become-the-fifth-economy-of-the-world/

Related posts

Leave a Comment

अपना शहर चुने

Top cities