बड़ी ख़बरें
अमित शाह के वादे पर पीएम नरेंद्र मोदी ने मुहर लगाते हुए विष्णु देव साय को बनाया छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री, मध्य प्रदेश में इस नेता को तो राजस्थान में सियासत के ‘चाणक्य’ को मिल सकती सत्ता की चाबीसालों से लटकी पड़ी पेंशन पाकर लाभार्थियों के चेहरे खिले ,कुरुक्षेत्र पहुंची संकल्प यात्रा में पूर्व मंत्री कृष्ण वेदी ने लाभार्थियों को दिलाये उज्ज्वला गैस कनेक्शन !मोदी की गारंटी से होगा अंत्योदय का स्वप्न साकार : कृष्णपाल गुर्जर केंद्रीय मंत्रीविकसित भारत संकल्प यात्रा 2047 तक भारत को विकसित करने के संकल्प का प्रतीक :अनिल विज‘गजब’ इत्र कारोबारी के बाद अब इस कांग्रेस सांसद की तिजोरी से निकली मनी को गिनते-गिनते थक गई मशीन, पीएम नरेंद्र मोदी ने ब्लैकबनी की साझा की तस्वीरछत्तीसगढ़ में ‘काका’ की कद-काठी के नेता की खोज करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी के ये तीन रणनीतिकार, अगले कुछ घंटे के अंदर सूबे की जनता को मिलने वाली है बीजेपी की सरकारपीएम नरेंद्र मोदी से बन गई बात जेपी नड्डा ने इन तीन नेताओं को सौंपी राजस्थान की बागडोर, अगले 48 घंटे के अंदर बीजेपी इस नेता को बना सकती है सूबे का मुख्यमंत्रीपीएम मोदी से बन गई बात जेपी नड्डा ने इन तीन नेताओं को सौंपी मध्य प्रदेश की कमान, बीजेपी अगले 48 घंटे के अंदर सीएम कैंडीडेट के नाम का कर सकती ऐलानहरियाणा में संकल्प यात्रा को लेकर जबरदस्त उत्साह,पलवल और फरीदाबाद में उमड़े लाभार्थियों ने मनोहर लाल की सरकार की तारीफों के बांधे पुल !कौन है गाजा का ओसामा बिन लादेन के साथ ही ‘खान यूनिस का कसाई’, जिन्हें मारने के लिए कुत्तों के साथ आईडीएफ के कमांडो ने कर दी चढ़ाई

केजरीवाल की तर्ज पर बोले सीएम मान, ‘घबरा रहा विपक्ष…पहली दफा किसी सरकार ने बहस की दी चुनौती’

उधम सिंह

पंजाब के सीएम मान ने आम आदमी पार्टी के मुल्‍लांपुर दाखा और लुधियाना में पार्टी अध्‍यक्ष के रूप में सभी ब्‍लॉक अध्‍यक्षों के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लिया है। अध्‍यक्षों के शपथ ग्रहण समारोह में सभी पदाधिकारियों ने पंजाब की भलाई के लिए मिलकर काम करने की शपथ ली है। साथ ही केजरीवाल की तर्ज पर चलते हुए उन्‍होंने चुनौती की बात भी की।

पंजाब के सीएम मान ने आम आदमी पार्टी के मुल्‍लांपुर दाखा और लुधियाना में पार्टी अध्‍यक्ष के तौर पर सभी ब्‍लॉक अध्‍यक्षों के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लिया है। इस समारोह में सीएम मान ने दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री केजरीवाल के बारे में कहा कि उन्‍होंने टीवी पर आकर जनता से कहा था कि पहले उनके पौने पांच साल के काम को देखें, उसके बाद ही वोट देने का निर्णय लें।हमने भी विपक्षी दलों को खुली चुनौती दी है, ऐसा ही हुआ है। इस राजनीतिक इतिहास में पहली बार हो रहा है कि कोई सरकार विपक्ष को खुद बहस के लिए आमंत्रित कर रही है, जबकि विपक्षी दल बहस में शामिल होने से कतरा रहे हैं।

पंजाब की भलाई के लिए सब  मिलकर करेंगे काम

“प्रेसिडेंट्स ऑथ टेकिंग सरेमोनी में सभी पदाधिकारी ने पंजाब के उन्नति के लिए मिलकर काम करने के लिए शपथ ली। मुख्यमंत्री मान ने नए जिम्मेदारों के लिए शुभकामनाएं दी और उनसे आग्रह किया कि हम साथ मिलकर  पंजाब के लिए काम करें  और रंगला पंजाब बनाने में योगदान दें।

सीएम मान ने कहा -धूप में थे तो सभी धूप में थे, छांव आएगी तो सभी पर आएगी

सीएम भगवंत मान ने पंजाब भर के नवनियुक्त जिला और ब्लाक प्रधानों से कहा कि वे जब धूप के समय में थे, तब सभी वहीं मौजूद थे, लेकिन अब छांव आ रही है, तो सभी को वहां होना चाहिए। सरकार बनने के बाद, आम लोगों को पद दिए जा रहे हैं, और यह प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी।मुख्यमंत्री ने मुल्लांपुर दाखा में नए ब्लाक और जिला प्रधानों के शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि कई वॉलंटियर्स अच्छे चेयरमैन साबित हुए हैं और वे बड़ी सोच और विचार के साथ एडजस्टमेंट करते हैं। वे ने एक सब्जी की रेहड़ी वाले को मार्केट कमेटी के चेयरमैन बनाया है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे राजनीति में शामिल हों और विशेष रूप से आप कार्यकर्ता बनकर जनता की सेवा करें।

आम आदमी पार्टी की कामयाबी पर विपक्षी दल तड़प रहे

सीएम मान ने कहा कि गैर-राजनीतिक दल के लोगों को पार्टी में शामिल होना चाहिए। अरविंद केजरीवाल ने अपनी अफसरी छोड़कर राजनीति में कदम रखा। शुरुआत में, वहां सैल्यूट बजाई जाती थी, लेकिन आजकल लोग उन्हें गालियां देते हैं। यह उनकी मेहनत की मान्यता है। उन्हें लगता था कि यह कभी नहीं होगा, लेकिन अब वे राजनीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं और डेढ़ साल से राजनीति में सफलता प्राप्त कर रहे हैं। उनकी सफलता के चलते, विपक्षी दल चिढ़ रहे हैं।डेढ़ साल हो गए, लेकिन शांति अभी भी नहीं मिली है। एक समारोह में, दिल्ली से उच्च नेताओं के अलावा कैबिनेट के मंत्रियों की उपस्थिति दर्ज की गई। राज्यसभा सदस्य डॉ. संदीप पाठक, पंजाब मामलों के इंचार्ज जरनैल सिंह, वित्त मंत्री हरपाल चीमा, परिवहन मंत्री लालजीत भुल्लर, बिजली मंत्री हरभजन सिंह, राजस्व मंत्री जिम्पा, मुद्रण और कागज मंत्री अमन अरोड़ा, डॉ. बलजीत कौर, और हरजोत बैंस भी मौजूद थे।

यह भी पढ़े:-https://astitvanews.com/2023/10/27/governor-banwarilal-wrote-a-complaint-letter-to-cm-bhagwant-mann-and-said-that-action-should-be-taken-against-this-mla-soon/

Related posts

Leave a Comment

अपना शहर चुने

Top cities