बड़ी ख़बरें
हां ऐसे ही हैं सीएम भूपेश बघेल, बंजर जमीन पर तैयार कर दी कांग्रेस की सियासी जमीन, दूसरी बार ‘काका’ ले सकते हैं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री पद की शपथIND vs AUS : वर्ल्ड कप में मिली हार का रायपुर में ‘सूर्या एंड बिग्रेड’ ने कंगारूओं से लिया बदला, चौथे टी 20 मुकाबले में आस्ट्रेलिया को पटखनी देकर सीरीज पर किया कब्जाजानिए किस वजह से साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया के बनाए गए तीन कप्तान, इन्हें मिला मौका ‘बॉस’ ने इन दिग्गज क्रिकेटर्स को दिखाया टीम से बाहर का रास्ताExit Polls 2023 के बाद सामने आया इन चार कलमकारों का सर्वे, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में इस दल के हाथों में होगी सत्ता की चाबीRajasthan Exit Polls 2023 : एक्जिट पोल में राजस्थान की पिक्चर हो गई क्लियर, 3 दिसंबर के बाद इस दल की बनाने जा रही सरकारChhattisgarh Exit Poll 2023 : 20 साल के बाद पहली बार छत्तीसगढ़ में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर, अब 3 अंक पर टिकी नेताओं के साथ ही पब्लिक की नजरअब पंजाब में ये लोग भी उठा सकेंगे ‘आटा-दाल स्कीम’ का लाभ, जानें क्या हैं आगे की रणनीतिपंजाब में आर्थिक ही नहीं समाजिक आधार पर भी बनेंगे राशन कार्ड, आगे जानें क्या बोले खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्रीExit Poll 2023 में हो गया बड़ा उलटफेर, मध्य प्रदेश में जानिए कौन हुआ फेल और जनता ने किसे फुल अंक देकर कर दिया पासबड़े पैमाने पर लोगों को जोड़ रही भाजपा, रणनीति बनाने में जुटे कार्यकर्ता: डॉ. सीमांत गर्ग

अपने कार्यकाल से संतुष्ट नजर आए सीएम मनोहर लाल कहा ‘नौ साल में किए 27 साल के काम, लोग देंगे काम का इनाम’,

सीएम मनोहर लाल

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल सरकार ने नौ साल पूरे किए हैं, और उन्होंने कहा है कि इस अवधि में किसी भी फैसले को लेने में कोई कठिनाई नहीं आई है। उन्होंने यह भी कहा है कि उनके सेवा के अनुभव बहुत मददगार रहे हैं। लोगों ने इसके बारे में कहा है कि उनकी सरकार ने नौ साल में 27 साल के काम किए हैं, और वे उनके काम का सराहना करेंगे।

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल अपने सरकार के नौ साल के कार्यकाल से पूरी तरह संतुष्ट हैं। इन नौ सालों में उन्होंने किसी भी निर्णय को लेने में किसी प्रकार की कठिनाइयों का सामना नहीं किया है, क्योंकि एक भी ऐसा निर्णय नहीं था जिस पर उन्हें किसी प्रकार की परेशानी हो।

मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों ने उन्हें मिलकर और फोन करके यह बताया कि नौ साल में 27 साल का काम हो गया है। उन्होंने इसके साथ ही भ्रष्टाचार के खिलाफ काफी कदम उठाए हैं, लेकिन कुछ लोग इस बारे में भी शिकायत की हैं कि भ्रष्टाचार कम हो गया है, लेकिन निचले स्तर पर अधिकारियों ने काम के दर को बढ़ा दिया है। इससे यह फायदा हुआ कि रिश्वत लेने वाला अब पकड़ा जाने के डर से डरता है, और रिश्वत देने वाला भी अब जागरूक हो गया है।

इन 9 सालों में व्यवस्था बदलनें में रहे कामयाब
चंडीगढ़ में पत्रकारों के प्रश्नों का उत्तर देते समय मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि नौ का आंकड़ा शुभ है। यहां “नौ” का मतलब नवरात्र, नवरत्न, नया, और नवभोर होता है। उन नौ सालों में हमने व्यवस्था में परिवर्तन करने में सफलता प्राप्त की है। 2014 में, जब मैंने मुख्यमंत्री की कुर्सी संभाली, तो वहाँ कठिनाइयां थी। हमारे विपक्षी साथी रोज सरकार को गिराने का प्रयास करते थे। लेकिन हमने अपने 40 साल के अनुभव के साथ, सेवा के क्षेत्र में प्रदेश को विकास की दिशा में ले आने में सफलता पाई है। इसका परिणाम था कि 2019 में हमारी सीटों में कुछ कमी हो सकी, लेकिन हमारे वोट तीन प्रतिशत बढ़ गए।

10वें साल में कोई नई घोषणाएं नहीं, पहले पेंडिंग काम निपटाएंगे
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि हम अपने सरकार के 10वें साल में ऐसी कोई नई घोषणा नहीं करेंगे, जो पूरी नहीं की जा सके। लंबित घोषणाओं और परियोजनाओं को पूरा करने पर सरकार काम करेगी।हमने अपनी पार्टी के विधायकों से कहा है कि वे राज्य के सभी 6500 गांवों में जाएं और लोगों के काम करें। उन्होंने पंजाब और दिल्ली सरकार के आरोपों को काटते हुए कहा कि हरियाणा में पराली जलाने की घटनाएं कम हुई हैं। उन्होंने हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से मिलने वाली अनुबंधित नौकरियों के भविष्य में नियमित होने की संभावना पर कहा कि दोनों बातें अलग-अलग हैं।

सीएम मनोहर ने कहा मैं गीता में लिखे सत्य वचनों पर चलता हूं
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कई सवालों के जवाब देते हुए कहा कि वह गीता में विश्वास रखते हैं और उनका कार्य है काम करना। उन्होंने कहा कि अगर काम से सफलता मिलती है, तो वह ठीक है, लेकिन अगर किसी काम में असफलता होती है, तो उन्होंने उसे सुधारने के दिशा में काम करने का आलंब लिया। वह काम करना ही उनका मार्ग है। गृह मंत्री अनिल विज द्वारा 372 जांच अधिकारियों को निलंबित करने के आदेश के संदर्भ में मनोहर लाल ने कहा कि विभाग अपना काम कर रहा है।

यह भी पढ़े:-https://astitvanews.com/2023/10/26/great-success-of-aam-aadmi-party-in-punjab-significant-decline-in-incidents-of-stubble-burning/

Related posts

Leave a Comment

अपना शहर चुने

Top cities